कॉफी coffee में काफी मात्रा में कैफीन caffeine और एंटीऑक्सीडेंट antioxidants होता है जो चेहरे को रूखेपन dryness से बचाता है और धूल मिट्टी dusty soil से होने वाली समस्याओं से भी त्वचा skin की देखभाल करता है। सर्दी में कॉफी पीने ही नहीं स्किन केयर में भी बेहद कारगर होती है। चेहरे पर कॉफी का इस्तेमाल सर्दियों में स्किन केयर का सबसे बेहतर उपाय है।
सप्ताह में 2 बार ऐसे करें कॉफी स्क्रब coffee scrub का यूज, डेड स्किन से निजात पाने के साथ पाए ग्लोइंग स्किन glowing skin थकान और स्ट्रेस से छुटकारा दिलाने के लिए कॉफी कारगर साबित होती है। इसके अलावा यह स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता हैं जो आपको डेड स्किन हटाने के साथ ब्लड सर्कुलेशन blood circulation तेज करने में मदद करता है। कॉफी coffee में ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन की गंदगी skin dirt साफ करते हैं। कॉफी की कैफिक एसिड caffeic acid जैसे गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के बंद छिद्रों clogged pores को खोलने के साथ स्किमन को सॉफ्ट और मुलायम बनता है।कॉफी बॉडी वॉश (Coffee body wash): शॉवर के दौरान न केवल बॉडी वॉश का उपयोग करें, बल्कि इसमें कॉफी भी मिलाएं। यह स्किन के डेड सेल्स को हटाकर त्वचा को मुलायम, चिकना और चमकदार बनाता है। इसके लिए आधा कप कॉफी और एक कप बॉडी वॉश मिलाएं। अब इसे गीली स्किन पर लगाकर हल्के से मालिश करें और फिर पानी से धो लें। इसे हर दूसरे दिन करें।
कॉफी स्क्रब (Coffee scrub): ठंड के मौसम में आप कॉफी का इस्तेमाल स्क्रब के तौर पर भी कर सकती है। इसके लिए एक चम्मच कॉफी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच शक्कर मिलाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। इससे चेहरे का रूखापन दूर होगा और त्वचा में शाइन आएगी।
• So many colors of beauty by coffee scrub in hindi
• Face pack for glowing skin in hindi
• Coffee Scrub make soft face in hindi
खूबसूरती बढ़ाने के लिए कॉफी स्क्रब (Coffee scrub to enhance beauty)
कॉफी हनी पैक (Coffee honey pack): खूबसूरत त्वचा पाने के लिए कॉफी में शहद मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके लिए शहद में कॉफी को अच्छे से मिला लें, इसके बाद इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें। अब इसे 15-20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें और फिर कॉटन से एक्स्ट्रा ऑइल साफ कर लें।
कॉफी और कोको पाउडर फेस पैक (Coffee and cocoa powder face pack): कॉफी और कोको दोनों में ही काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। इसके कॉफी और कोको पाउडर में शहद मिला लें और फिर इसे चेहरे पर लगा लें। इससे त्वचा में मौजूद गंदगी साफ होगी और चेहरे में नमी भी बनी रहेगी।
कॉफी पैक बालों की खूबसूरती के लिए (Coffee pack for hair beauty): पीसी हुई कॉफी के इस्तेमाल करने से बालों की खूबसूरती बढ़ती है। बालों में जमी धूल, मिट्टी और गंदगी भी दूर हो जाती हैं। कॉफी को बालों में चमक के लिए इस्तेमाल करने के लिए एक बढ़ी चम्मच कॉफी को पानी की बालटी में मिलाकर उससे बालों को धोना चाहिए।
कॉफी पैक थके हुए पैरों के लिए (Coffee pack for tired feet): थके हुए पैरों को आराम के लिए कॉफी को एक टब में अपने पैरों को डुबाकर बैठ जाएं। ऐसा करने से पैरों को संतुष्टी मिलती है। कॉफी की मदद से अपने पैरों को स्क्रब कर सकते हैं, इससे पैरों को साफ करके गंदगी और बदबू दूर हो जाएगी। एक टब में गुनगुना पानी डाल लें और इसमें कॉफी मिला लें और कुछ देर तक पैरों को इस पानी में डुबाकर रख दें। इस पानी में आप लैवेंडर, पुदीना का तेल भी डाल सकती हैं।
कॉफी पैक शरीर की दुर्गंध दूर करने के लिए (Coffee pack to remove body odor): शरीर की बदबू को दूर करने के लिए दिन में दो बार भी नहाते हैं लेकिन तब भी बदबू दूर नहीं होती हैं। कॉफी को गर्म पानी में भिगो कर रख दें और इसका इस्तेमाल शरीर के उन हिस्सों में करें जहां पर आपको काफी पसीना निकलता हैं। इसे कुछ देर तक रखने के बाद ठंडे पानी से साफ कर लें। इस उपचार का इस्तेमाल नियमित रूप से करने से आपको शरीर की दुर्गंध मुक्त हो जायेगा।
सावधानियाँ (Attentiveness)
यदि कॉफी फेस पैक का मिश्रण उपयोग करने के बाद बच जाता है तो उसे दोबारा इस्तेमाल न करें। क्योंकि इसमें बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं जो त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। फेसपैक को चेहरे से छुड़ाने के लिए पानी और वाशक्लॉथ का इस्तेमाल करें। सूख चुके फेसपैक को सीधे निकालने की कोशिश न करें इससे त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं। अगर किसी की त्वचा संवेदनशील है तो बिना डॉक्टर की सलाह के इस फेसपैक का इस्तेमाल न करें। यदि पहली बार कोई कॉफी फेस पैक इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो पहले उसे अपनी कलाई पर लगाकर पैच टेस्ट कर लें। कॉफी फेस पैक को लगाने से किसी भी तरह की एलर्जी, खुजली या जलन हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
अपनाएं आयुर्वेद लाइफस्टाइल-Adopt Ayurveda Lifestyle in hindi
No comments
Post a Comment