मांसपेशियों में दर्द - Ache in Muscles

Share:


मांसपेशियों में दर्द
(Ache in Muscles) 

मांसपेशी में खिंचाव या तनाव प्रभावित क्षेत्र में जलन, सूजन और दर्द जैसी समस्याओं का कारण बनता है। यह समस्या व्यक्ति की दैनिक गतिविधियों में रूकावट डाल सकती है। मांसपेशियों में दर्द एक छोटी सी झुंझलाहट से शुरू होता है लेकिन कई बार यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर भी हो जाता है। इससे पीड़ितों को अपने शरीर को पर्याप्त पानी से हाइड्रेटेड रखना होगा। अगर शरीर में पर्याप्त पानी नहीं रहेगा तो मांसपेशियां अकड़ जाएंगी। कई बार मांसपेशियों में दर्द किसी चोट, दुर्घटना, मांसपेशियों के अत्याधिक उपयोग, मांसपेशियों में तनाव या फिर किसी मेडिकल परिस्थितियों के कारण भी होता है। मांसपेशियों के दर्द को प्राकृतिक तरीके या फिर खास व्यायाम और मालिश के जरिए भी आप दूर कर सकते हैं।

#मांसपेशियों में दर्द#ache in muscles in hindi #muscle pain causes symptoms treatment prevention in hindi #types of muscle pain in hindi #causes of muscles pain in hindi #why do muscles ache in hindi #muscle soreness symptoms in hindi #root of muscle pain in hindi #remedy for muscles aches in hindi #relieve muscle pain in hindi #stay away from muscle pain in hindi #pure treatment of muscle in hindi #Muscular pain in hindi #manspeshiyon mein dard in hindi #manspeshiyon ka kamjor hona in hindi #manspeshiyon ka kyon kamjor hona in hindi #manspeshiyon ka ilaj kya hai in hindi #manspeshiyon mein dard ka ilaj in hindi #manspeshiyon ko strong kaise kare in hindi #manspeshiyon ko strong karne ke liye kya khana chahie in hindi #manspeshiyon ko majbut karne ka tarika in hindi #manspeshiyon ko majbut banane ke liye in hindi #manspeshiyon ko majbut karne wala ayurvedic ilaj in hindi #manspeshiyon ko majbut karne ka tarika in hindi #manspeshiyon ko majboot karne ke liye kya khana chahie in hindi #manspeshiyon ko majboot ki jankari in hindi #manspeshiyon ko majboot ki jadi buti in hindi #body mein muscle pain kyon hota hai in hindi #muscle kamjor hone ke lakshan in hindi #muscles kaise theek karen in hindi #muscles pain kaise theek hota hai in hindi #muscle pain natural remedy in hindi #top 10 home remedies for body pain in hindi #natural home remedies for body pain in hindi #what is the strongest natural pain reliever in hindi #muscles strong karne ki exercise in hindi #muscle strong diet plan in hindi #muscle strong nutrition in hindi #right diet for muscle pain in hindi #yoga for muscle pain in hindi #Exercise is necessary for muscle pain in hindi #chamomile is beneficial for muscle pain in hindi #saffron is beneficial for muscle pain in hindi #hot compress beneficial for muscle pain in hindi #tulsi is beneficial for muscle pain in hindi #massage oil for muscle pain in hindi #ginger benefits for muscle pain in hindi #turmeric beneficial for muscle pain in hindi ##ayurveda lifestyle keep away from diseases in hindi #sakshambano #sakshambano ka uddeshya #latest viral post of sakshambano website #sakshambano pdf hindi #सक्षमबनो इन हिन्दी में#

► मांसपेशियों में दर्द क्यों होता (Why do muscles ache): मांसपेशियों में जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ने के कारण उनमें दर्द होता है। इसके कारण मात्र कुछ विशेष मांसपेशियों में दर्द होता है जो काम करते समय या इसके बाद शुरु हो सकता है। मांसपेशियों में खिंचाव किसी भी व्यक्ति को परेशान कर सकता है। यह मानव की सामान्य गतिविधियों के दौरान, मांसपेशियों के अचानक उपयोग के परिणामस्वरूप होता है। ऐसी गतिविधियां जो मांसपेशियों में खिंचाव का कारण बनती है और इसके जोखिम को बढ़ा सकती है।

► मांसपेशियों में दर्द के लक्षण (Muscle soreness symptoms): शरीर के सभी हिस्से मांसपेशियों में उत्तक पाए जाते हैं। इसका मतलब है कि यह दर्द शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। इसके बहुत सारे लक्षण होते हैं जैसे-बहुत अधिक काम के बाद शरीर का पूरी तरह अकड़ जाना। शरीर में चोट लगना - शरीर में अगर कहीं चोट लग जाए तो यह मांसपेशी में दर्द का कारण बन सकता है। ज्यादा कसरत- एकदम से बहुत ज्यादा व्यायाम न करना भी मांसपेशी में दर्द का कारण बन सकता है। लम्बे समय तक खड़े या बैठे रहने एक ही स्थिति भी मांसपेशियों में आवश्यकता से अधिक दबाव मांसपेशी के दर्द कार कारण बन जाता है।

मांसपेशियों में दर्द के कारण (Causes of muscles pain)

► मांसपेशियों में दो प्रमुख रोग होते हैं (There are two major diseases in muscles): मायल्गिया (Myalgia) यानी पेशियों की पीड़ा और मायस्थीनिया यानी पेशियों की दुर्बलता। यह एक भयानक रोग है। जब मांसपेशियों को अधिक परिश्रम करना पड़ता है, तो उनमें दर्द होना शुरू हो जाता है। मांसपेशियों में दर्द शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है।

► खून की आपूर्ति से मांसपेशियों में दर्द (Blood recoupment): जिन धमनियों के जरिए पैरों में खून पहुंचता है, अगर वह संकुचित हो जाएं तो इससे आपके पैरों की मांसपेशियों में ऐंठन आ सकती है जिसके कारण आपको व्यायाम करते समय गंभीर दर्द महसूस हो सकता है। जब व्यायाम करना बंद कर देते हैं तो यह ऐंठन और दर्द खुद ठीक हो जाते हैं।

► नसों पर दबाव से मांसपेशियों में दर्द (Muscle pain due to pressure on nerves): अगर रीढ़ की हड्डी की नसों पर दबाव पड़ रहा हो तो इसके कारण भी पैरों की मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द हो सकता है। यह दर्द चलने के साथ-साथ और गंभीर होता जाता है।

मांसपेशियों का दर्द की जड़ (Root of muscle pain)

► प्रोटीन की कमी से मांसपेशियों में दर्द (Muscle pain due to protein deficiency): मांसपेशियों के निर्माण और मरम्मत के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी होता है। प्रोटीन की कमी से भी मांसपेशियों में दर्द होने लगता है। प्रोटीनयुक्त प्राकृतिक खाद्य उत्पादों का सेवन करना चाहिए। इसके लिए अपने आहार में अंडे, चिकन, मछली और दालें आदि को शामिल करें।

► पानी की कमी से मांसपेशियों में दर्द (Muscle pain due to lack of water): पानी हमारी मांसपेशियों में नमी को बनाये रखने में मदद करता है। इसकी कमी से मांसपेशियों में जकड़न, दर्द आदि हो सकता है। पानी शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करता है।

► मिनरल की कमी से मांसपेशियों में दर्द (Muscle pain due to mineral deficiency): मांसपेशियों में दर्द मिनरल जैसे कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम की वजह से होता है। इसलिए शरीर में मिनरल की कमी बिल्कुल न होने दें। 

मांसपेशियों में दर्द के उपाय (Remedy for muscles aches)

► मांसपेशियों के दर्द के लिए सरसों का तेल फायदेमंद (Mustard oil is beneficial for muscle pain): सरसों का तेल को एक प्राकृतिक औषधि माना जाता है। इसके उपयोग से त्वचा की सतह पर रक्त प्रवाह को बढ़ाने में मदद मिलती है। इसके उपयोग से मांसपेशियों की अकड़न और दर्द में मदद मिलती है।

► मांसपेशियों के दर्द के लिए लाल मिर्च फायदेमंद (Cayenne pepper is beneficial for muscle pain): लाल मिर्च में सूजनरोधी और पीड़ा को दूर करने के गुण मौजूद होते है। इसकी मदद से मांसपेशियों में दर्द, अकड़न और सूजन कम होती है। लाल मिर्च को सलाद, सूप और अन्य आहार में ऊपर अलग से डालकर भी खा सकते है।

► मांसपेशियों के दर्द के लिए खट्टी चेरी फायदेमंद (Sour cherries for muscle pain): खट्टी चेरी मांसपेशियों के दर्द को कम करता है। खट्टी चेरी में कई एंटीऑक्सिडेंट और सूजनरोधी गुण होता हैं जो सूजन और मांसपेशियों में होने वाले दर्द को कम करने में मदद करते है।

► मांसपेशियों के दर्द के लिए गर्म पानी फायदेमंद (Hot water is beneficial for muscle pain): गर्म पानी दर्द के शुरू होने के 24 घंटे बाद एक गर्म पानी से अपने प्रभावित क्षेत्रों पर सिकाई करें। इससे मांसपेशियों में दर्द नहीं होगा। ऐसा करने से रक्त के प्रवाह में वृद्धि होगी और उपचार प्रक्रिया को भी एक गति मिलेगी।

मांसपेशियों के दर्द से राहत दिलाए (Relieve muscle pain)

► मांसपेशियों के दर्द के लिए केला का फायदा- (Benefits of banana for muscle pain): केला मांसपेशियों के दर्द को कम करने के लिए एक बहुत अच्छा घरेलु उपाय है। यह फल पोटेशियम का एक समृद्ध स्रोत है। पोटेशियम की कमी से मांसपेशियों में कमजोरी, थकान और ऐंठन शुरू होने लगती है।

► मांसपेशियों के दर्द के लिए हल्दी फायदेमंद (Turmeric beneficial for muscle pain): हल्दी एक दर्द निवारक और सूजनरोधी गुण के रूप में कार्य करती ह। एक कप दूध में एक चम्मच हल्दी को मिला लें। इस मिश्रण को हल्की आंच पर गर्म करें बाद में पीयें।

► मांसपेशियों के दर्द के लिए अदरक लाभकारी (Ginger benefits for muscle pain): अदरक एक प्राकृतिक सूजनरोधी गुण के रूप में कार्य करता है। रक्त परिसंचरण और रक्त प्रवाह को बेहतर बनाता है। अदरक के सेवन से मांसपेशियों का दर्द दूर होता है।

► मांसपेशियों के दर्द के लिए सेब का सिरका लाभकारी (Apple cider vinegar beneficial for muscle pain): सेब का सिरका आपके मांसपेशियों के दर्द को दूर करने के लिए अच्छा उपाय है। इसमें सूजनरोधी और क्षारीय गुण भी होते हैं जो दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

► मांसपेशियों के दर्द के लिए मैग्नीशियम सल्फेट से स्नान करें (Take a bath with magnesium sulfate for muscle pain): मैग्नीशियम सल्फेट मांसपेशियों के ऊतकों की सूजन को कम करता है। मांसपेशियों में होने वाले दर्द को भी दूर करता है। जब स्नान करने जाएं, तो पानी थोड़ा गुनगुना रखें। इस पानी में 1-2 कप ऐप्सम सॉल्ट मिलाएं और इसमें आधे घंटे के लिए आराम करें। ऐसा करने से मांसपेशियों के दर्द और ऐंठन से आराम मिलता है। शरीर को ऊर्जा महसूस होती है। तनाव कम होता है।

मांसपेशियों के दर्द से रहिए दूर (Stay away from muscle pain)

► मांसपेशियों के दर्द के लिए तेल मालिश करें (Massage oil for muscle pain): तेल से मालिश करने से मांसपेशियों में रक्त परिसंचरण बढ़ता है, जिससे मांसपेशियों को गर्मी मिलती है। यह लैक्टिक एसिड को दूर करता है। कई प्रकार के तेल जैसे पाइन, लैवेंडर, अदरक और पिपरमेंट का तेल मांसपेशियों के दर्द को कम करने में मदद करता है।

► मांसपेशियों के दर्द के लिए तुलसी फायदेमंद (Tulsi is beneficial for muscle pain): मांसपेशियों के दर्द को दूर करने में तुलसी बहुत कारगर होती है। तुलसी में वात विकार को मिटाने के प्राकृतिक गुण होते हैं। तुलसी के रस को सरसों के तेल में मिलाकर दर्द वाले स्थान पर लगाने से तुरन्त राहत मिलती है।

► गर्म सिकाई मांसपेशियों के दर्द लिए फायदेमंद (Hot compress beneficial for muscle pain): गर्म सिंकाई का उपयोग मोच या ऐंठन, मांसपेशियों में जकड़न या ऐंठन के उपचार में किया जाता है। गर्मी से मांसपेशियों के दर्द में आराम मिलता है और मांसपेशियों की जकड़न कम होती है।

► मांसपेशियों के दर्द के लिए केसर फायदेमंद (Saffron is beneficial for muscle pain): केसर न सिर्फ त्वचा के लिए, बल्कि सेहत के लिए भी उपयोगी है। केसर को औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।  इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मांसपेशियों में दर्द और खिंचाव से भी राहत दिला सकते है। 

मांस पेशियों का शुद्ध इलाज (Pure treatment of muscle)

► मांसपेशियों के दर्द के लिए कैमोमाइल फायदेमंद (Chamomile is beneficial for muscle pain): मांसपेशियों में दर्द से राहत पाने के लिए कैमोमाइल अच्छा उपाय हो सकता है। इसमें सेडेटिव, एंटीस्पास्मोडिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद हैं। यह मांसपेशियों को आराम देता है और सूजन को भी कम करने में मदद कर सकता है।

► मांसपेशियों के दर्द के लिए व्यायाम जरूरी (Exercise is necessary for muscle pain): मांसपेशियों में दर्द और खिंचाव से बचने के लिए व्यायाम करना जरूरी है। ध्यान रहे कि जो भी एक्सरसाइज करें, वो विशेषज्ञ की देखरेख में ही करें। ज्यादा भारी एक्सरसाइज न करें, बल्कि आपको जो सूट करे वही एक्सरसाइज करें।

► मांसपेशियों के दर्द के लिए योग (Yoga for muscle pain): योग से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं। कई लोग व्यायाम से ज्यादा योग करना पसंद करते हैं।  मांसपेशियों में दर्द के लिए योग कर सकते है।

► मांसपेशियों के दर्द के लिए सही खान-पान (Right diet for muscle pain): पौष्टिक तत्वों की कमी भी मांसपेशियों में दर्द का कारण बन जाती है। इसलिए खाने-पीने का खास ध्यान रखें। अपनी डाइट में हरी-सब्जियों, फल व ड्राई फ्रूट्स को जरूर शामिल करें। साथ ही उन खाद्य पदार्थों का सेवन करें।

आयुर्वेद लाइफस्टाइल बीमारियों से रखे दूर
(Ayurveda Lifestyle Keep Away From Diseases)