चेहरे की साफ-सफाई पर तो ध्यान देते हैं, मगर गर्दन की सफाई की तरफ ध्यान नहीं जाता है। यही कारण है कि लंबे समय में गर्दन पर मैल जमा हो जाता है, जो आसानी से नहीं निकलता है। कितने भी अच्छे कपड़े पहनें मगर मैली गर्दन आपकी खूबसूरती बिगाड़ देती है। इसी तरह कोहनियों और घुटनों में भी मैल जमा होती है, जिसके कारण इन अंगों की त्वचा आपके शरीर के अन्य अंगों की अपेक्षा गहरे रंग की नजर आती है।
गर्दन के कालेपन का आसान और बेहद फायदेमंद घरेलू नुस्खा (Easy and very beneficial home remedy for dark neck)
शरीर में किसी भी हिस्से में जमा मैल या कालापन निकालना चाहते हैं, तो इसके लिए मंहगी क्रीम्स नहीं, बस चीनी चाहिए। एक ऐसा आसान और बेहद फायदेमंद घरेलू नुस्खा, जिससे आप अपने गर्दन, घुटनों, कोहनियों में जमी मैल को आसानी से छुड़ा सकते हैं। हर किचन में पाई जाने वाली चीनी की मिठास काफी अद्भुत है। ये सिर्फ चाय या मीठे व्यंजनों में मिठास नहीं लाती बल्कि स्वास्थ्य से जुड़े भी कई फायदे करती है। जिन लोगों को मैली गर्दन की समस्या है उनके लिए चीनी किसी वरदान से कम नहीं है। चीनी के कुछ खास तरह के प्रयोग से आप काली गर्दन से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।
मैली गर्दन से निजात के लिए चीनी स्क्रब का काम करती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए लगभग डेढ़ चम्मच चीनी को हाथ में लें। पहले गर्दन को पानी से गीला कर लें। उसके बाद चीनी को गर्दन पर रखकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। चीनी का गर्दन पर ये स्क्रब आपको करीब 15 मिनट तक करना है। अब गर्दन को साफ पानी से धो लें। काली गर्दन काफी हद तक साफ हो जाती है लेकिन यह प्रयोग नियमित करना है। इसके अलावा चीनी का एक और उपाय भी है। थोड़ी से चीनी को पानी में उबाल लें। अब इसे ठण्डा करने के बाद गर्दन पर इससे हल्की-हल्की मसाज करें। कालापन दूर होने के साथ ही गर्दन में चमक भी आएगी।
नींबू का रिमूवल पैक गर्दन के कालापन को दूर करता है (Lemon removal pack removes dark neck): सूरज की धूप हमारी गर्दन और उसके चारों और की त्वचा को डार्क कर देती है। नींबू में पाए जाने वाले साइट्रिक एसिड में काफी सारे गुण होते हैं। गर्दन का कालापन दूर करने के लिए दो तरह से नींबू का उपयोग कर सकते हैं। बस एक चम्मच ताजे निचोड़े हुए नींबू के रस और गुलाब के पानी दोनों को मिलाकर रात में सोने से पहले अपनी गर्दन पर लगाये। इस मिश्रण को रात भर लगे रहने दे और सुबह पानी से धोलें। एक बोतल में नींबू के रस और गुलाब के पानी के मिश्रण को स्टोर भी कर सकते हैं। बराबर मात्रा में दोनों सामग्री मिलाएं और फिर स्टोर कर ले। प्रतिदिन काली गर्दन को साफ करने से एक महीने के अन्दर गर्दन का कालापन दूर कर सकता हैं।
खीरा का रस और एलोवेरा जेल का मिश्रण गर्दन के कालापन को दूर कर सकता है (Mixture of cucumber juice and aloe vera gel can remove dark neck): खीरा के रस में एलो वेरा जेल को बराबर मात्रा में मिला लीजिए और उसमे कुछ बूंदे विटामिन ई ऑइल की डाल लीजिये। नहाने के बाद इससे अपनी गर्दन को मॉइस्चराइज करें। इससे गर्दन की टैनिंग पूरी तरह हट जाती है और यह उपाय प्रतिदिन करने से त्वचा के टोन को हल्का कर देता है। यह त्वचा को नम खुली और चमकदार रखता है।
हल्दी-बेसन पैक कालेपन से छुटकारा दिलाएगा (Turmeric-besan pack will get rid of blackness): हल्दी और बेसन गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए अच्छा स्क्रब है। हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा समस्याओं को दूर करते हैं। हल्दी और बेसन का पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और गर्दन के कालेपन को हटाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी, 1 चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दूध डालकर आपस में मिलाकर पेस्ट बना लें और त्वचा पर लगाएं जिससे आसानी से सन टैन खत्म हो जाता है।
ककड़ी-चन्दन पैक कालेपन से छुटकारा दिलाएगा (Cucumber-sandalwood pack will get rid of darkness): ककड़ी में कई अच्छे गुण होते हैं। चाहे शरीर की सफाई करना हो या स्किन को गोरा करना हो या आँखों के काले गड्ढे दूर करना हो। ककड़ी में थोड़ा ब्लीचिंग एक्शन भी होता है जो की टैनिंग हटाता है और डार्क पेचेस भी दूर करता है। इसको गर्दन पर लगाने के लिए एक मिक्सर में छिलके वाली आधी ककड़ी ले और उसमें दो चम्मच चन्दन पाउडर डाले। इसको पीस ले और इस पेस्ट की एक मोटी परत को अपनी गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के बाद ठंडा पानी से इसे धोलें।
बादाम के तेल से गर्दन का कालापन दूर हो सकता है (Blackness of the neck can be removed with almond oil): बादाम के तेल का इस्तेमाल त्वचा को पोषण ही नहीं बल्कि काली स्किन को गोरा बनाने में भी मदद करता है। एक या दो बूँद बादाम तेल या नारियल तेल अथवा टी ट्री ऑइल की। सबसे पहले साबुन और पानी के साथ अपनी गर्दन साफ करें और इसे सुखा ले। अब जो ऑइल ऊपर दिए गए हैं उनमे से किसी भी ऑइल से अपनी गर्दन पर 10 से 15 मिनट तक गोलाकार मोशन में मालिश करें। फिर गुनगुने पानी से धो ले या रुई की मदद से साफ करलें। ऐसा रोज करने पर आपकी गर्दन की त्वचा के रंग में काफी असर दिखेगा।
ओट्स गर्दन के कालेपन को दूर करता है (Oats removes dark neck): ओट्स त्वचा को स्क्रब करने और गोरा करने में मदद करता हैं। ओट्स को भुरभुरा पीस ले लेकिन पाउडर न बनायें और टमाटर का गूदा या पल्प लेलें। थोड़ा सा पानी मिला के एक पेस्ट बनाये और इसको अपनी गर्दन पर लगा ले। 15 से 20 मिनट तक रखे फिर अपनी उंगलियो से गोलाकार मोशन में गर्दन पर रगड़े। 5 से 7 मिनट बाद इसे धोलें। इससे डेड टिशु निकल जायेगें और स्किन लाइट होगी।
आलू के रस से गर्दन के कालेपन को दूर किया जा सकता है (Potato juice can remove the blackness of the neck): आलू का रस गले का कालापन दूर करने में बहुत मददगार है। इसमें एक एंजाइम होते है जिसकी ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज या गुणों के चलते यह स्किन को तरोताजा बनाये रखता है। एक आलू को ले और उसका एक बड़ा चम्मच रस निकाल ले। इसमें एक बड़ा चम्मच गेहूं का आटा ले और साथ में खट्टे दही का एक बड़ा चम्मच लेकर इसमें मिला लें। कुछ मिनट के लिए इस मिश्रण को रेफ्रिजरेटर में रखें और ठंडा होने दें। अब इसको अपनी गर्दन पे लगायें।
दही-टमाटर पैक गर्दन के कालेपन को दूर कर सकता है (Curd-tomato pack can remove dark neck): टमाटर और योगर्ट का मिश्रण गर्दन के कालेपन को हटाता है और स्किन को गोरा करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच योगर्ट और एक चम्मच टमाटर का रस डालकर मिलाएं। इस पैक को गले के पीछे लगाएं और 20 मिनट तक सूखाने के बाद त्वचा को गीले तौलिए से पोंछ लें।
नींबू और गुलाब का मिश्रण कालापन हटाए (Lemon and rose mixture remove blackness): रोजाना रात को कुछ दिन तक नींबू और गुलाब जल पैक का इस्तेमाल करने से गर्दन का कालापन दूर हो जाता है। इसमें खीरे का रस भी मिला सकते हैं। खीरा त्वचा की जलन को शांत करता है। इसके लिए एक कटोरी में नींबू का रस, खीरे का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में लेकर आपस में मिला लें और कॉटन बॉल की मदद से गर्दन की त्वचा पर लगाएं।
एप्पल साइडर कालेपन को दूर करता है (Apple cider removes darkness): एप्पल साइडर विनेगर त्वचा के पीएच को संतुलित करता है जो की हमारी त्वचा के लिए बहुत जरूरी है। यह त्वचा पर जमा होने वाली डेड स्किन सेल्स निकाल देता है जिसके कारण ही त्वचा ली पढ़ती है। इससे गर्दन पर लगाने के लिए 2 चम्मच सेब साइडर सिरका, 4 चम्मच पानी, कपास की गेंद लेलें। सेब के सिरके का पानी के साथ घोल बनाये और इसे 10 मिनट तक गर्दन पर लगा के रखें। इसके बाद ठन्डे पानी से धोलें।
शहद से चमकती त्वचा बनती है (Honey makes glowing skin): शहद दो चम्मच नींबू के रस को शहद में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे लगभग आधे घंटे गर्दन पर लगा रहने दें। धोते समय गर्दन की मसाज करें जिससे सारी गंदगी निकल जाएगी।
दही से कालापन दूर होता है (Curd removes blackness): दही स्किन को निखारने के कुछ नेचुरल तरीकों में से एक है। एक बड़ी चम्मच दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से गर्दन पर मसाज करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा। बेहतर रिजल्ट के लिए आप दही में नींबू मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
कच्चा पपीता से कालापन दूर होता है (Raw papaya removes blackness): कच्चा पपीता घीस लें और उसमे पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को गर्दन के काले हिस्से पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से धो लें। एक हफ्ते में दो बार ऐसा करने से गले का कालापन कम हो जाएगा।
अपनाएं आयुर्वेद लाइफस्टाइल-Adopt Ayurveda Lifestyle In Hindi
No comments
Post a Comment