एसिडिटी है क्या? अब नहीं- What is acidity? not now

Share:


एसिडिटी है क्या? अब नहीं
What Is Acidity? Not Now 

बेकार लाइफस्टाइल और अनियमित खान के कारण अधिकतर लोग एसिडिटी की समस्या का सामना करते हैं। यह समस्या छोटी लगती है लेकिन यदि इसका समय में इलाज नहीं किया गया तो अल्सर, कोलाइटिस जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है। एसिडिटी के कारण सीने में दर्द, खट्टी डकार, पेट फूला, सांस लेते समय बदबू आना, मुंह का स्वाद कड़वा होना जाना जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

एसिडिटी है क्या? अब नहीं acidity not now in hindi, what is acidity in hindi, एसिडिटी की समस्या होगी दूर acidity problem will be away in hindi, एसिडिटी की समस्या हमेशा के लिए दूर acidity problems go away forever in hindi, एसिडिटी के लिए घरेलू नुस्खे home remedies for acidity in hindi, एसिडिटी में नींबू पानी के साथ काला नमक और अजवाइन फायदे करता है lemon water with black salt and celery benefits in acidity in hindi, एसिडिटी में काला नमक लाभदायक होता है black salt is beneficial in acidity in hindi, एसिडिटी में सौंफ लाभदायक होता है  fennel is beneficial in acidity in hindi, एसिडिटी में धनिया लाभदायक होता है coriander is beneficial in acidity in hindi, एसिडिटी में एलोवेरा लाभदायक होता है  aloevera is beneficial in acidity in hindi, एसिडिटी में तुलसी लाभदायक होता है tulsi is beneficial in acidity in hindi, एसिडिटी में जायफल सोंठ लाभदायक होता है nutmeg dry ginger is beneficial in acidity in hindi, एसिडिटी में गिलोय लाभदायक होता है giloy is beneficial in acidity in hindi, एसिडिटी में अजवाइन लाभदायक होता है celery is beneficial in acidity in hindi, एसिडिटी में काली मिर्च लाभदायक होता है black pepper is beneficial in acidity in hindi, एसिडिटी में आंवला लाभदायक होता है amla is beneficial in acidity in hindi, एसिडिटी में अदरक लाभदायक होता है ginger is beneficial in acidity in hindi, एसिडिटी में जीरा लाभदायक होता है cumin seeds is beneficial in acidity in hindi, एसिडिटी में आर्टिचोक का पत्ता लाभदायक होता है artichoke leaf is beneficial in acidity in hindi, एसिडिटी में दूध में थोड़ा सा नींबू लाभदायक होता है a little lemon in milk is beneficial in acidity in hindi, एसिडिटी में कैमोमाइल लाभदायक होता है chamomile is beneficial in acidity in hindi, एसिडिटी में हल्दी लाभदायक होता है turmeric is beneficial in acidity in hindi, आयुर्वेद लाइफस्टाइल बीमारियों से रखे दूर ayurveda Lifestyle keep away from diseases in hindi, what is acidity in hindi, causes of acidity in hindi, acidity symptoms in hindi, acidity treatment in hindi, home remedies for acidity in hindi, how to Treat Acidity in hindi, how to avoid getting acidity in hindi, causes of acidity in hindi, acidity symptoms in hindi, acidity treatment in hindi, home remedies for acidity in hindi, hhow to treat acidity? in hindi, how to avoid getting acidity? in hindi, home remedies for acidity in hindi,  ayurveda lifestyle keep away from diseases in hindi, turmeric beneficial in acidity in hindi, chamomile beneficial in acidity in hindi, acidity home remedies in hindi, how to cure acidity instantly in hindi, how to cure acidity at home in hindi, ayurvedic medicine for gas and acidity in hindi, acid reflux home remedy in hindi, acidity causes symptoms and treatments in hindi, sakshambano, sakshambano ka uddeshya, latest viral post of sakshambano website, sakshambano pdf hindi,

एसिडिटी के लिए घरेलू नुस्खे (Home remedies for acidity)

एसिडिटी में नींबू पानी के साथ काला नमक और अजवाइन फायदे करता है (Lemon water with black salt and celery benefits in acidity): नींबू पानी के साथ काला नमक पीने से एसिडिटी कम होती है। इसी तरह अजवाइन के बीजों के साथ काला नमक पीसकर मिलाएं। फिर, इसे नींबू के रस के साथ घोल कर पीएं। इस ड्रिंक को पीने से ना केवल एसिडिटी, बल्कि हार्ट बर्न, ब्लोटिंग और मतली जैसी परेशानियों से भी राहत मिलेगी। 

एसिडिटी में काला नमक लाभदायक होता है (Black salt is beneficial in acidity): आमतौर पर एसिडिटी के साथ ब्लोटिंग यानि पेट का फूलने की समस्या भी होती है, काला नमक ब्लोटिंग और एसिडिटी के लक्षणों को कम करता है। काला नमक में सोडियम क्लोराइड, सल्फेट, आयरन, फेरिक ऑक्साइड आदि होते हैं जो एसिडिटी के लक्षणों से राहत दिलाने में मदद करते हैं। खाने के बाद काला नमक लेने से पेट हल्का रहता है। 

एसिडिटी में सौंफ लाभदायक होता है  (Fennel is beneficial in acidity): रात को 1 चम्मच सौंफ पानी में भिगो दें। दूसरे दून सुबह इसके पानी का सेवन करे। 

एसिडिटी में धनिया लाभदायक होता है (Coriander is beneficial in acidity): रोज को पानी में धनिया भिगो दें और सुबह इसका सेवन करे।

एसिडिटी में एलोवेरा लाभदायक होता है  (Aloevera is beneficial in acidity): रोजाना सुबह व्हीट ग्रास और एलोवेरा का सेवन करने से आपको कभी एसिडिटी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। एसिडिटी की समस्या से निजात दिलाने में गाजर और चुंकद का सेवन फायदेमंद साबित होगा।

एसिडिटी में तुलसी लाभदायक होता है (Tulsi is beneficial in acidity): तुलसी में ऐसे गुण पाए जाते हैं तो एसिडिटी की समस्या से निजात दिलाने में कारगर हो सकते हैं। इसके लिए पानी में 6-7 तुलसी की पत्तियां डालकर उबाल लें। ठंडा हो जाने के बाद इसका सेवन करे।

एसिडिटी की समस्या होगी दूर (Acidity problem will be away)

एसिडिटी में जायफल सोंठ लाभदायक होता है (Nutmeg dry ginger is beneficial in acidity): जायफल और सौंठ को मिलाकर इसका पाउडर बना लें। एक-एक चुटकी लेने से एसिडिटी की समस्या से निजात मिल जाएगा।

एसिडिटी में गिलोय लाभदायक होता है (Giloy is beneficial in acidity): गिलोय की जड़ को लेकर इसे पानी में उबाल लें। इसके बा गुनगुने पानी का सेवन करे।

एसिडिटी में अजवाइन लाभदायक होता है (Celery is beneficial in acidity): दो चम्मच आजवाइन लें और उसे एक कप पानी में उबाल लें। इस पानी को आधा होने तक उबालें और बाद में छानकर पी जाएं। पेट में होने वाली गड़बड़ ठीक हो जाएगी।

एसिडिटी में काली मिर्च लाभदायक होता है (Black pepper is beneficial in acidity): काली मिर्च, पेट में होने वाली ऐंठन व गैस की समस्या को दूर कर देती है। छाछ के साथ काली मिर्च का सेवन करने पर फायदा होता है। काली मिर्च के पाउडर को छाछ में डालकर पी जाएं। 

एसिडिटी की समस्या हमेशा के लिए दूर (Acidity problems go away forever)

एसिडिटी में आंवला लाभदायक होता है (Amla is beneficial in acidity): सूखा हुआ आंवला, यूं ही चबा लें। इससे पेट दर्द में आराम मिलता है। सूखा हुआ आवंला, एक चम्मच आवंला के चूर्ण को गुन-गुने पानी के साथ पी जाएं।

एसिडिटी में अदरक लाभदायक होता है (Ginger is beneficial in acidity): अदरक में पाचन क्रिया ठीक करने के गुण होते हैं। अदरक को कच्चा खाने या चाय में डालकर पीने से पेट की जलन में आराम मिलती है। आप चाहें तो अदरक की जगह सोंठ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एसिडिटी में जीरा लाभदायक होता है (Cumin seeds is beneficial in acidity): जीरा, पेट दर्द और गैस का तुंरत उपचार करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। काले नमक के साथ इसका सेवन लाभकारी होता है।

एसिडिटी में आर्टिचोक का पत्ता लाभदायक होता है (Artichoke leaf is beneficial in acidity): आर्टिचोक के पत्ते को कच्चा ही चबा जाने से पेट में एसिडिटी की समस्या दूर हो जाती है। साथ ही कब्ज भी नहीं होता है।

एसिडिटी में दूध में थोड़ा सा नींबू लाभदायक होता है (A little lemon in milk is beneficial in acidity): एक कप ताजा दूध में थोड़ा सा नींबू का रस डालकर इसका सेवन करे। इससे तुरंत ही एसिडिटी की समस्या से राहत मिलेगी।

एसिडिटी में कैमोमाइल लाभदायक होता है (Chamomile is beneficial in acidity): कैमोमाइल टी, पाचन क्रिया के लिए अच्छी मानी जाती है। इसे बनाकर पीने से जलन, पेट दर्द और एसिडिटी की समस्या दूर हो जाती है।

एसिडिटी में हल्दी लाभदायक होता है (Turmeric is beneficial in acidity): हल्दी को दही में मिलाकर सेवन करें, इससे पेट दर्द और ऐंठन व एसिडिटी में राहत मिलती है। 

आयुर्वेद लाइफस्टाइल बीमारियों से रखे दूर-Ayurveda Lifestyle Keep Away From Diseases

No comments