अपनी पहचान



अनुराधा बिन्जोला
(एम. ए, बीएड्)
संपादक
(सक्षमबनो ब्लाॅग) 

मैं समझती हूँ प्रत्येक व्यक्ति में निश्चित रूप से कुछ अच्छा करने का हुनर होता है। ज्ञान एक ऐसी अनमोल वस्तु है, जहाँ भी पहुंचती वहां सब कुछ प्रकाशमयी कर देती है। हम अपनी दैनिक जीवन शैली को सरलता से स्वस्थ कर सकते है कहते है स्वस्थ शरीर में सक्षम मस्तिष्क निवास करता है। कुछ सरलता से प्राप्त होने वाली वस्तुओं से अपने अमूल्य स्वास्थ्य को स्वस्थ रख सकते है। आयुर्वेदिक उपचार के द्वारा सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही हूँ।

कर्तव्य एक ऐसी पहचान है, जो स्वयं को बिना कहे परिचित कराती है। घर, परिवार, कुटुम्ब, समाज के प्रति कर्तव्य से ही बनती है। जीवन में धार्मिक विचार के साथ-साथ परिवार का वातावरण धर्मिक होना आवश्यक है। महृर्षि वेदव्यास ने 18 पुराणों को संस्कृत भाषा के द्वारा बताया है, ब्रह्मा, विष्णु, महेश पुराणों में मुख्य देव है। मैं मनुष्यों को उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए अनुरोध करती हूँ मैंने अध्ययन से जो कुछ भी प्राप्त किया और जो कर रही हूँ उसे सक्षमबनो के माध्यम से आप सभी तक पहुंचाने का प्रयत्न करती रहूंगी। ब्लॉगर लेख में जो कुछ भी मैंने लिखा या समझाने का प्रयत्न किया है यह मेरे निजी वाक्य है। सक्षमबनो का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नही है बल्कि इसका उद्देश्य हर व्यक्ति को संक्षम बनाना है

अगर मेरे से कोई भी त्रुटि रह जाय— मुझे लिखिए मैं उन त्रुटियों को ठीक करने के साथ-साथ अपनी कमियों को भी दूर कर सकूं।


Disclaimer : The information provided in this site is for educational purposes. They should not be used for the treatment of any health or diseases. The doctor should always be consulted for medical examination and treatment.  

No comments