नींबू लंबे समय तक खराब नहीं होंगे
(Lemon won't spoil for long time)
नींबू में मौजूद विटामिन सी हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के साथ-साथ वेट लॉस में भी मदद करता है। इसलिए नींबू ज्यादातर डाइट का हिस्सा है। नींबू कुछ ही दिनों में खराब और सूखने लगते हैं। यहां तक कि उसका छिलका भी काला पड़ने लगता है। लेकिन अब ऐसा नही होगा, जब आपको इनकी जरूरत हो इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
1) एक किलो नींबू धोकर सुखा लीजिए। एक कांच के बड़े बर्तन में एक चम्मच नमक और एक चम्मच चीनी डालिए। फिर नींबुओं को निचोड़कर इस बर्तन में डालते रहें। जब सब नींबुओं का रस निकल जाए तो एक कांच की बोतल में इसे एकत्र कीजिए और दो से तीन दिन के लिए धूप में रख दीजिए। तीन दिन बाद इस बोतल को फ्रिज में रख दीजिए। चीनी और नमक के साथ मिलने पर नींबू का रस पक जाता है और ये साल भर तक खराब नहीं होता है। इस रस को आप जब चाहें नींबू की शिकंजी या शर्बत में डालकर पी सकते हैं।
2) नींबू को सुखाकर हाथों में सरसों का तेल लगा लीजिए और नींबुओं को हाथों की मदद से अच्छी तरह तेल लगा लीजिए। चाहें तो रिफाइंड ऑयल या घी भी इस्तेमाल कर सकते है। अच्छी तरह तेल लगाने के बाद एक एयरटाइट कंटेनर में इन्हें बंद करके फ्रिज में रख दीजिए। ऐसा करने से नींबू कई महीनों तक ताजे बने रहेंगे।
3) अखबार के छोटे छोटे टुकड़े कर लीजिए और एक एयरटाइट कंटेनर को इन टुकड़ों से भर लीजिए। अब नींबुओं को धोकर सुखाकर इन टुकड़ों के बीच रखिए और कंटेनर को बंद करके फ्रिज में रख दीजिए। इससे नींबू का छिलका ना तो गलेगा और ना ही काला पड़ेगा। महीनों तक इन नींबुओं को इस्तेमाल कर सकते हैं।
4) नींबुओं को धोकर सुखा लें। अब एक बर्तन में इन्हें काट काट कर इनका रस एकत्र कर लीजिए। जब सब नींबुओं का रस निकल जाए तो छन्नी में छान कर बीज अलग कर लीजिए और एक आइस ट्रे में बर्फ की तरह जमा लीजिए। जब नींबु के रस की बर्फ जम जाए तो जिप लॉक वाली पैकेट में भरकर फ्रिजर में ही रख सकती है, ये चार महीने तक खराब नहीं होंगे।
5) एक बड़े मुंह वाली बोतल में 13 से 14 नींबुओं को धोकर डालिए और ऊपर तक पानी भर लीजिए। इतना पानी भरना है कि सारे नींबू डूब जाएं। अब इसमें चार बड़े चम्मच सिरका मिलाइए और अच्छे से घोलिए। जब अच्छी तरह घुल जाए तो इस बोतल का ढक्कन बंद करके फ्रिज में रख दीजिए। आपके नींबू महीनों तक खराब नहीं होंगे।
6) नींबू का रस निचोड़ कर छन्नी में छानकर प्लास्टिक या कांच की बोतल में भरकर फ्रिज में रख सकती है। इससे आपको बार बार नींबू काटकर निचोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ये रस तीन महीने तक सुरक्षित रहता है।
आओ एक कप प्याज की चाय
हल्दी, अदरक और दालचीनी युक्त चाय से फायदे
अदरक के औषधीय गुणों से कई फायदे
सर्दियों में अब नहीं कोई दिक्कत
गेहूं के ज्वार का जूस खाली पेट प्रतिदिन
नारियल तेल पिए एक चम्मच खाली पेट
नारियल पानी, काम अमृत जैसा
जमा चर्बी से जल्द ही छुटकारा
प्याज करें सर्दी-जुकाम दूर
दही के साथ भुने जीरे के अनेक फायदे
एक सेब हर सुबह और फिर देखें फायदे
नाशपाती खाने से कई फायदे
अमरूद करे कई बीमारियों का काम तमाम
आम खाने से लाजवाब फायदे
केसर का उपयोग और फायदे
मूली के फायदे और नुकसान
लहसुन का उपयोग और इसके फायदे और नुकसान
खजूर से बीमारियाँ भागे दूर
बेलपत्र का औषधीय महत्व
पवित्रता की शक्ति तुलसी
जीवन में पीपल की उपयोगिता
लाभदायक गुणों से भरपूर निर्गुंडी
भृंगराज अति-उपयोगी
पारिजात का पौराणिक महत्व
पत्थरचट्टा पथरी निकालने में मददगार
करौंदा- Karonda
कटहल के सेवन से फायदा कम नुकसान ज्यादा न हो जाए
इस समस्या से खून में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है
कीवी के औषधीय गुण
तेज पत्ता (डालचीनी)
एक साथ ये चीजें नहीं खानी चाहिए
स्वस्थ-स्वास्थ्य के लिए कचनार
सहजन से बनाएं मजबूत मसल्स और हड्डियां
सत्तू का शरबत गर्मियों में जरूर पिएं
खाली पेट खाएं शहद में भिगोया लहसुन
अंजीर के अनगिनत फायदे
गुनगुने दूध में मिश्री मिलाकर पीने से फायदे
पान के पत्ते का औषधीय फायदे
कोरोना काल में करेला बहुत फायदेमंद
अनदेखी नहीं, औषधीय गुणों से भरपूर
अब घर से बाहर होगा नकली घी
शुगर पीड़ितों के अच्छे दिन अवश्य आते हैं
No comments
Post a Comment