पके चावल का पानी बनाये खूबसूरत
(Ripe rice water make beautiful in hindi)
- चावल में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन बी और फाइबर जैसे तत्व पाए जाते हैं। (Rice is rich in carbohydrates, vitamin B and fiber) जो सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। वहीं दूसरी ओर चावल के पानी में प्रोटीन, विटामिन और एंटी ऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। पके चावल के पानी से त्वचा निखरती है, चेहरे के दाग-धब्बों और झुर्रियों को भी दूर करता है। पानी की मात्रा चावल से दोगुने से थोड़ा ज्यादा रखें और इस आधे घंटे के लिए बर्तन को ढककर रख दें। इससे चावल में मौजूद पोषक तत्व पानी में घुल जाएंगे। आधे घंटे के बाद इस बर्तन को गैस पर रख दें और चावल पकने दें। चावल पकने के बाद उसे निकाल लें और इस पानी को ठंडा होने दें। बाद में इस पानी से अपने चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज कर लें। लगभग 10 मिनट मसाज के बाद इसी पानी से अपना चेहरा धोकर साफ सूखे कपड़े से चेहरा पोंछ लें। इस पानी को बालों में चमक लाने के लिए भी इस्तेमाल करते है।
- कॉफी से खूबसूरती के इतने रंग
- चेहरे के रोम छिद्रों से छुटकारा
- चेहरे को गोरा बना देंगे ये घरेलू नुस्खे
- बेदाग चेहरे के कस्तूरी हल्दी
- हल्दी के अनेकों लाभ
- गर्दन में कालापन अब नहीं
- संतरा के साथ-साथ छिलके के फायदे
- दही फेस पैक आप भी लगाएं
- झड़ते बालों के लिए होममेड हेयर पैक
- बालों का आयुर्वेदिक विटामिन
- तेल की दो बूंद नाभि में अवश्य डालें
- सफेद दाग से अब नहीं रहेगी शर्मिंदगी
- दही के साथ भुने जीरे के अनेक फायदे
- खिला खिला चेहरे के लिए
- सफेद बाल सिर्फ कुछ दिनों में काले
- खूबसूरत त्वचा को बरकरार रखने के लिए
- अब चेहरा खिलेगा
- पके चावल के पानी से पिंपल का छुटकारा (Get rid of pimple) : पिंपल, एक्ने की समस्या दूर करने के लिए चावल के पानी को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद इसे रुई की मदद से पिपंल में लगाए। रोजाना यह उपाय करने से कुछ ही दिनों में आपके पिंपल गायब हो जाएंगे।
» कैसे बनाये अपना सौंदर्य- How to make your beauty
» शहद से गृह क्लेश दूर होता है-Honey causes homelessness
» शहद इस्तेमाल कहाँ और कैसे?- Where and how to use honey?
» शहद से गृह क्लेश दूर होता है-Honey causes homelessness
» शहद इस्तेमाल कहाँ और कैसे?- Where and how to use honey?
- पके चावल के पानी से चेहरे में निखार (Glow in face) : चावल के पानी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो सिर्प सेल्स ग्रोथ को ही नहीं बढ़ाते है बल्कि ब्लड सर्कुलेशन को भी ठीक रखने में मदद करते हैं। चावल के पानी में एंटी-ऑक्सिडेंट की पर्याप्त मात्रा होती है, जिससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है। स्मूथ और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इसे रोजाना टोनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करने के बाद एक कॉटन की बॉल को चावल के पानी में डिप करें और उसे अपने चेहरे पर लगाएं। चावल का पानी चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर थोड़ी देर मसाज करें। करीब 30 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें।
- पके चावल के पानी से सनबर्न से छुटकारा (Get rid of sunburn) : गर्मियों में सनबर्न की समस्या आम हो जाती है जिसकी वजह से स्किन काली पड़ जाती है। साथ ही उसमें जलन भी होती है। ऐसे में चावल का पानी लाभदायक होता है। चावल के पानी के इस्तेमाल से सनबर्न की जलन को कम किया जा सकता है। इसके लिए रुई के टुकड़े को चावल के पानी में भिगोकर प्रभावित जगह पर लगाएं और 20 से 25 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
- पके चावल का पानी और गुलाब जल (Rice water and rose water) : 2-3 चम्मच चावल का पानी लें और उसमें 3 चम्मच गुलाबजल मिलाएं। इससे चेहरे पर लगी गंदगी साफ होगी।
- पके चावल का पानी और ग्रीन टी (Rice water & green tea) : चावल के पानी में 1 चम्मच ग्रीन टी मिलाएं। इसको चेहरे पर लगाएं और चेहरे को साफ करें। उसके बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
- पके चावल का पानी और शहद (Rice water and honey) : 1 चम्मच शहद में 2 चम्मच चावल का पानी मिलाएं। इसे फेस मास्क के तौर पर लगाएं। फिर इसे 15 मिनट के लिये छोड़ दें और बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें।
- पके चावल का पानी और एलोवेरा जेल (Rice water and aloe vera gel) : 2 चम्मच एलोवेरा जैल में 1 चम्मच चावल का पानी मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिये छोड़ दें। बाद इसे साफ पानी से धो लें। इससे आपको मुलायम और कोमल त्वचा बनती है।
- पके चावल का पानी और दूध (Rice water and milk) : एक कटोरे में 2 चम्मच चावल का पानी लें और उसमें 1 चम्मच दूध डालें। मिक्स कर के पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
- पके चावल का पानी और खीरा (Rice water and cucumber) : थोड़े से कटे हुए खीरे में 2 चम्मच राइस वॉटर मिलाएं। इस चीज को स्किन पर लगाएं और सूखने दें। 15 मिनट के बाद इसको धो लें। इससे चेहरे पर ग्लो आएगा और चेहरा साफ बनेगा।
- पके चावल का पानी और चंदन पाउडर (Rice water and sandalwood powder) : 1 चम्मच चावल का पानी ले कर उसमें 1 चम्मच चंदन पाउडर मिक्स करें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगा कर सूखाएं और फिर 15 मिनट के बाद चेहरा पानी से धो लें।
- पके चावल के पानी से डैंड्रफ कैसे दूर (Remove Dandruff) : चावल स्किन ही नहीं बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। चावल के पानी में नींबू का रस मिलाकर बालों और बालों की जड़ों पर लगाएं। 2-3 मिनट तक अच्छी तरह से बालों की मालिश करें। ऐसा करने से डैंड्रफ जड़ से खत्म हो जाता है।
- पके चावल का पानी घने और लंबे बालों के लिए (For thick and long hair) : चावल का पानी सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें इनोसिटोल होता है जोकि एक तरह का कार्बोहाइड्रेट है। इससे बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद मिलती है। चावल के पानी को अपने हाथों में लेकर बालों में लगाएं और फिर 3-4 मिनट बाद धो लें।
- पके चावल का पानी से दो मुंह बालों को कम करने में मददगार (Helpful in reducing two mouth hair) : शैंपू और हीटिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बाल रूखे व बेजान हो जाते हैं और साथ ही बाल दो मुंहे भी होने लगते हैं। इससे बालों की चमक और ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है। चावल के पानी का इस्तेमाल कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए बालों को चावल के पानी से भिगोकर 15 से 20 मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर बालों को पानी से धो लें। हफ्ते में कम से कम 2-3 बार ऐसा जरूर करें।