आओ एक कप प्याज की चाय पिएं- Come Have A Cup Of Onion Tea

Share:

 

आओ एक कप प्याज की चाय पिएं
(Come Have A Cup Of Onion Tea)

पहले से ही प्याज का काढ़ा सर्दी-जुकाम भगाने के लिये पीते आ रहे हैं। प्याज की चाय शुगर लेवल, हाई बीपी, कैंसर, अनिद्रा, एनीमिया, पेट की बीमारी और वजन कम करने में काफी मददगार होती है। चाय पीने से सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां दूर होती हैं लेकिन प्याज से बनी चाय पीने से कई बड़ी बीमारियां भी दूर होती हैं। प्याज में क्वेरसेटिन नाम का तत्व होता है, जो ब्लड में एंटीऑक्सीडेंट की गतिविधि को बढ़ता है, और इसके अलावा प्याज की चाय में विटामिन सी होता है जो सर्दी-जुकाम के शुरुआती लक्षणों को रोकने का काम करता है।

प्याज में मौजूद क्वेरसेटिन नाम का पिग्मेंट ब्लड क्लॉट बनने से रोकता है, जिससे हाइपरटेंशन का खतरा कम होता है। प्याज में ग्लूकोज प्रतिक्रिया को बेहतर करके इन्सुलिन रेजिटेंट को बढ़ाकर टाइप-2 डायबिटीज में राहत दिलाने में मदद करता है। प्याज की चाय फ्री रेडिकल्स को नष्ट करने में मदद करती है। प्याज की चाय कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकती है और ये कोलोन कैंसर को ठीक करने में भी मददगार है। प्याज में घुलनशील फाइबर होते हैं जो कोलोन को साफ रखने में मदद करते हैं। ये घुलनशील फाइबर त्वचा और आंत से टॉक्सिन को बाहर निकालकर कैंसर सेल्स को बनने से रोकते हैं।

प्याज की चाय इतनी गुणकारी (Onion tea is so effective)

आओ एक कप प्याज की चाय पिएं, Come Have A Cup Of Onion Tea in hindi, Onion Tea Benefits, Onion Tea Amazing Health Benefits, Onion Tea Home Remedy for Cough, onion tea is so effective in hindi, onion tea is prepared in hindi, onion tea will control blood sugar in hindi, beneficial in high BP in hindi, onion tea protects against colon cancer in hindi, onion tea beneficial for heart in hindi, onion tea strengthens immunity in hindi, Know amazing health benefits of onion tea in hindi, onion tea for cough and cold in hindi, onion tea strengthens immunity in hindi, onion tea protects against colon cancer in hindi, by drinking onion tea obesity starts reducing quickly in hindi, onion tea ke fayde in hindi, onion tea kaise banaye in hindi, onion tea kaise hoti hai in hindi, onion tea article in hindi, onion tea pdf in hindi, onion tea ke barein mein in hindi, onion tea pini chahiye in hindi, onion tea se khansi hoti hai in hindi, onion tea ke gharelu upay in hindi, pyaj ka ras balo me kitne din lagana chahiye in hindi, pyaz ka ras for hair fall in hindi, onion oil for hair in hindi, onion tea recipe in hindi, onion tea benefits in hindi, onion tea for weight loss in hindi, does onion burn belly fat in hindi, onion image, onion photo, onion jpeg, onion pdf in hindi, Already onion decoction has been consumed to cure colds in hindi,Onion tea is prepared in hindi, Onion tea will control blood sugar in hindi,Beneficial in high BP in hindi, Onion tea to reduce obesity in hindi, Cologne cancer prevention in hindi, Onion tea beneficial for heart in hindi, Increase onion tea immunity in hindi, pyaz ki chai in hindi, pyaz ki chai ke barein mein in hindi, pyaz ki chai ke fayde in hindi, pyaz ki chai ka article in hindi, sakshambano, sakshambano ka uddeshya, latest viral post of sakshambano website, sakshambano pdf hindi,

बन गई प्याज की चाय (Onion tea is prepared): एक बर्तन में 2 कप पानी लें। फिर उसमें प्याज छीलकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर के डालें। इसके बाद जब यह पानी उबल कर 1 कप रह जाए तब गैस बंद कर दें। फिर पानी को छान कर गुनगुना कर लें और उसमें 4 बूंद नींबू का रस डाल कर 1 ग्रीन टी बैग डालें। 5 मिनट के बाद टी बैग निकाल लें।

ब्लड शुगर पर कंट्रोल करेगी प्याज की चाय (Onion tea will control blood sugar): प्याज में क्वेरसेटिन नामक एक तत्व पाया जाता है जो खून में जाकर एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा को तेजी से बढ़ा देता है। इसके साथ ही इस चाय में विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाई जाती है जो संक्रामक रोगों से बचा कर रखता है। प्याज की चाय का सेवन करने से यह इंसुलिन को तेजी से बढ़ा देती है। जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है।

प्याज की चाय हाई बीपी में फायदेमंद (Beneficial in high BP): प्याज में मौजूद क्वेरसेटिन नाम का पिग्मेंट ब्लड क्लॉट्स बनने से रोकता है, जिससे कारण हाइपरटेंशन यानी हाई बीपी के खतरे की कम करती है।

प्याज की चाय पीने से मोटापा जल्दी कम होने लगता है (By drinking onion tea obesity starts reducing quickly): प्याज की चाय वजन कम करने में भी कारगर है। दिन में 2 बार इसका सेवन करने से तेजी से मेटाबॉलिज्म बढ़ते हैं जिससे कुछ ही सप्ताह में असर नजर आ जाएगा। 

प्याज की चाय कोलोन कैंसर से बचाव करती है (Onion tea protects against colon cancer): प्याज की चाय में घुलनशील फाइबर होता है जो कोलोन को साफ रखने में मदद करता है। इसके साथ ही ये स्किन और आंत से टॉक्सिन को बाहर निकालकर कैंसर सेल्स को बनने से रोकता है।

प्याज की चाय दिल के लिए लाभकारी (Onion tea beneficial for heart): प्याज में भरपूर मात्रा में क्वेरसेटिन एचडीएल यानि कि अच्छे कोलेस्ट्रॉल का उत्पादन तेजी से होने लगता है। जिससे शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्राल खत्म हो जाते हैं।

प्याज की चाय इम्यूनिटी को मजबूत करती है (Onion tea strengthens immunity): प्याज में पौष्टिक गुण पाए जाते हैं जैसे, विटामिन बी1 और बी6, फोलिक एसिड, क्रोमियम, कैल्शियम, विटामिन सी और विटामिन के।  इन गुणों की वजह से यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बना कर आपको सर्दी-जुखाम और ठंड से बचाता है।


अपनाएं आयुर्वेद लाइफस्टाइल (Adopt Ayurveda Lifestyle in hindi)

No comments