गायत्री मंत्र द्वारा मन पवित्र
(Gayatri Mantra Dwara Mann Pavitr)
गायत्री मन्त्र के बारे में हमारे वेदों और पुराणों में लिखा है, यह शुद्धीकरण का सबसे उत्तम उपाय है। गायत्री मन्त्र की साधना कभी निषफल नही होती। यह एक ब्रह्मास्त्र है, यह निश्चित रूप से सफल होता है। गायत्री मन्त्र की उत्पत्ति ऋषि विश्वमित्र जी द्वारा हुई है, मनुष्य के जीवन में जितनी भी बाधायें उत्पन्न होती है, इन सब बाधाओं को दूर करने के लिए एक मात्र उपाय गायत्री मन्त्र है।
गायत्री माता को वेदमाता व संस्कृति की जननी भी कहा जाता है, और सभी वेदों की उत्पत्ति इन्हीं से हुई है। बह्माण्ड इन पाँच तत्वों वायु, जल, पृथ्वी, प्रकाश और आकाश से बना है। गायत्री माता को पंचमुखी माना गाया है, बह्माण्ड में जितने भी प्राणी है उनका शरीर इन्हीं पाँच तत्वों से मिलकर बना है, और प्रत्येक प्राणी के अन्दर गायत्री माता प्राण शक्ति के रूप में विद्यमान है। धर्म शास्त्रों अनुसार ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, दशमी को माँ गायत्री की उत्पत्ति हुई है इसी दिन को हम सभी गायत्री जयन्ती के रूप में मनाते है।
• गायत्री मन्त्र का मनुष्य के जीवन में कई प्रकार से शुद्धीकरण होता है।
• गायत्री मन्त्र से विभिन्न प्रकार की उलझनों का समाधान होता है।
• गायत्री मन्त्र का प्रयोग सदैव रुदाक्ष की माला के साथ करें।
• गायत्री पूजा से निश्चित मंगल ही मंगल।
• गायत्री पूजा से निश्चित मंगल ही मंगल।
• गायत्री मंत्र द्वारा भगवान शिव का जाप करने से कई लाभ होते हैं।
गायत्री मन्त्र आरम्भ करने से पहले कुछ जरूरी जानकरी
कैसे करें आरम्भ
गायत्री मन्त्र का जप तीनों समय काल में होता है परन्तु प्रातः काल का समय सबसे उचित माना जाता है। गायत्री मन्त्र आरम्भ करने से पहले स्नान के साथ-साथ शुद्ध वातावरण का होना अति आवश्यक है। सूती वस्त्र धारण करके गायत्री मन्त्र का जप उचित माना जाता है।
भगवान शिव को सबसे अधिक प्रसन्न करने वाली शक्ति, गायत्री ही महाकाली है-Bhagwan Shiv ko sabase adhik prasan karane wali Shakti, Gayatri hi Nahakali hai : भगवान शिव का साक्षात रूप ही महाकाल है सृष्टि विनाश के साथ साथ भगवान शिव को सभी देवताओं में सबसे अधिक दयालु माना जाता है इसलिए जिसने भी भगवान शिव की अराधना में गायत्री मन्त्रों का उपयोग किया निश्चित रूप से फल की प्राप्ति हुई।
काल सर्प, पितृदोष, राहू-केतू के आगमन तथा शनि की क्रूर दृष्टि को दूर करता है- Kaalsarp, pitradosh, rahu-ketu ke agaman tatha shani ki kroor drshti ko door karata hai: कुछ दिनों तक शिव मन्दिर में गायत्री मन्त्र का निरन्तर जप करने से जन्म कुण्डली में काल सर्प,पितृदोष, राहू-केतू के आगमन तथा शनि की क्रूर दृष्टि को दूर हो किया जाता है।
गायत्री मन्त्र से सूर्य जैसा तेजस्व- Gayatri mantra se soorya jaisa tejasv : गायत्री मन्त्र को सूर्य देव की पूजा के लिए सबसे उत्तम उपाय माना गया है, इसी मन्त्र के द्वारा मन पवित्र, वचन में मधुरता, कर्म में सत्यता और मनुष्य किसी भी रोग व भय से मुक्त होने के साथ-साथ धन सम्पति से परिपूर्ण हेाता है।
अत्याधिक नुकसान देने वाले ग्रहों का प्रकोप दूर हो जाता है- Atyadhik nukasan dene vale grahon ka prakop door ho jata hai : यदि इन तीनों वृक्षों (शमी, पीपल, बरगद) की लकड़ी द्वारा हवन तैयार करके उसमें गायत्री मन्त्र के अनुसार 108 बार आहूति देने से सुख-समृद्धि का हर प्रकार से आगमन होता है। बुरा करने वाला ग्रह भी अच्छा करने लगता है।
शनिवार को पीपल वृक्ष की छाया में गायत्री मन्त्र का जप करने से गृह क्लेश दूर होता है-Shanivar ko peepal vriksh ki chhaya mein gayatri mantra ka jaap karne se grah kalesh door hota hai : पीपल वृक्ष के नीचे निरन्तर गायत्री मन्त्र का जप करने से घर या व्यवसाय में किसी भी प्रकार की रूकावटें दूर हो जाती है।
प्राण संकट में संजीवनी का कार्य करती है-Praan sankat mein sanjeevani ka karya karti hai: गायत्री मन्त्र प्राण संकट की दशा के लिए एक मात्र उपाय है। कमर या गले तक पानी में रहकर 108 बार गायत्री मन्त्र का जप करनेसे प्राण संकट की दशा अपना रास्ता बदल लेती है। सब कुछ अच्छा होने लगता है, प्राण संकट की दशा के लिए महत्वपूर्ण है।
स्वास्थ्य संबंधी बिमारियों को दूर करने के लिए अति उत्तम है
Swasthya sambandhi bimariyon ko door karne ke lie ati uttam hai
कैसा भी ज्वर का प्रकोप दूर हो जाता है- Kaisa bhi jwer ka prakop door ho jata hai : यदि आम के पत्तों को गाय के दूध में डूबोकर हवन किया जाए। किसी भी प्रकार का ज्वर नही रह जाता।
मधुमेह रोग में अत्यधिक लाभ होता है- Madhumeh rog mein atyadhik labh hota hai मधुमेह रोग का प्रभाव कम होने लगता अगर ईख रस और मधु का मिश्रण करके हवन किया जाए।
बवासीर रोग में अत्यधिक लाभ होता है- Bavaseer rog mein atyadhik labh hota hai : गाय दूध-दही, और घी द्वारा हवन करने से बवारीर जैसी बीमारी का प्रभाव कम होने लगता है।
हृदय संबंधी बिमारियों को दूर करता है- Hirdaya sambandhi bimariyon ko door karta hai : गायत्री मंत्र के उच्चारण से शरीर में रक्त का संचारण बहुत अच्छे से होता है जिसके कारण हदय संबंधी विभिन्न प्रकार की बिमारियां दूर हो जाती है।
सांस संबंधी बिमारियों को दूर करता है- Saans sambandhi bimariyon ko door karta hai : गायत्री मंत्र के उच्चारण से शरीर में रक्त का संचारण के साथ-साथ आक्सीजन पर्याप्त रूप में फेफड़ों तक पहुंचता है और श्वसन तत्र को मजबूत करता है।
मष्तिक शांति के लिए अत्यन्त आवश्यक है- Mashtik shanti ke lie atyant avashyak hai: तनाव किसी भी कारण हो, यह समाज मे बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण आवश्यक घटनायें हो रही है गायत्री मंत्र का उच्चारण तथा जप इस समस्या का उचित समाधान है।
Holy mind by Gayatri Mantra
About the Gayatri Mantra is written in our Vedas and Puranas it is the best solution for purification. Gayatri Mantra Sadhana is never vanity. It is a Brahmastra & it definitely succeeds. Gayatri Mantra is origin by Rishi Vishv Mitra Ji, Whatever obstacles arise in the life of man the only measure to overcome all these obstacles is Gayatri Mantra.
Gayatri Mata is also called the Vedamata and mother of culture, all the Vedas have originated from her. The universe made up of five elements, air, water, earth, light and sky. Gayatri Mata is considered to be Panchamukhi, The humman body in the universe is made up of these five elements and inside every creature, Gayatri Mata exists as dynamic. According to scriptures Gayatri Mata was born to shukul paksh & dashami. On this day we all celebrate Gayatri Jayanti.
Om bhurbhuvah swah tatsaviturvarenyam bhargo devasya dhimahi
dhiyo yo nah prachodayat
• Gayatri Mantra resolves different types of complication.
• Always use the Gayatri Mantra with Rudraksh's mala.
• Gayatri Pooja definitely auspicious.
• By Gayatri Mantra to Chanting of Lord Shiva does various benefits.
Before starting Gayatri Mantra, some important information
How to start
Gayatri Mantra do three times, but the time of morning is considered to be the most appropriate time. Before starting the Gayatri Mantra, it is necessary to have a clean environment along with a bath. The chanting of Gayatri Mantra is considered appropriate by wearing cotton garments.Gayatri is Mahakali, the power that gives Lord Shiva the most pleasure : The Lord Shiva is Mahakaal, along with creation, Lord Shiva is considered as the most kind of God in all the gods, Therefore, whoever used Gayatri Mantra in the worship of Lord Shiva, surely sequel was attained.
Kaalsarp, Pitrodhash, the arrival of Rahu-Ketu and removing the brutal sight of Saturn : For a few days, chanting Gayatri Mantra continuously in Shiv temple, the arrival of Rahu-Ketu and removing the brutal sight of Saturn in horoscope.
Sun like Tejas from Gayatri Mantra : Gayatri Mantra is considered the best remedy for worshiping the sun god, through this mantra the mind is pure, sweetness in the word, truth in karma and the man is free from any disease and fear, money is full of wealth.
Symbol of happiness and prosperity for human life : Importance of Gayatri Pooja is equal to 24 Gods- Goddesses & given by its consequence, therefore this worship will surely bring about happiness and peace and prosperity in the life of humans.
Outbreaks of highly destructive planets are overcome : If make havan by these trees (shami, peepal, banyan), 108 times the aahuti of Gayatri Mantra brings happiness and prosperity. The bad planet also do good.
In life crisis it do work as Sanjivani : Gayatri Mantra is the only remedy for the state of pran crisis. By keeping the water in the waist or throat, chanting Gayatri Mantra aahuti for 108 times, this condition life crisis away from our path. Everything starts to be good. The most important for crisis.
Home Tribulation ends : By chanting Gayatri Mantra continuously under the ficus tree on Saturday, any obstacles in the home or business are removed.
It is best, to remove health related diseases Removes any fever : If the leaves of mango are immersed in the cow's milk & then do havan. There is no fever of any kind.
Most important for Diabetes : The effect of diabetes become reduce, if it is mixed with cane juice and honey & then do Havan.
Most important for Piles : The effect of diabetes become reduce, if it is mixed with Cow's milk-curd and ghee & then do Havan. Sure Piles effect decreases.
It is best, to remove heart related diseases : With the accent of Gayatri Mantra, transfusion of blood in the body is very good, due to which different types of heart related diseases are removed.
It is best, to remove breath related diseases : Along with the transmutation of blood in the body by accentuation of Gayatri Mantra, oxygen reaches the lungs in adequate form and strengthens the respiratory system.
Most important for peace of mind : Stress is for any reason, it's growing very fast in society due to which the necessary incidents are happening, Gayatri mantra chanting is a proper solution to this problem.