स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए कैल्शियम और प्रोटीन की तरह विटामिन-डी भी अति महत्वपूर्ण है। (Like Calcium and Protein, Vitamin-D is also very important for healthy health) यह वसा में घुलनशील होता है और हमारी आंतों से कैल्शियम को सोखकर हड्डियों तक पहुंचाने का काम करता है। विटामिन-डी एक पोषक तत्व के साथ-साथ शरीर में बनने वाला हार्मोन भी है। यह हमारे शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह शरीर में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फेट आदि को अवशोषित करने में मदद करता है। इसकी कमी से शरीर में कई प्रकार की बीमारियाँ होने की संभावना होती है।
विटामिन-डी स्वस्थ-स्वास्थ्य और हड्डियों को मजबूत रखने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। यह एक महत्वपूर्ण कारक है मांसपेशियों, दिल, फेफड़ों और मस्तिष्क के साथ-साथ संक्रमण रोगों की संभावना कम हो जाती है। विटामिन-डी को सनशाइन विटामिन भी कहा जाता है क्योंकि यह सूर्य के प्रकाश की प्रतिक्रिया में शरीर द्वारा उत्पन्न किया जाता है। यह एक घुलनशील विटामिन के समूह में आता है। यह वसा कोशिकाओं में संचित रहता है और लगातार कैल्शियम के चयापचय (मेटाबोलिज्म) और हड्डियों के निर्माण में उपयोगी होता है। यह शरीर में कैल्शियम तथा फॉस्फेट के अवशोषण को बढ़ाता है।
विटामिन-डी (Vitamin-D is two types)
विटामिन-डी के कार्य/फायदे (Vitamin-D Benefits)
1) विटामिन-डी लीवर को मजबूत करता है। जिससे संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है यानी सर्दी, फ्लू और निमोनिया से सुरक्षा प्रदान करता है। Vitamin-D strengthens the liver. Which helps in fighting infection i.e. provides protection from cold, flu and pneumonia.
2) विटामिन-डी विकास में भी सहायक होता है। Vitamin-D is also helpful in development.
3) विटामिन-डी मांसपेशियों को सही से काम करने में सहायता करता है। Vitamin-D helps muscles to function properly.
4) विटामिन-डी डिप्रेशन से बचाता है। Vitamin-D prevents depression.
5) विटामिन-डी उम्र बढ़ने से आने वाले बदलावों से भी हमारी रक्षा करता है। Vitamin-D also protects us from the changes coming from aging.
6) विटामिन-डी मस्तिष्क में वृद्धि और कैंसर विरोधी है। Vitamin-D is a brain growth and anticancer.
7) विटामिन-डी घाव भरने में भी सहायक है। Vitamin-D is also helpful in healing wounds.
8) विटामिन-डी कार्डियोवैस्कुलर फंक्शन/दिल को स्वस्थ और परिसंचरण के लिए भी महत्वपूर्ण है। Vitamin-D is also important for cardiovascular function / heart healthy and circulation.
9) विटामिन-डी श्वसन प्रणाली, फेफड़ों को स्वस्थ रखता है। Vitamin-D keeps the respiratory system healthy.
10) विटामिन-डी फ्रैक्चर, उच्च रक्तचाप आदि को कम करता है। Vitamin-D reduces fractures, high blood pressure etc.
11) विटामिन-डी रक्त, हड्डियों और आंत में कैल्शियम का प्रबंधन करता है। Vitamin-D manages calcium in the blood, bones, and intestine.
12) विटामिन-डी शरीर की टी-कोशिकाओं की क्रियाविधि में वृद्धि करता है, जो किसी भी बाहरी संक्रमण से शरीर की रक्षा करती हैं। Vitamin-D increases the activity of the body's T-cells, which protect the body from any external infection.
विटामिन-डी की कमी से नुकसान (Due to Vitamin-D Deficiency)
» विटामिन-डी की कमी से रिकेट्स की बीमारी की सम्भावना होती है। (Lack of vitamin D causes the possibility of rickets) इस बीमारी में विटामिन-डी की कमी के कारण बच्चों के पैर सीधे ना हो कर आर्क शेप में मुड़ जाते हैं। हड्डियों में दर्द जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। (Cardiovascular disease) की वजह से मृत्यु की सम्भावना बढ़ जाती है।
» प्रेगनेंसी में विटामिन-डी की कमी होने सम्भावना अधिक बढ़ जाती है। (Pregnancy increases the chances of vitamin D deficiency).
» विटामिन-डी की कमी से जोड़ों में दर्द होने की संभावना होती है। (Vitamin-D deficiency is likely to cause joint pain).
» विटामिन-डी की कमी से हड्डियों के टूटने का खतरा बढ़ जाता है। (Vitamin-D deficiency increases the risk of bone breakdown).
» विटामिन डी की कमी से बाल झड़ने के साथ सफेद होने लगते है। (Deficiency of vitamin D causes hair loss to turn white).
» विटामिन-डी की कमी से बार-बार इन्फेक्शन होने की संभावना होती है। (Vitamin-D deficiency is likely to cause frequent infections)
» विटामिन-डी की कमी से सुबह उठते ही बेचैनी और घबराहट हो सकती है। (Vitamin-D deficiency can cause restlessness and nervousness as soon as you wake up in the morning).
» विटामिन-डी की कमी से बिना अधिक मेहनत किये थकान होने की संभावना हो सकती है। (Vitamin-D deficiency can lead to fatigue without much effort).
» विटामिन-डी की कमी से दिन में जरूरत से ज्यादा नींद आना। (Excessive sleep during the day due to vitamin-D deficiency).
» विटामिन-डी की कमी से सिर से पसीना आना। (Head sweating due to vitamin-D deficiency).
» विटामिन-डी की कमी से मांशपेशियां कमजोर होने लगती है।
» विटामिन-डी की कमी से मांशपेशियां कमजोर होने लगती है।
विटामिन-डी नॉर्मल रेंज (Vitamin-D Normal Range)
ENDOCRINE SOCIETY GUIDELINES
विटामिन-डी की पूर्ति (Removing Vitamin-D Deficiency)
2) विटामिन-डी की कमी से बचाने के लिए हरी सब्जियों का सेवन जरूर करना चाहिए। (Green vegetables should be consumed for Vitamin-D). हरी सब्जियों में पालक, मटर की फली इत्यादि।
3) विटामिन-डी कमी दूर करने के लिए डेली डाइट में अंडा जरूर शामिल करना चाहिए। (Eggs must be included in the daily diet to overcome vitamin-D deficiency) अंडे में विटामिन डी की मात्रा पायी जाती है। कोलेस्ट्रॉल के खतरे से बचने के लिए अंडे के पीले भाग को निकाल कर लेना चहिए।
4) शाकाहारी फूड में विटामिन डी की मात्रा बहुत कम पायी जाती है। (Vitamin D is found very less in vegetarian food) विटामिन-डी के लिए चिकन और मछली का सेवन करना चाहिए।
5) फूड के तौर पर मछली के तेल को ही विटामिन-डी का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है। (Fish oil is considered to be the best source of Vitamin-D).
6) शाकाहारी लोगों के लिए एवोकाडो सबसे अच्छा फल है। (Avocado is the best fruit for vegetarians) एवोकाडो में विटामिन डी की मात्रा पायी जाती है इसे नियमित खाने में शामिल करें।
7) डेयरी प्रोडक्ट्स से भी विटामिन-डी की कमी पूरी हो सकती है। अपनी डाइट में दूध को शामिल करें। (Dairy products can also help with vitamin-D deficiency. Include milk in your diet).
8) विटामिन-डी की कमी होने पर गाजर खाना भी फायदेमंद होता है। गाजर का जूस पिएं। (Eating carrots is also beneficial when there is deficiency of vitamin-D. Drink carrot juice).
9) कॉड लिवर में भी विटामिन डी भरपूर मात्रा होता है। इससे हड्डियों की कमजोरी दूर होती है। (Cod liver is also rich in vitamin D. It ends bone weakness).
10) मशरूम में भी पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी होता है। (Mushrooms also contain adequate amounts of vitamin D).
11) सोया फूड जैसे टोफू और सोयाबीन की बड़डियां खाने से भी विटामिन डी की कमी पूरी होती है। (Lack of vitamin D is also accomplished by eating soy foods like tofu and soybean buds).
स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए विटामिन जरूरी हैं -Vitamins are essential for healthy health in hindi)