विटामिन-बी6 (पायरीडॉक्सीन) यह हमारे शरीर में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से एनर्जी स्टोर करने में मदद करता है। Vitamin-B6 (Pyridoxine) It helps to store energy in our body from protein and carbohydrates: विटामिन बी6 शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद हीमोग्लोबिन को बनाने में मदद करता है, ताकि शरीर में ऑक्सीजन का संचालन आसानी से हो सके। विटामिन बी6 के सबसे महत्वपूर्ण लाभ में से एक यह है कि यह मनुष्य की त्वचा को अच्छी स्थिति में बनाए रखने में सहायता करता है। विटामिन बी6 एक सोल्यूबल विटामिन है यह शरीर में बहुत अधिक मात्रा में जमा नहीं किया जा सकता।
विटामिन बी6 सेहत के लिए काफी जरूरी होता है। विटामिन बी6 की कमी से शरीर में कई सारी समस्याएं पैदा हो जाती है। विटामिन बी6 का असर ना सिर्फ सेहत पर बल्कि मूड पर भी उतना ही पड़ता है।
2) विटामिन बी6 की कमी से त्वचा में केमिकल्स के रुप में बदलाव होने लगते हैं, जिससे त्वचा संबंधी परेशानियों होने लगती है।
3) विटामिन बी6 कमी से इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। विटामिन बी6 इम्यून सिस्टम के लिए जरुरी होता है, जो बीमारियों से रक्षा करता है। इम्यून सिस्टम कमजोर होने से बार-बार बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है।
5) मुंह और जीभ में सूजन भी इसकी कमी के लक्षण है। इसके अलावा जीभ में दर्द भी हो सकता है। इसके अलावा इसकी कमी होने पर इमोशनल डिस्आर्डर, दिल से जुड़ी बीमारियां, किडनी रोग, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, एनीमिया जैसी समस्याओं हो सकती है।
एंजाइमेटिक देख-रेख (Enzymatic Activities)
विटामिन बी6 शरीर के एंजाइम तंत्रों की देख-रेख करता है (Vitamin B6 maintains the enzyme systems of the body): विभिन्न एंजाइम तंत्रों के साथ मिलकर शरीर के अनेक एंजाइमों से उनका उपयोगी कार्य ठीक प्रकार से करवाने में मदद करता है। एंजाइमों और विटामिन बी6 के बीच का अच्छा ताल-मेल होता है. जो शरीर में तंत्रिका तंत्र का सही प्रकार से संचालन और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने में सहायता करता है।
विटामिन बी6 पथरी नही बनने देता (Helps in stone): विटामिन बी6 हृदय में जमा होने वाले वसा के स्तर को नियंत्रित करने में सहायता करता है। विटामिन बी6 किडनी में पथरी के निर्माण को भी रोकता है जिससे शरीर के इस महत्वपूर्ण अंग को सही आकार में बनाए रखता है।
विटामिन बी6 प्रतिरक्षा तंत्र के लिए उपयोगी (Useful for the immune system): विटामिन बी6 शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को जरुरी नवीनता प्रदान करके उसे उचित कार्य स्तर तक पहुंचाने में अत्यंत लाभकारी होता हैकरता है। इसके कारण शरीर अनेक प्रकार के संक्रमणों और रोगों से लड़ने में सक्षम बनता है।
विटामिन बी6 हृदय और किडनी के लिए लाभकारी (Beneficial for Heart and Kidney): विटामिन बी6 शरीर के दोनों महत्वपूर्ण अंगों, हृदय और किडनी के लिए अत्यंत उपयोगी होता है। विटामिन बी6 हृदय को कई प्रकार के रोगों से बचाने में सक्षम होता है। यह हृदय और इसके चारों ओर जमा होने वाले वसा की मात्रा को नियंत्रित करने और उसे कम रखने में हमारी सहायता करता है। यहा किडनी के लिए अत्यंत उपयोगी होता है। इसे उचित आकार में बनाए रखने व इसमें पथरी को बनने से रोकने में भी बहुत उपयोगी होता है।
विटामिन बी6 हार्मोन नियंत्रण में करता है (Hormone controls): विटामिन बी6 शरीर में विभिन्न आवश्यक हार्मोनों का उचित स्तर बनाए रखने में मदद करता है। शरीर में होने वाली अनेक आंतरिक कार्यकलापों और चयापचय क्रियाओं को उचित प्राकर से संचालित करने व उनके संतुलन को नियंत्रित करने में अत्यंत उपयोगी होता है।
विटामिन बी6 कमी की पूर्ति (Vitamin B6 Sources)
हरी सब्जी : पत्तेदार हरी सब्जी ना केवल आयरन का अच्छा स्रोत है बल्कि यह विटामिन बी6 से भी भरपूर होती है। इससे, विटामिन बी6 के अलावा फोलेट, विटामिन के, ई और सी भी मिलते हैं। मैग्नीशियम, कैल्शियम और आयरन के अलावा अन्य कई मिनरल्स भी इससे प्राप्त होते है।
केला: केले में विटामिन बी6 की रोजाना जरूरत का 18 फीसदी हिस्सा प्राप्त किया जा सकता है। इसीलिए, केले को विटामिन बी6 का एक बेहतरीन स्रोत बताया जाता है।
आम: आम विटामिन बी6 का अच्छा स्रोत है। आम में लगभग इतना विटामिन बी6 होता है। जो रोजाना जरूरत का 10 फीसदी हिस्सा बन सकती है।
साबुत अनाज: साबुत अनाज विटामिन बी6 का सबसे अच्छे स्त्रोत होता है, जैसे गेंहू, बाजरा, जौ, मक्का, मटर, ग्रीन बीन्स, अखरोट आदि हैं। इसके अलावा केले, बंद गोभी, सोया बीन्स, गाजर और हरी सब्जियाँ।
स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए विटामिन जरूरी हैं -Vitamins are essential for healthy health in hindi)