मसूड़ों में दर्द और खून की परेशानी दूर
(Gums pain and blood problems go away in hindi)
- स्वस्थ मसूड़े अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है। (Healthy gums are a sign of good health) दांतों की लापरवाही करने के कारण मसूड़ों में दर्द और खून आना एक आम समस्या बन गई है। (Pain and bleeding in the gums due to carelessness has become a common problem) जब दाँतों पर प्लाक पीला सा मैल जम जाता है तो दांत और मसूड़े के बीच जगह बन जाती है और यहाँ संक्रमण के कारण मसूड़े में सूजन पैदा हो जाती है। मसूड़ों से खून आना एक मेडिकल कंडिशन है पर कई बार किसी सख्त चीज को खाने या फिर ब्रश करने के दौरान चोट लग जाने से भी मसूड़ों से खून आने लगता है। ऐसा आमतौर पर मुंह की खराब स्वच्छता के कारण होता है। मसूड़ों से खून बहना साधारण लगता है लेकिन इसका मतलब मसूड़ों से नियमित रूप से खून बहना है। यह आमतौर पर प्लेटलेट विकार या ल्यूकेमिया जैसे कुछ गंभीर बीमारियों के कारण हो सकता है। ठीक से देखभाल नहीं की तो यह गिंगीवाइटिस यानी मसूड़ाशोथ या मसूड़ों में सूजन का रूप ले सकता है। मसूड़ों में खून रोकने के लिये घरेलू उपचारों में खट्टे फल, दूध, कच्ची सब्जियों, बेकिंग सोडा, लौंग, लौंग का तेल, ऋषि, पुदीना तेल, कैलेंडुला पत्ती चाय, कैमोमाइल चाय, नमकीन, मसूड़ों में मालिश, धूम्रपान छोड़ना और वसायुक्त भोजन आदि शामिल हैं।
- जमा चर्बी से जल्द ही छुटकारा
- तीन तरह से होता है डेंगू का बुखार
- यूरिक एसिड पर नियंत्रण घरेलू उपाय द्वारा
- सिर दर्द की वजह क्या है? इसके लिए घरेलू उपचार
- सुबह खाली पेट नींबू के साथ गुड़ के फायदे
- हार्ट ब्लॉकेज कभी नही हो सकता
- नसों में कमजोरी क्यों आती है?
- क्यों होते हैं पेट में कीड़े?
- कान दर्द कभी नहीं
- फंगल इंफेक्शन की परेशानी, अब नहीं रहेगी
- खुजली को कैसे दूर रखें
- सरलता से बुखार का उपचार
- फेफड़ों के कैंसर से बचने के उपाय
- मस्सा छुवा-छूत से होने वाला वायरस है
- मांसपेशियों में दर्द
- थायराइड की पहचान और उपाय
- कोलेस्ट्रॉल कैसे प्रभावित होता है?
- कैसे रखें स्वस्थ हृदय
- एसिडिटी आसानी से दूर होती है
- आम समस्या बन गई-यूरिक एसिड
- खट्टे फल मसूड़ों में दर्द और खून की परेशानी दूर करता है (Citrus fruit) : मसूड़ों में खून बहने के बड़े कारणों में से एक है विटामिन सी की कमी। खट्टे फल जैसे नारंगी, नींबू, आदि और सब्जियां विशेष कर ब्रॉकली और बंद गोभी आपको पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी देकर मसूड़ों में रक्तस्राव रोक सकते हैं।
- सेंधा नमक मसूड़ों में दर्द और खून की परेशानी दूर करता है (Rock salt) : सेंधा नमक बारीक पीस कर कपडे से छान लें। इसमें से तीन चुटकी नमक हथेली में लेकर इसमें सरसों का तेल मिलाकर पतला लेप बना लें। अंगुली की मदद से इसकी बहुत हलके से मसूड़ों पर मालिश करें। फिर हलके गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें। कुछ दिन नियमित इस प्रकार रोजाना दिन में दो बार मालिश करने से मसूड़ों की सूजन, मसूड़ों में टीस चलना बंद होता है तथा फूले मसूड़ों से खून गिरना बंद होता है।
- लौंग मसूड़ों में दर्द और खून की परेशानी दूर करता है (Cloves) : लौंग को या तो आप मुंह में रख सकते हैा या धीरे-धीरे चबा सकते हैं या लौंग के तेल से मसूड़ों पर मालिश कर सकते हैं।
- नमक का पानी मसूड़ों में दर्द और खून की परेशानी दूर करता है (Salt water) : नमक का पानी ब्रश करने के बाद हलके गर्म पानी में नमक डालकर कुल्ला करने से आराम मिलता है। मसूड़ों में खून रोकने के लिए उपयोगी होता है।
- क्रैनबेरी मसूड़ों में दर्द और खून की परेशानी दूर करता है (Cranberry) : कैनबेरी के जूस में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मसूड़ों से बेक्टीरिया को दूर कर देता है।
- सरसों के तेल में हल्दी मसूड़ों में दर्द और खून की परेशानी दूर करता है (Turmeric in Mustard Oil) : आधा चम्मच सरसों के तेल में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं। इसमें एक चुटकी नमक मिलाकर मसूड़ों की उंगलियों से हल्की मालिश करें। रोज दिन में दो बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करें। हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है जो कि सूजन और बैक्टीरिया को खत्म करता है।
- नारियल तेल मसूड़ों में दर्द और खून की परेशानी दूर करता है (Coconut Oil) : एक चम्मच नारियल तेल लें और उंगलियों की मदद से इस तेल को मसूड़ों पर लगाएं और मालिश करें। ऐसा 10 से 15 मिनट तक करना है। नारियल के तेल में सूजन-रोधी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो कि दांतों को साफ रखने के साथ-साथ मसूड़ों से खून आने और सूजन की समस्या से दूर रखते हैं।
- कैल्शियम मसूड़ों में दर्द और खून की परेशानी दूर करता है (Calcium) : दूध में मौजूद कैल्शियम एक ऐसा तत्व है जिसकी दांतों और मसूड़ों को खास आवश्यकता होती है। इनसे जुड़ी ज्यादातर समस्याओं के पीछे कैल्शियम की कमी होती है। ऐसे में दूध का सेवन करने से कैल्शियम की पूर्ति होने से यह दिक्कत दूर हो सकती है।
- अश्वगंधा मसूड़ों में दर्द और खून की परेशानी दूर करता है (Ashwagandha) : अश्वगंधा इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ मसूड़ों की समस्या से भी निजात दिलाता है। अश्वगंधा में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो मसूड़ों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इसके साथ ही मसूड़ों में आई सूजन और खून को बंद करता है। मसूड़ों से खून आने की समस्या से निजात पाने के लिए अश्वगंधा से पेस्ट बनाना जरूरी है। इसलिए एक बाउल में 1 चम्मच अश्वगंधा पाउडर, आधा चम्मच नमक और आधा चम्मच बेकिंग सोड़ा डालकर मिलाएं। इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रात को सोने से पहले इसे मसूड़ों में लगा लें और दूसरे दिन सुबह उठकर साफ कर लें। इसे आप चाहे तो टूथपेस्ट की तरह भी यूज कर सकते हैं।
- सब्जियां (Vegetables) : कच्ची सब्जियों को चबाने दांत साफ होते हैं और मसूड़ों में रक्त परिसंचरण को प्रेरित करता है इसलिए प्रतिदिन कच्ची सब्जियां खाने की आदत डाल लेनी चाहिए।
No comments
Post a comment