फेफड़ों को कैसे रखें स्वस्थ- How to keep lungs healthy

Share:

 

फेफड़ों को कैसे रखें स्वस्थ
(How to keep lungs healthy)

फेफड़े शरीर का एक बहुत अहम हिस्सा है। (Lungs are a very important part of the body) फेफड़ों के अस्वस्थ रहने पर कई बीमारियां हो सकती है जैसे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, टीबी, फेफड़ों का कैंसर आदि। इसलिए फेफड़ों की सेहत का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें। इसके अलावा योग के साथ-साथ कुछ आयुर्वेदिक उपाय अपना सकते हैं। हवा में प्रदूषण के साथ -साथ स्मोकिंग की बुरी आदत, किसी ना किसी तरह की एलर्जी, रेस्पिरेटरी डिजीज सब मिलकर सांसों संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए लंग्स का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि शरीर को चलाने के लिए ऑक्सीजन की जरुरत होती है और लंग्स का काम शरीर में ब्लड के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई करना है। 

फेफड़ों को मजबूत रखने का तरीका (How to keep lungs strong in hindi)

फेफड़ों की मजबूती के लिए विटामिन-सी को उपयोगिता (Use of Vitamin-C for the strength of the lungs): खट्टे फल जैसे- संतरा, नींबू, टमाटर, कीवी, स्ट्रॉबेरी, अंगूर, अनानास, आम आदि में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है। विटामिन-सी से भरपूर आहार का सेवन करने से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। विटामिन-सी से भरपूर आहार में एंटीऑक्सीडेंट होते है, जो सांस लेने के बाद ऑक्सीजन को सभी अंगों तक पहुंचाने में मदद करते है।

फेफड़ों की मजबूती के लिए अनार और सेब (Pomegranate and apple for strengthening the lungs): अनार हमारे शरीर में खून बढ़ाने का काम करने के साथ ही फेफड़ों की क्लीनिंग में बड़ा रोल प्ले करता है। वहीं सेब में विटमिन ई और सी दोनों होते हैं। ये दोनों ही फल हमें लंग्स कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने में भी बड़ा रोल प्ले करते हैं। 

फेफड़े शरीर का एक बहुत अहम हिस्सा है। (Lungs are a very important part of the body) फेफड़ों के अस्वस्थ रहने पर कई बीमारियां हो सकती है जैसे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, टीबी, फेफड़ों का कैंसर आदि। इसलिए फेफड़ों की सेहत का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें। इसके अलावा योग के साथ-साथ कुछ आयुर्वेदिक उपाय अपना सकते हैं। हवा में प्रदूषण के साथ -साथ स्मोकिंग की बुरी आदत, किसी ना किसी तरह की एलर्जी, रेस्पिरेटरी डिजीज सब मिलकर सांसों संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए लंग्स का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि शरीर को चलाने के लिए ऑक्सीजन की जरुरत होती है और लंग्स का काम शरीर में ब्लड के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई करना है। सक्षमबनो इन हिन्दी में, sakshambano image, sakshambano ka ddeshya in hindi, sakshambano ke barein mein in hindi, sakshambano ki pahchan in hindi, apne aap sakshambano in hindi, sakshambano blogger in hindi,  sakshambano  png, sakshambano pdf in hindi, sakshambano photo, Ayurveda Lifestyle keep away from diseases in hindi, sakshambano in hindi, sakshambano hum sab in hindi, sakshambano website, adopt ayurveda lifestyle in hindi, to get rid of all problems in hindi, Vitamins are essential for healthy health in hindi in hindi, फेफड़ों की मजबूती के लिए मुनक्का का सेवन in hindi, Consuming dry grapes for the strength of the lungs in hindi,Grapes for strengthening the lungs in hindi, फेफड़ों की मजबूती के लिए अंगूर in hindi, Pomegranate and apple for strengthening the lungs in hindi,फेफड़ों की मजबूती के लिए अनार और सेब in hindi, फेफड़ों की मजबूती के लिए विटामिन-सी को उपयोगिता  in hindi, Use of Vitamin-C for the strength of the lungs in hindi,Follow these to clean the lungs in hindi, स्वस्थ फेफड़ों के लिए आहार in hindi, फेफड़ों को साफ करने के लिए इन्हें जरूर अपनाएं in hindi, How to keep lungs strong in hindi, फेफड़ों को मजबूत रखने का तरीका  in hindi, फेफड़ों को कैसे रखें स्वस्थ in hindi, How to keep lungs healthy in hindi, fefdo ko swasth kaise rakhe in hindi, fefdo ko majboot kaise banaye in hindi, fefdo ko kaise thik kare in hindi, lungs ka ayurvedic upchar in hindi,how to strong lungs in hindi, How to keep the lungs strong in hindi, Healthy lungs in hindi, how to check if your lungs are healthy at home in hindi, how to check if your lungs are healthy at home in hindi, food for strong lungs in hindi,  The Best Foods for Lung Health in hindi, best food for lungs infection in hindi, anti inflammatory foods for lungs in hindi, about lungs in hindi, about lungs in hindi, lungs infection symptoms in hindi, lungs infection ka ilaj in hindi, Keep These Things In Mind During Lung Infection in hindi, Lungs Infection and Its Treatment in Ayurveda in hindi, sakshambano in hindi, sakshambano website, sakshambano article in hindi, sakshambano pdf in hindi, sakshambano  jpeg, sakshambano sab in hindi, kaise sakshambano  in hindi,

फेफड़ों की मजबूती के लिए अंगूर (Grapes for strengthening the lungs): फेफड़ों के सभी प्रकार के रोग जैसे खांसी, जुकाम और दमा आदि के लिए अंगूर का सेवन करना बहुत लाभकारी होता है। 

फेफड़ों की मजबूती के लिए मुनक्का का सेवन (Consuming dry grapes for the strength of the lungs): प्रतिदिन भिगे हुए मुनक्का का सेवन करने से भी फेफड़े मजबूत होते हैं और बीमारियों से लड़ने की उनकी क्षमता बढ़ती है।

फेफड़ों को साफ करने के लिए इन्हें जरूर अपनाएं (Follow these to clean the lungs)

फेफड़ों को साफ करने के लिए तुलसी (Basil for clearing the lungs): तुलसी के सूखे पत्ते, कत्था, कपूर और इलायची समान मात्रा में लेकर 9 गुना चीनी मिलाकर बारीक पीस लेते हैं और यह चुटकी भर की मात्रा में लेकर प्रतिदिन सुबह-शाम सेवन करें। इससे फेफड़ों में जमा कफ नष्ट होकर निकल जाता है।

मुलेठी फेफड़ों के लिए लाभकारी (Liquorice beneficial for the lungs): मुलहठी फेफड़ों की सूजन, गले में खराश, सूजन, सूखी कफ वाली खांसी में लाभ करती हैं। मुलहठी फेफड़ों को बल देती है और फेफड़ों सम्बंधी रोगों में लाभकारी हैं। 

अंजीर फेफड़ों के लिए लाभकारी (Figs are beneficial for the lungs): अंजीर को एक गिलास पानी में उबालकर पीना चाहिए। इसका सेवन प्रतिदिन सुबह-शाम करने से फेफड़ों का रोग नहीं होता। 

लहसुन का सेवन फेफड़ों के लिए लाभकारी (Garlic is beneficial for the lungs): लहसुन का सेवन कफ को खत्म करने में सहायक होता है और अगर खाना खाने के बाद लहसुन खाया जाए तो ये छाती को साफ रखता है। लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो संक्रमण से लड़ते हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।

अदरक का सेवन फेफड़ों के लिए लाभकारी (Ginger is beneficial for the lungs): अदरक में ऐंटीइंफ्लामेट्री एलिमेंट्स होते हैं जो खान-पान या प्रदूषित हवा के कारण फेफड़ों तक पहुंचे हानिकारक तत्वों का असर खत्म कर देते हैं। इससे हमारे फेफड़े बिना किसी परेशानी के काम करते रहते हैं। 

स्वस्थ फेफड़ों के लिए आहार (Diet for Healthy Lungs in hindi)

फेफड़ों के लिए लाइकोपीन युक्त आहार (Lycopene rich diet for lungs): ऐसे आहार का सेवन करें जो लाइकोपेन युक्त हो जैसे टमाटर, गाजर, तरबूज, पपीता, शकरकंद और हरी सब्जियां। इस तरह के आहार में कैरोटीनॉयड एंटीऑक्सीडेंट होता है जो अस्थमा से बचाने में भी सहायक होता है।

फेफड़ों के लिए ब्रोकली का सेवन  लाभकारी (Broccoli benefits for lungs): ब्रोकली यानी हरे रंग की गोभी, फेफड़ों और सांस से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में बहुत अधिक मददगार है।

फेफड़ों के लिए गाजर लाभकारी (Carrots beneficial for lungs): गाजर फेफड़ों के लिए बिल्कुल वैसे काम करती है जैसे गले की खराश में अदरक। गाजर में ऐंटीइंफ्लामेट्री एलिमेंट्स के साथ ही विटमिन्स भी भरपूर मात्रा में होते हैं। खासतौर पर विटमिन-ए और विटमिन-सी इसमें भरपूर मात्रा में होते हैं। इन विटमिन्स के कारण हमारे लंग्स हेल्दी रहते हैं और हमें सांस से जुड़ी तकलीफ नहीं होती है। 

फेफड़ों के लिए लाभकारी ओमेगा थ्री फैटी एसिड (Omega 3 Fatty Acids Beneficial for Lungs): फैटी एसिड एक ऐसा एलिमेंट है, जो हमारी फिटनेस और हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है। यह हमें लंग्स में दिक्कत के कारण होने वाली अस्थमा की बीमारी से भी बचाता है। ओमेगा थ्री फैटी एसिड के लिए खासतौर पर हरी फलियां, सेम की फली, दूध, पनीर, दही और अलसी के बीजों का सेवन करें।

नोट: किसी भी उपाय को करने से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श करें।

Note: Always consult an expert or doctor before taking any remedy. 

अपनाएं आयुर्वेद लाइफस्टाइल (Adopt ayurveda lifestyle in hindi)


No comments