स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए जरूरी-Vitamin B12 Essential For Healthy Health

Share:



स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए जरूरी विटामिन बी12
(Vitamin B12 Essential For Healthy Health)

स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए शरीर में विटामिन बी12 होना अति आवश्यक हैं। (Vitamin B12 is essential for healthy health) शरीर को ज्यादातर विटामिन आहार के मिल जाते है। परन्तु विटामिन बी १२ ऐसा विटामिन है जो आहार में बहुत कम मात्र मे होता है और इसका संतुलन स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक होता है। सभी तरह के विटामिन और मिनरल्स शरीर के विकास में और बीमारियों से दूर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। 

विटामिन बी12 का नियमित संतुलित शरीर के किसी न किसी भाग से जुड़ा होता  है। (Vitamin B12) एक घुलनशील विटामिन है। यह आठ तरह के बी-विटामिन में से एक है जिसको (Cobalamin) भी कहा जाता हैं। यह एक ऐसा Vitamin है  जिसमें Cobalt नाम का धातु पाया जाता हैं। Cobalt  धातु स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक होता है। अन्य प्रकार के विटामिन हमारे शरीर में जमा नहीं होते जबकि (Vitamin B12) लिवर में जमा होता है। विटामिन बी-12 का मुख्य काम कोशिकाओं को स्वस्थ बनाना, कोशिकाओं का विभाजन (सेल डिविजन) करना, खून का निर्माण और तंत्रिका तंत्र यानी नर्वस सिस्टम को स्वस्थ रखना होता है। 

स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए शरीर में विटामिन बी12 होना अति आवश्यक हैं। (Vitamin B12 is essential for healthy health) शरीर को ज्यादातर विटामिन आहार के मिल जाते है। परन्तु विटामिन बी १२ ऐसा विटामिन है जो आहार में बहुत कम मात्र मे होता है और इसका संतुलन स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक होता है। सभी तरह के विटामिन और मिनरल्स शरीर के विकास में और बीमारियों से दूर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। सक्षमबनो इन हिन्दी में, sakshambano image, sakshambano ka ddeshya in hindi, sakshambano ke barein mein in hindi, sakshambano ki pahchan in hindi, apne aap sakshambano in hindi, sakshambano blogger in hindi,  sakshambano  png, sakshambano pdf in hindi, sakshambano photo, Ayurveda Lifestyle keep away from diseases in hindi, sakshambano in hindi, sakshambano hum sab in hindi, sakshambano website, adopt ayurveda lifestyle in hindi, to get rid of all problems in hindi, Vitamins are essential for healthy health in hindi in hindi, vitamin-b12-essential-for-healthy-health-benefits-controls-cholesterol-levels-gets-energy-creased-red-blood-cells-reduced-heart-disease-symptoms-deficiency-tingling-feeling-in-hands-reeling-stuttering-weakness-numbness-of-body,Vitamin B12 essential for Healthy Health in hindi, Vitamin B12 kisme hota hai in hindi, Vitamin B12 benefits in hindi, Vitamin B12 foods in hindi, Vitamin B12 ki kami in hindi, Vitamin B12 kisme paya jata hai in hindi, Vitamin B12 ke fayde in hindi, Vitamin B12 tablets for skin whitening in hindi, Vitamin B12 benefits for skin in hindi, Vitamin B12 kya khana chahiye in hindi, Vitamin B12 kis fruit me paya jata hai in hindi,  Vitamin B12 kis fruit me hota hai in hindi, Vitamin B12 ke liye kya khana chahiye in hindi, viamin E ke barein mein hindi, Vitamin B12 kya hai in hindi, Vitamin B12 ke avashyakta in hindi, Vitamin B12 kaise milta hain hinndi,  Vitamin B12 ki kami se kya hota hai  in hindi,  Vitamin B12  ke fayde in hindi, Vitamin B12 ke karya in hindi,    , Vitamin b12 kya hai hindi, Vitamin b12 ki pahchan hindi, Vitamin b12 ke fayde hindi, Vitamin b12 ke nuksan hindi, Vitamin b12 kitna mahatva hai hindi, Vitamin b12 ki upyogita hindi, Vitamin b12 ki kami ki ki pahchan hindi, Vitamin b12 ki kami kaise hoti hai hindi, vitamin b2 kya khane se badhta hai hindi, vitamin b2 itna hona chahiye hindi, vitamin b2 kami se kya hota hai hindi, vitamin b12 naso ka hota hai hindi, vitamin b12 ki kami ke lakshan in hindi, vitamin b12 ki kami ke upay in hindi, vitamin b12 foods in hindi, vitamin b12 foods images in hindi, how to get vitamin b12 naturally in hindi, vitamin b12 benefits in hindi,

(Vitamin B12) डीएनए बनाने और प्रोटीन के मेटाबोलिज्म की प्रक्रिया में भी अनिवार्य है। इसके अलावा, सफेद रक्त कोशिकाओं को बनाने के लिए भी कोबालामिन की आवश्यकता होती है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि शरीर मे (Vitamin B12) की मात्रा बढ़ जाती है तो शरीर इसे आसानी से निकाल देता है। जब (Vitamin B12) की कमी ज्यादा हो जाती है तब एनीमिया जैसी बीमारी के साथ-साथ तंत्रिकाओं का खतरा बढ़ जाता है।

(Vitamin B12) हमारे शरीर सभी सेल्स चाहे वह हमारी चमड़ी में हों, आंत में या मुंह में सभी कार्यप्रणाली के लिए अति आवश्यक है। सभी सेल्स का नियंत्रण इनमें स्थित न्यूक्लियस के डीएनए और आरएनए द्वारा होता है और इनके लिए आवश्यक (Vitamin B12) होता है। विटामिन बी12 नर्वस सिस्टम को नियंत्रित करता है। यह मस्तिष्क और शरीर की सारी तंत्रिकाओं में संचार करने का कार्य करता है। अगर (Vitamin B12) की कमी आ जाए तो न्यूरोलॉजिकल समस्या उत्पन्न होने की संभावना बढ़ जाती है। इस विटामिन का साथी फॉलिक एसिड होता है। यह भी इन सारे कामों में बराबर का कार्य करता है। 

यदि शरीर में  (Vitamin B12) की मात्रा सही भी हो लेकिन यदि फॉलिक एसिड की कमी हो जाए तब भी उन बीमारियों की संभावना रहती है जो बी12 की कमी से होती है। दोनों विटामिन एक साथ काम करते है। इसीलिए (Vitamin B12) की कमी वाले मरीज को अकेला बी12 न देकर हमेशा इसे फॉलिक एसिड देना चाहिए। कई बार (Vitamin B12) और फॉलिक एसिड युक्त भोजन लेने के बाद भी शरीर में इनकी कमी आ जाती है। क्योंकि हो सकता है यह सब शरीर में तो जा रहा हो लेकिन आंतों में न के बराबर पच पाता हो। एट्राफिक गैस्ट्राइटिस और परनीसियस एनीमिया जैसी जटिल बीमारियों में यह हो सकता है।

Vitamin B12 के स्रोत (Sources of Vitamin B12)
                                                
फोर्टिफाइड अनाज - 95 कैलोरी
फोर्टिफाइड रस - 170 कैलोरी
सोसाइम अनसुलझा- 160 कैलोरी
फोर्टिफाइड टोफू - 208 कैलोरी
दूध - 244 कैलोरी
दही - 137 कैलोरी
स्विस पनीर - 112 कैलोरी
विटामिन पानी - 12 कैलोरी
1) अंडे को प्रोटीन का सबसे अहम स्रोत माना जाता है। अंडे में प्रोटिन के अलावा कई लाभकारी विटामिन भी होते हैं, जिनमें से एक विटामिन बी-12 है। प्रति 100 ग्राम अंडे में 0.89 माइक्रोग्राम, अंडे की जर्दी (एग यॉक, रॉ) में 1.95 माइक्रोग्राम और अंडे के सफेद हिस्से में 0.09 माइक्रोग्राम विटामिन बी-12 पाया जाता है।

2) मांस को भी विटामिन बी-12 का अच्छा स्रोत माना जाता है। 85% भुने हुए चिकन में विटामिन बी-12 की मात्रा 0.3 mcg पाई जाती है। मटन और चिकन में 1.3 माइक्रोग्राम विटामिन-बी होता है।

3) शाकाहारियों के लिए विटामिन बी 12 का सबसे अच्छा स्रोत दूध और दूध उत्पादित पदार्थ होते हैं। कम वसा वाले एक कप दूध में विटामिन बी 12 की 1.2 उबह मात्रा पाई जाती है। इसके अलावा, कम वसा वाले 226ह दही में 1.1 विटामिन बी-12 होता है

4) चीज अन्य पोषक तत्वों के साथ-साथ विटामिन बी 12 से भी भरपूर होता है। चीज में बी 12 की मात्रा प्रति 100 ग्राम 0.34 से 3.34 माइक्रोग्राम तक पाई जाती है।

5) ब्रोकली में बी-12 के कुछ ही अंश पाए जाते हैं इसमें मौजूद फोलेट, बी-12 के साथ मिलकर लाल रक्त कोशिकाओं में हीमोग्लोबिन को बनाने में मदद करता है।

6) सोया या सोया से बना दूध या सोया से बनी अन्य चीजों में विटामिन बी12 की मात्रा भरपूर होती है।

7) जमीन के भीतर उगने वाली सब्जियों जैसे आलू, गाजर, मूली, शलजम, चुकंदर आदि की सहायता से बी12 की पर्याप्त मात्रा प्राप्त कर सकते हैं। यह शाकाहारी लोगों के लिए अच्छा स्रोत है।

8) साबुत अनाज विटामिन बी 12 के साथ रोजाना आवश्यकता को पूरा करने में आपकी मदद कर सकता है। 

9) मशरूम में विटामिन बी 12 पाया जाता है जो  पौधों की तुलना में थोड़ा अधिक होता है यह भी  विटामिन बी12 की जरूरत को पूरा नहीं कर सकता लेकिन कभी-कभी मशरूम का सेवन विटामिन बी 12 का अच्छा स्रोत माना जाता है।

Vitamin B12 से संबंधित फायदे (Benefits related to Vitamin B12) 

1) विटामिन B12 पर्याप्त मात्रा में होने से ब्रैस्ट कैंसर और कुछ अन्य प्रकार के कैंसर होने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है। विटामिन B12 पर्याप्त मात्रा में होने से शरीर मे उर्जा रहती है और बुढापा जल्दी नहीं आता। (Due to adequate intake of Vitamin B12, the chances of getting breast cancer and some other types of cancer are greatly reduced. Due to adequate intake of Vitamin B12, the body remains energetic and aging does not come quickly).

2) विटामिन B12 पर्याप्त मात्रा में होने से शरीर की रोग प्रतिकार शक्ति बढती है। शरीर मे तनाव नहीं रहता। (Due to adequate intake of Vitamin B12, the disease resistance power of the body increases. There is no  stress in the body).

3) विटामिन B12 पर्याप्त मात्रा में होने सेे हृ्रदय रोग की बीमारी होने की सम्भावना कम हो जाती है। (Adequate intake of Vitamin B12. The risk of heart disease is reduced).

4) विटामिन B12 पर्याप्त मात्रा में होने से त्वचा रोग नही होता। (Adequate intake of Vitamin B12. Skin disease does not occur).

5) विटामिन B12 पर्याप्त मात्रा में होने से बाल झड़ने से रोकने मे और बाल को घने और लम्बे बनाने मे मदद करता है। (Adequate intake of Vitamin B12. It helps in preventing hair loss due to having sufficient quantity and making hair thick and long).

6) विटामिन B12 पर्याप्त मात्रा में होने से लाल रक्त कोशिकाएं। (Red Blood cells को बढ़ाती है। Adequate intake of Vitamin B12. It creased Red blood cells).

7) विटामिन B12 पर्याप्त मात्रा में होने से शरीर को ऊर्जा मिलती है। शरीर को थकान से दूर रखता है। (Adequate intake of Vitamin B12. The body gets energy by having enough Vitamin B12. It keeps the body from fatigue).

8) विटामिन B12 पर्याप्त मात्रा में होने से कर्करोग और अल्जाइमर से पीड़ित व्यक्तियों के लिए (Vitamin B12) बहुत फायदेमंद रहता है। (Adequate intake of Vitamin B12. It beneficial people that suffering from cancer and Alzheimer's).

9) विटामिन B12 पर्याप्त मात्रा में होने से कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करता है। (Vitamin B12 controls cholesterol levels by having sufficient amounts).

10) विटामिन B12 पर्याप्त मात्रा में होना। डीएनए के उत्पादन का कार्य करता है। (Adequate intake of Vitamin B12. It works for DNA).

11) विटामिन B12 पर्याप्त मात्रा में होना। तंत्रिका कोशिकाओं, रक्त कोशिकाओं और शरीर में सभी जेनेटिक को नियंत्रित करता है। (Adequate intake of Vitamin B12. It controls nerve cells, blood cells and all genetic in the body).

Vitamin B12

जन्म से 6 महीने के बच्चे = 0.4 माइक्रोग्राम
7 से 12 महीने के बच्चे = 0.5 माइक्रोग्राम
1 से 3 साल के बच्चों को = 0.9 माइक्रोग्राम
4 से 8 साल के बच्चों को = 1.2 माइक्रोग्राम
9 से 13 साल के बच्चों को = 1.8 माइक्रोग्राम
14 साल से ज्यादा उम्र= 2.4 माइक्रोग्राम
गर्भवती महिला= 2.6 माइक्रोग्राम
स्तनपान कराने वाली महिला = 2.8 माइक्रोग्राम

Vitamin B12 की कमी के लक्षण (Symptoms of Vitamin B12 Deficiency)

बुखार- Fever
सिर दर्द- Headache
तनाव चिंता- Stress Anxiety
धुंधली दृष्टि - Blurred Vision
कान बजना- Ringing ears
साँस फूलना - Breathlessness
रक्त की कमी- Anemia
भूख न लगना- Loss of appetite
धड़कन तेज होना- Fasting beats
मुंह में छाले होना- Sore mouth
याद्दाश्त कम होना - Reduced memory
चिड़चिड़ापन होना - Irritability
आखें कमजोर होना- Weak eyes
शरीर का सुन्न होना- Numbness of body
कमजोर पाचन शक्ति- Weak digestive system
चाल-ढाल में बदलाव- Changes in gait
 बार-बार दस्त लगना- Frequent diarrhea
कमजोरी महसूस करना- Feeling weakness
चित्त का स्थिर न होना - Absence of mind।
चमड़ी का रंग पीला होना - Pale skin
बहुत ज्यादा पसीना आना- Excessive sweating
कान में आवाज सुनाई देना - Hearing sound in ear
होंठ किनारे से कट-पिट जाना- Cut-off from lip edge
चलने में लड़खड़ाहट महसूस होना- Feeling stuttering
हाथ-पैर में झुनझुनी महसूस होना- Tingling feeling in hands and feet
कब्ज की शिकायत और छाले होना- Constipation complaint and blisters
जीभ का लाल होना या दाने निकलना- Redness or rash of tongue

स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए विटामिन जरूरी हैं -Vitamins are essential for healthy health in hindi)