बहुत से लोग ऐसे है जो वजन बढ़ने के डर से घी का सेवन नहीं करते। (There are many people who do not consume ghee for fear of gaining weight) लेकिन अगर गाय के घी का सेवन नियमित रूप से किया जाये तो वजन तो नियंत्रित रहता है। (But if cow's ghee is consumed regularly then weight is controlled) आयुर्वेद में तो गाय के घी को अमृत समान बताया गया है। (In Ayurveda, cow's ghee has been described as Amrit) गाय का घी खाने वाले व्यक्ति के चेहरे पर एक अलग प्रकार की चमक और तेज बुद्धि होती है।
गाय का घी खाने से पाचन शक्ति मजबूत होती है (Digestive power is strengthened by eating cow's ghee): गाय घी में स्थिर सेचुरेटेड बॉण्ड्स बहुत अधिक होते हैं, जिससे फ्री रेडिकल्स निकलने की आशंका बहुत कम होती है। घी की छोटी फैटी एसिड की चेन को शरीर बहुत जल्दी पचा लेता है (The body digests small chains of ghee very quickly) जिससे पाचन शक्ति अच्छी बनी रहती है।
गाय का घी खाने से दिल की बीमारियां दूर होती है (Eating cow's ghee cures heart diseases): दल की नलियों में ब्लॉकेज होने पर गाय का घी एक ल्यूब्रिकेंट की तरह काम करता है। जिस व्यक्ति को हार्ट अटैक की तकलीफ है और चिकनाई खाने की मनाही है, वह गाय का घी खाएं, इससे दिल मजबूत होता है।
गाय का घी त्वचा के लिए फायदेमंद (Cow ghee beneficial for skin): गाय के घी में बहुत अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ता है और चेहरे की चमक बरकरार रखता है।
गाय का घी खाने से वजन नियंत्रण में रहता है (Eating cow's ghee keeps weight under control): गाय घी में सीएलए होता है जो मेटाबॉल्जिम को सही रखता है। इससे वजन कंट्रोल में रहता है। सीएलए इंसुलिन की मात्रा को कम रखता है जिससे वजन बढ़ने और शुगर जैसी दिक्कतें होने का खतरा कम रहता है।
गाय का घी खाने से कैंसर से बचाव होता है (Eating cow's ghee prevents cancer): गाय घी में सूक्ष्म जीवाणु, एंटी-कैंसर और एंटी-वायरल जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो कई बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं। गाय के घी में कैंसर से लड़ने की अचूक क्षमता होती है। इसके सेवन से स्तन तथा आंत के खतरनाक कैंसर से बचा जा सकता है।
गाय का घी खाने से कमजोरी दूर होती है (Weakness is removed by eating cow's ghee): एक गिलास दूध में आधा चम्मच गाय घी और मिश्री या शहद डालकर इसका सेलव करे।
गाय का घी खाने से माइग्रेन दूर होता है (Eating cow's ghee cures migraine): माइग्रेन में आमतौर पर सिर के आधे हिस्से में दर्द होता है और सिरदर्द के वक्त मितली या उलटी भी आ सकती है। इस समस्या से बचने के लिए गाय का घी आपकी मदद कर सकता है। दो बूंद गाय का घी नाक में सुबह शाम डालने से माइग्रेन दर्द ठीक होता है। साथ ही गाय के घी नाक में डालने से एलर्जी खत्म होती है।
अपनाएं आयुर्वेद लाइफस्टाइल (Adopt ayurveda lifestyle in hindi)