(Relieves every suffering- Holy Shravan Month)
भगवान शिव की कृपा प्राप्ति के लिए श्रावण मास का अपना विशेष महत्व होता है। शिव आराधना से शिव और शक्ति दोनो का आर्शीवाद प्राप्त होता है। जो व्यक्ति दुख दद्रिता, निःसंतान और विवाह संयोग से बंचित है अवश्य ही भगवान शिव की अराधना या सोमवार का व्रत रखे। श्रावण माह में सोमवार का विशेष महत्व है। सोमवार चन्द्रमा का दिन है और चन्द्रमा की पूजा भी स्वयं भगवान शिव को स्वतः ही प्राप्त हो जाती है। क्योंकि चन्द्रमा भगवान शिव ने अपने सिर पर धारण किया है। इस महिने शिव पूजा से सभी देवी.देवताओं का आर्शीवाद स्वतः ही प्राप्त हो जाता है।
श्रावण महिने का महत्व विभिन्न प्रकार से है (The importance of Shravan month is different in hindi): जब सनत कुमारों ने भगवान शिव से इस पवित्र महिने के बारे में पूछा। तब भगवान शिव ने बताया कि सती ने अपने शरीर का त्याग करने से पहले शंकर भगवान को हर जन्म में पति के रूप में पाने का संकल्प किया। दूसरे जन्म में भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए श्रावण के महिने कठोर व्रत रखा। भगवान शिव इससे अत्यन्त प्रसन्न हुए उन्होने मां पार्वती से विवाह किया, तभी से विवाह की यह प्रथा चली आ रही है। श्रावण का यह पवित्र महिना भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय है, इस महिने शिव पूजा से कुवारी कन्याओं को मनचाहा जीवन साथी प्राप्त होता है।
राजा बलि (Raja bali): बलि के अंहकार को मिटाने के लिए भगवान विष्णु ने अपने वामन अवतार में अवतरित हुए और बलि का उद्धार किया। इसके साथ-साथ राजा बलि को पाताल लोक का राजा बनाया। राज बलि ने भी भगवान विष्णु से ही अपने द्वारपाल बनने का वरदान प्राप्त किया। सृष्टि के पालन कर्ता द्वारपाल बन जाते तो सृष्टि कैसे चलती। इसका मतलब सृष्टि के कार्य में रूकावट इसलिए मां लक्ष्मी नेे इसका समाधान किया और उन्होंने राजा बलि को राखी के बंधन से बांध दिया और साथ ही भाई-बहन का रिस्ता बनाया। इसके साथ-साथ भाई ने भगवान विष्णु को मां लक्ष्मी को दे दिया और उन्हें इस बंधन से मुक्त कर दिया। तब से ही रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाता है। राजा बलि ने भगवान विष्णु से अनुरोध किया - प्रभु हो सके तो साल में एक वार मुझे अवश्य दर्शन देवें भगवान विष्णु ने इस अनुरोध को स्वीकार किया। इसलिए भगवान विष्णु एकादशी के दिन पाताल लोक में राजा बलि के यहां चार महिने तक पहरा देने जाते हैं। और इन चार महिने तक सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते है और तभी से श्रावण का पवित्र मास शुरू होता है। इन चार महिनों तक खाने पीने का विशेष ध्यान देना चाहिए, हरी सब्जियों का से बचना चाहिए, एकादशी के दिन जो मनुष्य भगवान विष्णु का कमल पुष्पों से पूजन करता है उसे तीनों देवताओं का फल प्राप्त होता है।
शिव की कृपा पाने के लिए इस महीने सात्विक भोजन करना चाहिए (Satvic meal should be done this month to get Shiva's grace in hindi): प्याज तथा लहसुन का सेवन नही करना चाहिए। सावन में अगर संभव हो तो दूध का सेवन न करें, इसलिए श्रावण में शिव भगवान का दूध से अभिषेक की परम्परा शुरू हुई । इसके साथ-साथ दूध पित्त रोग को बढ़ाने का काम करता है। मान्यता है कि श्रावण में हरी सब्जी का त्याग करने देने से विशेष पुण्य का फल प्राप्त होता है । इस महिने खाने में बैंगन न ले बैंगन अशुभ माना जाता है, श्रावण में बैल अगर घर के दरवाजे पर आए तो उसे कुछ खाने को दें भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।
भगवान शिव द्वरा निश्चित रूप से मनोकामना पूर्ण होती है (Bhagwan Shiv dwara nishchit roop se manokamana poorn hoti hai)
कैसे करें शिव लिंग की पूजा (Kaise karein Shiv Ling ki Pooja)
ऐसा कभी नही करना (Aisa kabhi nahi karna)
शिवलिंग पर सिंदूर, हल्दी, लाल रंग के फूल तथा स्त्री सौंदर्य से सम्बंधित समान न अर्पित करें क्योंकि शिवलिंग पुरुषत्व का प्रतीक माना जाता है।
जीवन में हर एक चीज़ की प्राप्ति होती है बस कुछ ऐसा कीजिए (Everything is achieved in life, just do something like this)
इन रोगों से मुक्ति मिलती है (Get rid of these diseases)
Holy Shravan month does prevention every misery
The significance of the Shravan month is different type: When Sanat Kumar asked Lord Shiva about this holy month. Then Lord Shiva told that Mata Sati before leaving his body & resolved to get Lord Shiv as a husband in every birth. In the second birth to receive Lord Shiva she kept harsh fast in the month of Shravan. Lord Shiva was very pleased with this & he married to Mata Parvati this is the tradition of marriage since then. This holy month of Shravan is very dear to Lord Shiva, Lord Shiva worship gives good life partner for virgin girls who do so.
This month Lord Shiva had protected universe with poison: Shiva's throat became the blue after toxicity. To reduce the effect of toxin Lord Shiva placed the moon on his head to keep the body cold, Other gods and goddesses began to anoint water. Indra Dev used to rain water till temperature of Lord Shiva's body is reduce. Therefore there is excessive rainfall during the month of Shravan which makes Lord Shiva very pleased.
Bali requested Lord Vishnu if possible come to me once in a year Lord Vishnu accepted this request therefore on Ekadashi Lord Vishnu go inferno folk & made concierge themselves for four months and Lord Shiva operates the universe for these four months and since then the holy month of Shravan starts. These four months should be given special attention to eating, green vegetables should be avoided, On the day of Ekadashi that person who worship Lord Vishnu with Lotus flowers he receives the blessing of the three gods.
Do this on Monday
Ont the second Monday conferred white sesame to Lord Shiva.
On the third Monday conferred whole moong dal to Lord Shiva.
On the fourth Monday conferred barley to Lord Shiva.
On the fifth Monday conferred Satua to Lord Shiva.
How to worship Shivling
Apply sandalwood.
Molly, Janeu & clothes can conferred to shivling.
Offer rice, sesame, perfume, flower, datura, baelptra 5, 11, 21, auspicious number.
Never do it
Everything is achieved in life, just do something like this
3) Lord Shiva gets pleasure to receiving the baelptra flowers it gives boon of favorite life partner.
4) Lord Shiva gets pleasure by receiving the dhatoora it gives boon of the worthy son.
5) Lord Shiva gets pleasure by receiving the baelptra it gets rid of all diseases.
6) Lord Shiva gets pleasure by receiving the wheat it gives boon to increase children's.
7) Lord Shiva gets pleasure by receiving the sesame it gives boon of liberation from sins.
8) Lord Shiva gets pleasure by receiving rice it gives boon for wealth.
9) Lord Shiva gets pleasure by sugarcane juice it gives all kinds of happiness are attained.
10) Lord Shiva gets pleasure to cow's milk by Rudrabhishek it gives fame and Lakshmi & any kind of strife goes from house.
11) Anointment of Lord Shiva with cow ghee, Lord Shiva gives boon of an increase in lineage along with longevity.
12) Anointment of Lord Shiva with mustard oil, success is achieved in every task as well as victory over the enemies.
13) Anointment with the honey of Lord Shiva it gives liberation from TB.
14) The condition of Saturn from the worship of Lord Shiva and the ill effects of the sadhesati automatically goes away.
15) If there is any problem in the house then tease gaumutra.
Freedom from these diseases
i) If do worship of Lord Shiva with floral-baelptra it removes headache, eye disease, osteoporosis.ii) If do worship of Lord Shiva with black sesame it removes cough-cold, nasal, blood pressure and mental troubles.
iii) If do anointment of Shivalinga with the juice of gilioya it removes blood defects.
iv) If do anointment of Shivaling with herb juice it removes skin diseases and kidney disease.
v) If do anointment of Shivaling with mixed milk & turmeric it helps in lever, intestines and fats.
vi) If do Anointment of Shivaling with panchamrit, honey, Dhrit it removes physical weaknesses.
vii) If do Anointment of Shivaling with sugarcane juice and lassi it removes stomach disease, muscles disease.
समस्त समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए (To get rid of all problems)
भगवान शिव के अवतार (Bhagwan Shiv Ke Avatars)
click here » भगवान शिव का गृहपति अवतार
click here » भगवान शिव का शरभ अवतार
click here » भगवान शिव का वृषभ अवतार
click here » भगवान शिव का कृष्णदर्शन अवतार
click here » भगवान शिव का भिक्षुवर्य अवतार
click here » भगवान शिव का पिप्पलाद अवतार
click here » भगवान शिव का यतिनाथ अवतार
click here » भगवान शिव का अवधूत अवतार
click here » भगवान शिव के अंश ऋषि दुर्वासा
click here » भगवान शिव का सुरेश्वर अवतार
click here » शिव का रौद्र अवतार-वीरभद्र
click here » भगवान शिव का किरात अवतार