ओरल सफाई (oral cleaning) पर ध्यान दें- दिन में कम से कम दो बार teeth की सफाई और दिन में एक बार mouth में फ्लास करना जरूरी। यह सब चीजें मुंह में टार्टर और दाग से छुटकारा पाने के लिए मदद कर सकता है। हर भोजन के बाद कुल्ला करें- कुछ खाद्य और पेय पदार्थ दांतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए कुछ भी खाने के बाद कुल्ला करना बहुत जरूरी होता है, ताकि आपके दांतों में कुछ भी फंसा हुआ न रह जाए। रात को सोते समय ब्रश करना जरूरी होता है, क्योंकि दांतों में फंसे bacteria दो गुना तेजी से पनपते हैं और दांतों में spots पैदा कर देते हैं। इसलिए दांतों की सफेदी और दांतों के बीच फंसे आहार को दूर करने के लिए नियमित रूप से रात को दांतों में फ्लास के साथ ब्रश करना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
पानी दांतों को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। समय-समय पर पानी से कुल्ला करने व उसका सेवन करने से दांतों पर अम्लता का असर कम हो जाता है। पानी आपके दांतों पर जमी पिगमेंट खाद्य पदार्थ के कारण गन्दी परत को हटा कर उन्हें काफी सुन्दर और आकर्षक रूप देने का काम भी करता है। और इसका सेवन करने से आपके दांतों का yellowness दूर करने में भी मदद मिलती है।कई बार tetracycline नामक दवा के कारण भी दांतों पर yellow spots पड़ जाते हैं। दांतों को साफ करने के लिए लोग कई तरह के chemicals का इस्तेमाल करते हैं। इसका भी दांतों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उम्र के साथ कई बार दांतों पर enamel layer जमती चली जाती है, जिस कारण दांत पीले हो जाते हैं। दांतों का पीलापन गलत खान-पान और lifestyle के कारण ही होता है। खाने की bad habits भी दांतों को पीला बना देती हैं, जैसे- चाय, कॉफी, सॉफ्ट ड्रिंक्स के ज्यादा सेवन से भी दांत पीले पड़ जाते हैं। इसके अलावा तंबाकू, शराब, गुटखा आदि के सेवन से या सफाई के अभाव में दांत पीले पड़ जाते हैं।
नीम दांतों की सड़न को रोकता है (Neem prevents tooth decay): नीम एक antiseptic की तरह काम करता है जो दांतों की सड़न को रोकता है। नीम का रोज इस्तेमाल करने से मुंह की बदबू से छुटकारा मिलता है और दांतों में cavity भी नहीं होती। अगर नीम की दतून का इस्तेमाल नहीं कर सकते तो अपने Toothpaste में नीम का तेल मिलाकर brush करें। इससे भी फायदा होगा।
सरसों के तेल और नमक का मिश्रण (Mustard oil and salt mixture): सरसों के तेल में नमक मिलाकर उससे brush करते हैं तो भी इस परेशानी से निजात मिलता है। इसके अलावा तेज पत्ते को अच्छे से पीस कर हर दूसरे से तीसरे दिन यदि इसका मंजन करते हैं तो भीे इस परेशानी से निजात मिल सकता है।
बेकिंग सोडा (Baking soda): बेकिंग सोडा भी दांतों का पीलापन दूर कर सकता है। आप बेकिंग सोडा को दांतों पर रगड़ने सकते हैं या फिर इसे toothpaste में मिलाकर brush कर सकते हैं। आप चाहें तो इसमें salt भी ले सकते हैं।
सरसों का तेल और हल्दी का मिश्रण (Mustard oil and turmeric mixture): हल्दी: आधा चम्मच हल्दी पाउडर में 1 चम्मच सरसों का तेल मिलाएं और इस पेस्ट को दांतों पर उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे रगड़ें। इस मिश्रण का नियमित रूप से इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।
अपने दांतों को मजबूत बनाए (Strengthen your teeth)
कैल्शियम और विटामिन-डी (Calcium and Vitamin D): दूध एक डेयरी उत्पाद है जो शरीर को कैल्शियम, फॉस्फोरस के साथ विटामिन डी प्रदान करता है जो शरीर को कैल्शियम का इस्तेमाल करने में मदद करते हैं। रोजाना दूध पीने से दांतों के इनैमल को मजबूती मिलती है। अगर आपको दूध में एलर्जी है तो आप सोया दूध का सेवन करना चाहिए। कैल्शियम की कमी को दूर करने के साथ ही दांतों के लिए फायदेमंद है केला। केला एक ऐसा फल है, जो हर मौसम में आता है।
सेब दांतों के लिए महत्वपूर्ण (Apple is important for teeth): सेब एक प्रकृति स्क्रब का काम करती है, प्रतिदिन दो सेब को खूब अच्छे से चबा-चबा कर उसका सेवन करने से आपके दांतों की साफ-सफाई में मदद मिलती है, साथ ही दांतों का कालापन और पीलापन दूर करने में मदद मिलती है। इसी तरह यदि आप गाजर और खीरे का भी यू हीं सेवन खूब चबा-चबा कर करते हैं जिससे दांतो के पीलेपन की समस्या दूर हो सकती है।
विटामिन-सी युक्त आहार (Vitamin C rich diet): विटामिन-सी, फल व सब्जियों में Antioxidants vitamins मौजूद होते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व bacteria से दांतो को बचाते हैं।
प्याज और मशरूम (Onions and Mushrooms): दांतें को मजबूत और cavity मुक्त रखने के लिए यह बेहतर आहार है। Onion मुंह में उत्पन्न bacteria को खत्म करता है, जबकि मशरूम bacteria को बनने से रोकता है।
इन चीजों से परहेज कीजिए (Avoid these things)
कैंडी, चॉकलेट व टॉफी से दूर रहें (Stay away from candy, chocolate and toffee): बच्चों को कैंडी बहुत पसंद आती है। ऐसे में वह अधिक मात्रा में कैंडी खाते हैं, लेकिन ये दांतों को नुकसान पहुंचाती है। दरअसल कुछ कैंडी दांतों के कोनों, गड्ढों व ऊपरी परत पर चिपक जाती है। इससे दांत कमजोर हो जाते हैं और पीले होकर धीरे-धीरे सड़ने लगते हैं।
व्हाइट ब्रेड (White bread): सादा white bread खाना भी आपके बच्चे के दांतो को नुकसान पहुंचाता है। bread refined मैदे से बनाया जाता है, यही वजह है कि कई बार ब्रेड के छोटे-छोटे टुकड़े दांतों के कोनों में फंस जाते हैं। ये नुकसानदायक होता है। ब्रेड एक तरह से कार्बोहाइड्रेट होता है और खाते ही लार के साथ मिलने पर शुगर के रूप में बदलने लगता है। इससे भी दांतों को नुकसान पहुंचता है।
पान मसाला न चबाएं (Don't chew pan masala): किसी भी तरह का pan masala चबाने से आपके दांत गंदे दिखने लगते हैं और साथ-साथ आपके दांत भी कमजोर होते हैं इसलिए हमेशा से ध्यान रखे कि किसी तरह का पान मसाला, गुटखा और खैनी न चबाएं।
अपनाएं आयुर्वेद लाइफस्टाइल-Adopt Ayurveda Lifestyle in hindi
No comments
Post a Comment