अब घर से बाहर होगा नकली घी
Now fake ghee will be out of the house
देसी घी रंग में मक्खन की तरह दिखता है, मक्खन से बनता है और महक में मक्खन की ही तरह होता है। घी को अंग्रेजी में क्लारिफाइड बटर कहते हैं। लगभग सभी घरों में घी का इस्तेमाल किया जाता है। फिर चाहें खाने में हो या फिर दवा के रूप में कई रोगों से पीछा छुड़वाना हो। आजकल बाजार में मिलने वाली चीजें काफी मिलावटी हो गई हैं और घी भी इनसे अछूता नहीं बचा है। आसान तरीका जिसकी मदद से घर बैठे ही असनी-नकली घीे की पहचान कर सकते हैं।
• घी मिलावटी है या नहीं इसकी पहचान करने के लिए सबसे पहले एक गिलास पानी लें। अब इसमें एक चम्मच घी डाल दें। अगर घी पानी के ऊपर आ जाए तो इसका मतलब घी असली है। लेकिन अगर ये पानी में ही घुल जाए या नीचे बैठ जाए तो इसमें मिलावट की गई है।
• एक पैन में एक चम्मच घी डालकर गर्म कर लें। अगर यह शीघ्र पिघल कर भूरे रंग का हो जाए तो ये शुद्ध है। लेकिन वहीं अगर घी को पिघलने में टाइम लग रहा है और पिघलने के बाद ये हल्के पीले रंग में बदल जाता है तो इसका मतलब घी में मिलावट की गई है।
• एक बर्तन में दो चम्मच घी, आधा चम्मच नमक और एक चुटकी हाइड्रोक्लोरिक एसिड लेकर इसे अच्छे से मिक्स कर दें। इसके बाद इसे आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगर आधे घंटे के बाद भी घी रंग वैसा ही है तो यह असली है। लेकिन वहीं अगर घी में कोई रंग दिखाई दें तो इसमें मिलावट की गई है।
• घी की शुद्धता चेक करने के लिए घी को सबसे पहले अच्छी तरह गर्म कर लें। इसके बाद इसे कांच के बर्तन में रखकर फ्रिज में रख दें। अगर कुछ समय बाद घी अलग अलग लेयर में दिख रहा है तो इसका मतलब घी में मिलावट की गई है।
• घी की शुद्धता का पता लगाने के लिए इसमें 4 से 5 बूंदे आयोडीन की मिलाएं. अगर घी का रंग नीला हो जाता है तो इसका मतलब है कि घी में मिलावट की गई है. नीले घी का मतलब है कि इसमें आलू मिलाया गया है।
• एक बर्तन में एक चम्मच घी डालें, इसमें 1 पिंच चीनी और थोड़ा सा हाइड्रोक्लोरिक एसिड डालकर मिक्स करें। अगर इसमें मिलावट की गई है तो घी का रंग बदलकर लाल हो जाएगा।
• घी दोनों हथेलियों में लेकर रब करें और स्मेल करें। अगर थोड़ी देर बाद घी में से खुशबू आनी बंद हो जाए तो इसका मतलब है कि घी शुद्ध नहीं है और इसमें मिलावट की गई है।
• एक स्पून घी में 5 मिली लीटर हाइड्रोक्लोरिक एसिड डालें। अगर घी का रंग सफेद से बदलकर लाल हो जाता है तो घी में डाई मिक्स की गई है।
• मार्केट से खरीदे हुए घी में से चार से पांच चम्मच घी निकालकर उसे किसी बर्तन में डालकर उबल लें। इसके बाद घी के इस बर्तन को लगभग 24 घंटे के लिए अलग रख दें। अगर 24 घंटे के बाद भी घी दानेदार और महक रहा है तो घी असली है। अगर ये दोनों ही चीजें घी में से गायब है तो घी नकली हो सकता है।
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। सक्षमबनो इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
आओ एक कप प्याज की चाय
हल्दी, अदरक और दालचीनी युक्त चाय से फायदे
अदरक के औषधीय गुणों से कई फायदे
सर्दियों में अब नहीं कोई दिक्कत
गेहूं के ज्वार का जूस खाली पेट प्रतिदिन
नारियल तेल पिए एक चम्मच खाली पेट
नारियल पानी, काम अमृत जैसा
जमा चर्बी से जल्द ही छुटकारा
प्याज करें सर्दी-जुकाम दूर
दही के साथ भुने जीरे के अनेक फायदे
एक सेब हर सुबह और फिर देखें फायदे
नाशपाती खाने से कई फायदे
अमरूद करे कई बीमारियों का काम तमाम
आम खाने से लाजवाब फायदे
केसर का उपयोग और फायदे
मूली के फायदे और नुकसान
लहसुन का उपयोग और इसके फायदे और नुकसान
खजूर से बीमारियाँ भागे दूर
बेलपत्र का औषधीय महत्व
पवित्रता की शक्ति तुलसी
जीवन में पीपल की उपयोगिता
लाभदायक गुणों से भरपूर निर्गुंडी
भृंगराज अति-उपयोगी
पारिजात का पौराणिक महत्व
पत्थरचट्टा पथरी निकालने में मददगार
करौंदा- Karonda
कटहल के सेवन से फायदा कम नुकसान ज्यादा न हो जाए
इस समस्या से खून में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है
कीवी के औषधीय गुण
तेज पत्ता (डालचीनी)
एक साथ ये चीजें नहीं खानी चाहिए
स्वस्थ-स्वास्थ्य के लिए कचनार
सहजन से बनाएं मजबूत मसल्स और हड्डियां
सत्तू का शरबत गर्मियों में जरूर पिएं
खाली पेट खाएं शहद में भिगोया लहसुन
अंजीर के अनगिनत फायदे
गुनगुने दूध में मिश्री मिलाकर पीने से फायदे
पान के पत्ते का औषधीय फायदे
कोरोना काल में करेला बहुत फायदेमंद
अनदेखी नहीं, औषधीय गुणों से भरपूर
अब घर से बाहर होगा नकली घी
शुगर पीड़ितों के अच्छे दिन अवश्य आते हैं
No comments
Post a Comment