एसिडिटी है क्या? अब नहीं
बेकार लाइफस्टाइल और अनियमित खान के कारण अधिकतर लोग एसिडिटी की समस्या का सामना करते हैं। यह समस्या छोटी लगती है लेकिन यदि इसका समय में इलाज नहीं किया गया तो अल्सर, कोलाइटिस जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है। एसिडिटी के कारण सीने में दर्द, खट्टी डकार, पेट फूला, सांस लेते समय बदबू आना, मुंह का स्वाद कड़वा होना जाना जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
एसिडिटी के लिए घरेलू नुस्खे
(Home remedies for acidity in hindi)
एसिडिटी में नींबू पानी के साथ काला नमक और अजवाइन (Black salt and celery with lemonade) : नींबू पानी के साथ काला नमक पीने से एसिडिटी कम होती है। इसी तरह अजवाइन के बीजों के साथ काला नमक पीसकर मिलाएं। फिर, इसे नींबू के रस के साथ घोल कर पीएं। इस ड्रिंक को पीने से ना केवल एसिडिटी, बल्कि हार्ट बर्न, ब्लोटिंग और मतली जैसी परेशानियों से भी राहत मिलेगी।
एसिडिटी में काला नमक (Black Salt) : आमतौर पर एसिडिटी के साथ ब्लोटिंग यानि पेट का फूलने की समस्या भी होती है, काला नमक ब्लोटिंग और एसिडिटी के लक्षणों को कम करता है। काला नमक में सोडियम क्लोराइड, सल्फेट, आयरन, फेरिक ऑक्साइड आदि होते हैं जो एसिडिटी के लक्षणों से राहत दिलाने में मदद करते हैं। खाने के बाद काला नमक लेने से पेट हल्का रहता है।
एसिडिटी में सौंफ (Anise) : रात को 1 चम्मच सौंफ पानी में भिगो दें। दूसरे दून सुबह इसके पानी का सेवन करे।
एसिडिटी में धनिया (Coriander) : रोज को पानी में धनिया भिगो दें और सुबह इसका सेवन करे।
एसिडिटी में एलोवेरा (Aloevera) : रोजाना सुबह व्हीट ग्रास और एलोवेरा का सेवन करने से आपको कभी एसिडिटी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। एसिडिटी की समस्या से निजात दिलाने में गाजर और चुंकद का सेवन फायदेमंद साबित होगा।
एसिडिटी में तुलसी : (Tulsi) : तुलसी में ऐसे गुण पाए जाते हैं तो एसिडिटी की समस्या से निजात दिलाने में कारगर हो सकते हैं। इसके लिए पानी में 6-7 तुलसी की पत्तियां डालकर उबाल लें। ठंडा हो जाने के बाद इसका सेवन करे।
एसिडिटी की समस्या होगी दूर
(Acidity problem will be away)
एसिडिटी में जायफल-सोंठ (Nutmeg) : जायफल और सौंठ को मिलाकर इसका पाउडर बना लें। एक-एक चुटकी लेने से एसिडिटी की समस्या से निजात मिल जाएगा।
एसिडिटी में गिलोय (Giloy) : गिलोय की जड़ को लेकर इसे पानी में उबाल लें। इसके बा गुनगुने पानी का सेवन करे।
एसिडिटी में अजवाइन (Celery) : दो चम्मच आजवाइन लें और उसे एक कप पानी में उबाल लें। इस पानी को आधा होने तक उबालें और बाद में छानकर पी जाएं। पेट में होने वाली गड़बड़ ठीक हो जाएगी।
एसिडिटी में काली मिर्च (Black pepper) : काली मिर्च, पेट में होने वाली ऐंठन व गैस की समस्या को दूर कर देती है। छाछ के साथ काली मिर्च का सेवन करने पर फायदा होता है। काली मिर्च के पाउडर को छाछ में डालकर पी जाएं।
- बस हर रोज खाली पेट खा लें
- आओ एक कप प्याज की चाय
- हल्दी, अदरक और दालचीनी युक्त चाय से फायदे
- अदरक के औषधीय गुणों से कई फायदे
- सर्दियों में अब नहीं कोई दिक्कत
- गेहूं के ज्वार का जूस खाली पेट प्रतिदिन
- नारियल तेल पिए एक चम्मच खाली पेट
- नारियल पानी, काम अमृत जैसा
- जमा चर्बी से जल्द ही छुटकारा
- प्याज करें सर्दी-जुकाम दूर
- दही के साथ भुने जीरे के अनेक फायदे
- एक सेब हर सुबह और फिर देखें फायदे
- नाशपाती खाने से कई फायदे
- अमरूद करे कई बीमारियों का काम तमाम
- आम खाने से लाजवाब फायदे
- केसर का उपयोग और फायदे
- मूली के फायदे और नुकसान
- लहसुन का उपयोग और इसके फायदे और नुकसान
- खजूर से बीमारियाँ भागे दूर
- बेलपत्र का औषधीय महत्व
- पवित्रता की शक्ति तुलसी
- जीवन में पीपल की उपयोगिता
- लाभदायक गुणों से भरपूर निर्गुंडी
- भृंगराज अति-उपयोगी
- पारिजात का पौराणिक महत्व
- पत्थरचट्टा पथरी निकालने में मददगार
- करौंदा- Karonda
- कटहल के सेवन से फायदा कम नुकसान ज्यादा न हो जाए
- इस समस्या से खून में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है
- कीवी के औषधीय गुण
- तेज पत्ता (डालचीनी)
- एक साथ ये चीजें नहीं खानी चाहिए
- स्वस्थ-स्वास्थ्य के लिए कचनार
एसिडिटी की समस्या हमेशा के लिए दूर
(Acidity problems go away forever)
एसिडिटी में आंवला (Gooseberry) : सूखा हुआ आंवला, यूं ही चबा लें। इससे पेट दर्द में आराम मिलता है। सूखा हुआ आवंला, एक चम्मच आवंला के चूर्ण को गुन-गुने पानी के साथ पी जाएं।
एसिडिटी में अदरक (Ginger) : अदरक में पाचन क्रिया ठीक करने के गुण होते हैं। अदरक को कच्चा खाने या चाय में डालकर पीने से पेट की जलन में आराम मिलती है। आप चाहें तो अदरक की जगह सोंठ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
एसिडिटी में जीरा (Cumin) : जीरा, पेट दर्द और गैस का तुंरत उपचार करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। काले नमक के साथ इसका सेवन लाभकारी होता है।
एसिडिटी में आर्टिचोक का पत्ता (Artichoke leaf) : आर्टिचोक के पत्ते को कच्चा ही चबा जाने से पेट में एसिडिटी की समस्या दूर हो जाती है। साथ ही कब्ज भी नहीं होता है।
एसिडिटी में दूध में थोड़ा सा नींबू (A little lemon in milk) : एक कप ताजा दूध में थोड़ा सा नींबू का रस डालकर इसका सेवन करे। इससे तुरंत ही एसिडिटी की समस्या से राहत मिलेगी।
एसिडिटी में कैमोमाइल (Chamomile) : कैमोमाइल टी, पाचन क्रिया के लिए अच्छी मानी जाती है। इसे बनाकर पीने से जलन, पेट दर्द और एसिडिटी की समस्या दूर हो जाती है।
एसिडिटी में हल्दी (Turmeric) : हल्दी को दही में मिलाकर सेवन करें, इससे पेट दर्द और ऐंठन व एसिडिटी में राहत मिलती है।
No comments
Post a comment