अगर कोई भी मनुष्य भगवान शिव की पूजा विधिवत् और नियमित रूप से करता है, उस पर किसी भी प्रकार का कोई संकट नहीं आता। चाहे कोई भी दशा या योग बन रहा हो, किसी भी ग्रह का प्रकोप महाकाल शिव के भक्त के समीप कभी नही आता। वह अपने सम्पूर्ण जीवन में सुख की प्राप्ति करता है और अंतः काल में बैकुण्ठ धाम की भी प्राप्ति होती है।
How is the outbreak of Kaalsarp? Worship of shiva how is fear of kaal?: If any man worshiped Lord Shiva duly and regularly there is no crisis of any kind. Regardless of any condition of dasha & yog. The outbreak of any planet is never near the devotee of Mahakal Shiva. He attains happiness in his entire life and in the end times the Vaikunth Dham is also attained.
भगवान शिव का साक्षात रूप ही महाकाल और भगवान शिव को सबसे अधिक प्रसन्न करने वाली शक्ति, गायत्री ही महाकाली है। गायत्री माता को वेदमाता अर्थात् संस्कृति की जननी भी कहा गया है। सभी वेदों की उत्पत्ति इन्हीं से हुई है। ब्रहमाण्ड इन पाँच तत्वों वायु, जल, पृथ्वी, प्रकाश और आकाश से बना है। गायत्री माता को पंचमुखी माना गाया है। ब्रहमाण्ड में जितने भी प्राणी है उनका शरीर इन्हीं पाँच तत्वों से मिलकर बना है। प्रत्येक प्राणी के अन्दर गायत्री माता प्राण शक्ति के रूप में विद्यमान है। धर्म शास्त्रों अनुसार ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष दशमी को माँ गायत्री की उत्पत्ति हुई है। इसी दिन को हम सभी गायत्री जयन्ती के रूप में मनाते है।
Kasht nivaran ke liye Bhagwan Shiv aur Gayatri ki pooja sabse uttam hai in hindi: The Lord Shiva is Mahakaal, Gayatri is Mahakali the power that gives Lord Shiva the most pleasure.Gayatri Mata is also called the Vedamata and mother of culture, all the Vedas have originated from them. The universe is made up of five elements, air, water, earth, light and sky. Gayatri Mata is considered to be Panchamukhi, The body of the universe in the universe is made up of these five elements and inside every creature, Gayatri Mata exists as dynamic. According to scriptures Gayatri Mata was born to June month, shukul paksha & dashami. On this day we all celebrate Gayatri Jayanti.
कालसर्प अर्थात् राहू और केतू की छाया - Kaalasarp arthat Rahu aur Ketu ki chhaya : जब से मनुष्य की उत्पत्ति हुई तब से ही इन ग्रहों की दृष्टि मनुष्य के जीवन में लगातार बनी रहती है।यह मनुष्य के पूरे जीवन तक चलती है। इन ग्रहों की उत्पत्ति देवताओं के द्वारा अमृतपान की वजह से हुई।भगवान विष्णु ने सुदर्शन चक्र से राहू का सिर धड़ से अलग कर दिया। प्रतिशोध के प्रकोप से सूर्य चन्द्रमा के साथ-साथ देवता भी नही बच सके। यही से इसकी प्रक्रिया चली आ रही है।
Bina deri karein samadhan in hindi : Ever since human was born then Planetary vision has remained consistent in human life. It runs to the whole life of man. These planets originated due to the Amritpan. Lord Vishnu separated Rahu's head with Sudarshan Chakra. The Gods along with the sun moon could not were even escape with wrath. That's what its process is going on ever since.
अवश्य सावधान- जरूर जानकारी होनी चाहिए सर्पयोग (Must be careful- Must be aware of Kaalsarp Yog)
इसके नाम से ही ज्ञात होता है, कालसर्प अर्थात राहु नक्षत्र के देवता यम और यमराज (काल)। केतू नक्षत्र के देवता सर्प है, राहू ग्रह की समानता शनि ग्रह जैसी होती है, इसलिए इसका प्रकोप भी अति हानिकारक होता है। अपने मनुष्य जीवन को रोगमुक्त तथा भयमुक्त करने के लिए कुछ उपाय जरूरी है, इसका उपाय विधिवत् करना चाहिए।
Avashya savdhan - Jaroor janakari honi chahiye sarpyog in hindi : It is known only by own name Kaalsarp or Rahu Nakshatra the god of Yama and Yama Raj (Kaal). The god of Ketu Nakshatra is snake the likeness of Rahu planet is like the Saturn, therefore its outbreak is also very harmful. Some measures are necessary for human beings to be free with diseases & it should be duly.
हर सोमवार के दिन शिवलिंग में इनमें से कोइ भी वस्तु अर्पित कर सकते है, जैसे चमेली के फूल, धतुरा, बेल पत्र 5, 11, 21, यह सब शुभ संख्या है। दूध, दही, लस्सी, चावल, गेहू, तिल, इत्र अर्पित करने से और गायत्री मन्त्र का निरन्तर जप करने से जन्म कुण्डली में काल सर्प, पितृदोष, राहू-केतू के आगमन तथा शनि की क्रूर दृष्टि अथवा साढ़ेसाती का कुप्रभाव स्वतः चला जाता है।
Shiv ki aisee vidhivat pooja se door honge sare prakop in hindi : Any Monday on Shivling offered these items jasmine flowers, datura, bell patra should be 5, 11, 21 all of them these are auspicious number. Milk, curd, lassi, rice, wheat, sesame, perfume continuously offered on Shivling & due to continuously Gayatri Mantra Jaap in shivling, Kaalsarp yog, Rahu-Ketu, Saturn, Saadhesaati bad effect automatically goes.
अगर भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति जिसमें मोरपंखी मुकुट धारण किये हो, घर स्थापित करके प्रतिदिन ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय या ऊँ नमो वासुदेवाय कृष्णाय नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण करने ऐसी स्थिति कभी नही आती। कालसर्प योग के प्रकोप को दूर करता है।
Conflicts between husband and wife, schism in love, it removes crisis : Idol of Lord Shri Krishna which has peacock crown, it should be established in home, and mantra of om namo bhagwate vasudevaya or om namo vasudevaya krishnaya namaha shivaya. Such a situation crisis never come in house the effect of Kaalsarp yog definitely do away.
अगर व्यवसाय तथा रोजगार संबंधी समस्या आ रही है, तो शिव परिवार की पूजा नियमित करे। If there is any problem related to business and employment due to Kaalsarp Yoga then regular worship of the Shiva family.
नाग भक्ति से प्रसन्न होते भगवान शिव (Lord Shiva is pleased with Naag Bhakti)
1) जब कभी भी नाग पंचमी आये, उस दिन भगवान शिव का अभिषेक करते हुये नाग-नागिन का चांदी का जोड़ा शिवलिंग में अर्पित कर दे। Whenever Nag Panchami come that day should do anoint of Lord Shiva offered to silver serpent-serpent's on Shivling.
2) नाग पंचमी के दिन बहते पानी में नारियल विसर्जन कीजिए। Naag Panchami day immerse coconut in running water.
3) नाग पंचमी के दिन इस मंत्र का उच्चारण कीजिये ऊं कुरूकुल्ये हुं फट् स्वाहा। Om kurookulye hun phat swaha chant this mantra on Nag Panchami.
4) नाग पंचमी के दिन नागराजा की सुन्दर पुष्प तथा चन्दन से पूजा कीजिये। Worship of Naagraja with beautiful flower and sandalwood on Naag Panchami.
5) नाग पंचमी के दिन महामृत्युंजय का पाठ करे। Chant of Mahamrityunjay jaap on Naag Panchami.
6) कालसर्प योग से पीड़ित व्यक्ति के लिए शिवरात्रि का दिन अति फालदायक होता है। For the person suffering from Kaalsarp yoga, Shivratri day is auspicious.
7) कालसर्प से पीड़ित व्यक्ति को शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के साथ-साथ नाग देवता को दूध अर्पित अवश्य करना चाहिए ऐसा करने से अति शीघ्र कालसर्प योग का प्रकोप दूर हो जाता है। A person suffering from Kaalsarpa must donate milk to Lord Shiva on the day of Shivratri by doing so, the outbreak of Kalsarpa yoga earliest goes away.
कालसर्प का योग विभिन्न प्रकार से बनता है (Kaalsarp is made of various types)
बस थोड़ा ध्यान देना है इसके निवारण के लिए और विधिवत् उपाय करना है। Just have to pay a little attention for its redress and duly do have to take measures.
3) अन्नत कालसर्प योग- Anat kaalsarp yog
4) पातक कालसर्प योग- Patak kaalsarp yog
5) वासुकि कालसर्प योग- Vasuki kaalsarp yog
6) कुलिक कालसर्प योग - Kulik kaalsarp yog
7) पदम कालसर्प योग- Padam kaalsarp yog
8) महापदम कालसर्प योग- Mahapadam kaalsarp yog
9) शेषनाग कालसर्प योग- Sheshanag kaalsarp yog
10) शंखनाद कालसर्प योग- Shankhanad kaalsarp yog
11) कर्कोटक कालसर्प योग- Karkotak kaalsarp yog
12) विषाक्त कालसर्प योग- Vishaakt kaalsarp yog
कालसर्प योग का प्रकोप सभी व्यक्तियों के लिए एक समान नही होता। यह तो राहू और केतू की दिशा पर निर्भर करता है, इसकी स्थति ठीक होने पर मनुष्य को धन की प्राप्ति भी करवाता है।The outbreak of Kaalsarp Yog is not same for all individuals. It depends on the direction of Rahu and Ketu, even in good position it gets wealth.
किसी भी मनुष्य की कुण्डली में अगर राहू उच्च राशि जैसे वृष और मिथुन में होता है तो उसे हर क्षेत्र में कामयाबी प्राप्त होती है। अगर जन्म कुण्डली में गुरू और चन्द्रमा एक दूसरे से केन्द्र में हो अथवा एक ही स्थान पर हो। इसके कारण उस व्यक्ति की उन्नति निश्चित है। In any person's horoscope, if Rahu is upper position of zodiac Taurus and Gemini so he gets success in every field. If the guru and moon are in the center of the each other in horoscope or in one place. Due to this the progress of that person is certain.
अगर किसी भी व्यक्ति की कुण्डली में राहू का यह योग बन रहा है- छठा, आठवां और बारहवां भाव बुरे फल देने की श्रेणी में होते है, उस व्यक्ति को विधिवत उपाय करने चाहिए। If the arrival of Rahu in any person's horoscope if its position are sixth, eighth, and twelfth is bad category. That person should do the right thing.
राहू और केतू से पीड़ित व्यक्ति आने वाले सूर्य ग्रहण को उपरोक्त बताये गये उपायों के अनुसार विधिवत् पूजा या हवन की अति आवश्यकता है, इससे जीवन में राहू और केतू की छाया से मुक्ति मिलेगी ।
समस्त समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए (To get rid of all problems)
भगवान शिव के अवतार (Bhagwan Shiv Ke Avatars)
click here » भगवान शिव का गृहपति अवतार
click here » भगवान शिव का शरभ अवतार
click here » भगवान शिव का वृषभ अवतार
click here » भगवान शिव का कृष्णदर्शन अवतार
click here » भगवान शिव का भिक्षुवर्य अवतार
click here » भगवान शिव का पिप्पलाद अवतार
click here » भगवान शिव का यतिनाथ अवतार
click here » भगवान शिव का अवधूत अवतार
click here » भगवान शिव के अंश ऋषि दुर्वासा
click here » भगवान शिव का सुरेश्वर अवतार
click here » शिव का रौद्र अवतार-वीरभद्र
click here » भगवान शिव का किरात अवतार