पत्थरचट्टा पथरी निकालने में मददगार
पत्थरचट्टा एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है यह एक लोकप्रिय घरेलू पौधा है जो उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में प्राकृतिक रूप से होता है। (Patharkatta is an Ayurvedic herb. It is a popular domestic plant which occurs naturally in tropical regions) पत्थरचटा के फायदे बहुत से घरेलू उपचारों के लिए उपयोग किये जाते है। पौधा गाल ब्लैडर यानी किड़नी में पथरी की समस्या को जड़ से खत्म कर देता है। इस पौधे को आयुर्वेद में भष्मपथरी, पाषाणभेद और पणपुट्टी के नाम से भी जाना जाता है। साथ ही आयुर्वेद में पत्थरचट्टा को प्रोस्टेट ग्रंथि और किडनी स्टोन से जुड़ी हुई समस्याओं के इलाज की औषधि माना गया है।
पाषाणभेद का शाब्दिक अर्थ है कि पत्थरों को तोड़ देना और यही इस औषधि का प्रमुख गुण है। इस जड़ी-बूटी में ऐसे औषधीय गुण हैं जो पथरी को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर मूत्र मार्ग से बाहर निकालने में मदद करते हैं। पथरचटा के गुण पथरी हटाने, रक्तचाप, सिरदर्द, अस्थमा, मूत्ररोग आदि को ठीक करने के लिए किया जाता हैै। इस पौधे के तो वैसे बहुत फायदें है, लेकिन खासतौर से यह पौधा गाल ब्लैडर यानी किड़नी में पथरी की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिये जाना जाता है। इसके फूल छोटे-छोटे, सफेद और गुलाबी रंग के होते हैं।
पाषाणभेद के बीजों का आकर पिरामिड जैसा होता है। इसकी जड़ों और पत्तियों को औषधि के रूप में इस्तेम्माल किया जाता है। पत्थरचट्टा का पौधा खाने में खट्टा और नमकीन होता है। यह स्वाद में भी स्वादिष्ट भी है। पत्थरचट्टा के दो पत्तों का तोड़कर उसे अच्छ से पानी में साफ कर लें। और सुबह-सुबह खाली पेट गरम पानी के साथ इसका सेवन करें। नियमित इस्तेमाल करने से थोड़े ही दिनों में पथरी टूट कर शरीर से बाहर निकल जाएगी। पत्थरचट्टा के रस में सौंठ का चूर्ण मिलाकर सेवन करें। इससे पेट में होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है।
पथरी को जड़ से बाहर करता है
(Removes stones from root)
पत्थरचट्टा पथरी की समस्या दूर करता है (Remove stone problems): पत्थरचट्टा चूर्ण में सोलह गुना गोमूत्र तथा चार गुना घी मिलाकर विधिवत् सिद्ध करके सेवन करने से पथरी के इलाज में मदद मिलती है। पत्थरचट्टा की पत्तियों के रस की 5 एमएल मात्रा को बताशे में डालकर खाने से पथरी टूटकर निकल जाती है। 20-30 मिली पत्थरचट्टा काढ़े में शिलाजीत, खाँड़ या मिश्री मिलाकर पीने से पित्तज पथरी के इलाज में फायदा मिलता है।
2-4 ग्राम पत्थरचट्टा चूर्ण को शिलाजीत तथा मिश्री मिले हुए दूध के साथ पीने से पित्त की पथरी (पित्ताश्मरी) के इलाज में मदद मिलती है। समभाग पत्थरचट्टा, वरुण की छाल, गोखरू, एरण्ड मूल, छोटी कटेरी, बड़ी कटेरी तथा तालमखाना मिलाकर काढ़ा बना लें। इस काढ़े को पीने से पथरी के इलाज में लाभ मिलता है।
पत्थरचट्टा सिर दर्द के लिए (For headache) : पत्थरचट्टा के फायदे उन लोगों के लिए भी होते हैं जो अक्सर सिरदर्द की समस्याओं से ग्रसित रहते हैं। पथरचटा की पत्तियों से अपने सिरदर्द का उपचार कर सकते हैं। इस पौधे की पत्तियों को तोड़ें और उन्हें माथे पर चिपकाएं। ऐसा करने से आपको सिरदर्द से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।
पत्थरचट्टा घाँव का उपचार (Wound treatment) : शरीर के किसी भी अंग में कोई घाव है तो पत्थरचट्टा का उपयोग करके इन घावों का उपचार कर सकते हैं। इसकी पत्तियों को तोड़कर इन्हें पीस लें और हल्की आंच में गर्म करें। फिर इस मिश्रण को फोड़ों के ऊपर लगाएं। यह जड़ी बूटी घावों को ठीक करने के साथ साथ उनके निशानों को भी दूर करने में आपकी मदद करेगी।
पत्थरचट्टा खूनी दस्त में कारगर (Effective in bloody stools) : पत्थरचट्टा का पौधा का उपयोग कर दस्त के साथ आने वाले खून को रोक सकते हैं। यह पत्थरचट्टा के फायदों में से एक है। आप पत्थरचट्टा का पौधे की पत्तियों के 4-5 ग्राम जूस के साथ जीरा और घी मिलाकर रोगी को रोजाना दो बार पिलाएं। यह दस्त के साथ आने वाले खून को रोकने में मदद करता है।
पत्थरचट्टा के औषधीय उपयोग
(Medicinal uses of stoneware Patharchatta)
पत्थरचट्टा स्वस्थ हृदय के लिए (For Healthy Health) : शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग दिल को सुरक्षित रखने में मदद करता है।
पत्थरचट्टा मूत्र संबंधी विकारों के लिए (For urinary disorders) : प्यास और मूत्र से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए पथरचटा के पत्तों का 6 मिली लीटर रस लें। पुरुषों में मूत्र संबंधी विकार के मामले में पत्थरचट्टा के 60 ग्राम काढ़ें के साथ 2 ग्राम शहद मिला कर सेवन करना चाहिए। ऐसी स्थिति में इस मिश्रण को दिन में दो बार लेना चाहिए
पत्थरचट्टा आंखों के रोगों को दूर करता है (Relieves eye diseases) : पत्थरचट्टा के पत्तों को पीसकर आंखों के बाहर चारों तरफ लगाएं। इसे लगाने से आंखों में जलन और पानी बहने की समस्या में लाभ मिलता है।
पत्थरचट्टा कान-दर्द के लिए (For ear pain) : कान दर्द के पत्थरचट्टा की पत्तियों के रस की एक-दो बूंदें कान में डालें तो इससे कान-दर्द से जल्दी आराम मिलता है।
पत्थरचट्टा खांसी दूर करने के लिए (To relieve cough) : खांसी केलिए पत्थरचट्टा के जड़ के चूर्ण को 1-2 ग्राम मात्रा में लें और इसे शहद के साथ खाएं। इसके सेवन से खांसी के साथ-साथ फेफड़ों से जुड़े रोगों से आराम मिलता है।
पत्थरचट्टा मुंह के छालों को ठीक करता है (Cures mouth ulcers) : मुंह में छाले होने पर पत्थरचट्टा की ताजी जड़ों और पत्तियों को चबाएं। इससे मुंह के छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं।
पत्थरचट्टा पेट के रोगों के लिए (For stomach diseases) : पेट से जुड़ी छोटी-मोटी बीमारियों जैसे कि दस्त, कब्ज आदि कर परेशानी दूर होती है। कब्ज और पेचिश रू 1-2 ग्राम पत्थरचट्टा की जड़ के पेस्ट को पानी में उबाल लें और पानी सूख जाए तो इस मिश्रण का उपयोग करें। यह कब्ज दूर करने में मदद करता है।
अपनाएं आयुर्वेद लाइफस्टाइल (Adopt ayurveda lifestyle in hindi)
- बस हर रोज खाली पेट खा लें
- आओ एक कप प्याज की चाय
- हल्दी, अदरक और दालचीनी युक्त चाय से फायदे
- अदरक के औषधीय गुणों से कई फायदे
- सर्दियों में अब नहीं कोई दिक्कत
- गेहूं के ज्वार का जूस खाली पेट प्रतिदिन
- नारियल तेल पिए एक चम्मच खाली पेट
- नारियल पानी, काम अमृत जैसा
- जमा चर्बी से जल्द ही छुटकारा
- प्याज करें सर्दी-जुकाम दूर
- दही के साथ भुने जीरे के अनेक फायदे
- एक सेब हर सुबह और फिर देखें फायदे
- नाशपाती खाने से कई फायदे
- अमरूद करे कई बीमारियों का काम तमाम
- आम खाने से लाजवाब फायदे
- केसर का उपयोग और फायदे
- मूली के फायदे और नुकसान
- लहसुन का उपयोग और इसके फायदे और नुकसान
- खजूर से बीमारियाँ भागे दूर
- बेलपत्र का औषधीय महत्व
- पवित्रता की शक्ति तुलसी
- जीवन में पीपल की उपयोगिता
- लाभदायक गुणों से भरपूर निर्गुंडी
- भृंगराज अति-उपयोगी
- पारिजात का पौराणिक महत्व
- पत्थरचट्टा पथरी निकालने में मददगार
- करौंदा- Karonda
- कटहल के सेवन से फायदा कम नुकसान ज्यादा न हो जाए
- इस समस्या से खून में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है
- कीवी के औषधीय गुण
- तेज पत्ता (डालचीनी)
- एक साथ ये चीजें नहीं खानी चाहिए
- स्वस्थ-स्वास्थ्य के लिए कचनार
- सहजन से बनाएं मजबूत मसल्स और हड्डियां
- सत्तू का शरबत गर्मियों में जरूर पिएं
- खाली पेट खाएं शहद में भिगोया लहसुन
- अंजीर के अनगिनत फायदे
- गुनगुने दूध में मिश्री मिलाकर पीने से फायदे
- पान के पत्ते का औषधीय फायदे
- कोरोना काल में करेला बहुत फायदेमंद
- अनदेखी नहीं, औषधीय गुणों से भरपूर
- अब घर से बाहर होगा नकली घी
- शुगर पीड़ितों के अच्छे दिन अवश्य आते हैं
पत्थरचट्टा स्वास्थ्य के लिए कितना लाभकारी
(How beneficial for stone health)
पत्थरचट्टा ल्यूकोरिया दूर करता है (Leucorrhea relieves) : ल्यूकोरिया एक गंभीर समस्या है जिसमें योनि से सफेद रंग का तरल निकलता रहता है, इसे सफेद पानी की समस्या भी कहते हैं। पत्थरचट्टा का काढ़ा बनाकर 20 मिली काढ़े में शहद मिलाकर पिएं। इससे योनिस्राव और मूत्र संबंधी समस्याओं में आराम मिलता है। इसी तरह 20-25 मिली पत्थरचट्टा के काढ़े में फिटकरी भस्म तथा मिश्री मिलाकर पीने से ल्यूकोरिया में लाभ होता है।
पत्थरचट्टा दांत दर्द के लिए (For toothache) : दांतों के दर्द को ठीक करने के लिए पत्थरचट्टा का उपयोग किया जाता है। पत्थरचट्टा में एंटी-वायरस और एंटी-बैक्टीरिया गुण होते हैं जो दांतों के दर्द को दूर करने में मदद करते हैं।
पत्थरचट्टा अस्थमा के लिए (For asthma ) : पत्थरचट्टा में एंटी-अस्थमा गुण होते हैं। पत्थरचट्टा में एंटीमाइक्रोबायल एजेंट होते हैं जो अस्थमा के इलाज में मदद करते हैं। यदि अस्थमा रोग से परेशान हैं तो पत्थरचट्टा का उपयोग कर सकते हैं।
पत्थरचट्टा मधुमेह (Diabetes) : पत्थरचट्टे की पत्तियों का उपयोग कर आप मधुमेह को नियंत्रित कर सकते हैं। मधुमेह रोगी को प्रतिदिन दो बार पत्थरचट्टा के पत्तों के काढ़े का सेवन करना चाहिए। यह आपके शरीर में ब्लड शुगर के स्तर को कम करने में मदद करता है।