खिला-खिला चेहरे का राज-बादाम का तेल (Feeding facial secrets-Almond Oil): बादाम के तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, ई के साथ-साथ फैटी एसिड्स पाए जाते हैं, Almond oil is rich in vitamins A, E as well as fatty acids जो स्किन को हल्दी रखने के साथ-साथ सॉफ्ट रखने में मदद करता है। इसे लगाने के लिए रात को सोने से पहले साफ चेहरे में कुछ बूंदे तेल की डालकर हल्के हाथों से मसाज करें और इसे ऐसे ही छोड़ दें।
बेसन से खिला-खिला चेहरा बनता है (Feeding face is made from gram flour): सोने से पहले बेसन से बना हुआ फेस पैक त्वचा पर लगाने से ब्लैक हेड्स की समस्या से छुटकारा मिलता है। आधा टेबल स्पून दही और आधा टेबल स्पून बेसन एक साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इसको अपने चेहरे पर लगाएं। इसे यूँ ही छोड़ दें और सुबह उठकर इसे ठंडे पानी से मुँह धो लें।
खिला-खिला चेहरे के लिए खीरे का रस (Cucumber juice for feeding face): खीरे को छीलकर उसे छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन टुकड़ों को एक मिक्सर में डालकर चलाएँ। अब इस रस में नींबू की कुछ बूंदों में मिलाएं और इस पैक को सोने से पहले अपनी त्वचा पर लगाएं।
आपका चेहरा भी खिला-खिला रहेगा (Your Face Will Also Blossom)
गुलाब जल से कैसे बनता है खिला-खिला चेहरा (How to make a feeding face with rose water): गुलाब जल रात को सोने से पहले कॉटन की मदद से चेहरे पर लगा लें।
मलाई से कैसे बनता है खिला-खिला चेहरा (How to make a feeding face with cream): मलाई स्किन को सॉफ्ट रखने में मदद कर सकती हैं। इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर अच्छी तरह से लगाए। जब यह नैचुरल तरीके से सुख जाए तो चेहरे को साफ पानी से धो लें।
शहद चेहरे को खिला-खिला देता है (Honey feeds the face): सोने से पहले शहद लगाएं शहद त्वचा के लिए फेशियल का कार्य करता है। यह त्वचा को जवान रखने में मददगार होता है क्योंकि यह झुर्रियों का पूरी तरह से सफाया करता है। थोड़े से शहद में नींबू की कुछ बूंदें मिलाएँ और सोने से पहले इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। रात भर के लिए इसे यूँ ही छोड़ दें और सुबह ठंडे पानी से धुल लें।
कच्चा दूध चेहरे को सुन्दर बनाता देता है (Raw milk makes the face beautiful): कच्चा दूध चेहरे की त्वचा की सफाई करने का कार्य करता है। यह त्वचा पर मौजूद रोम छिद्रों को खोलने में मदद करता है जिससे कि त्वचा के अंदर मौजूद गंदगी त्वचा से बाहर निकल जाती है। सोने से पहले कच्चे दूध को लेकर अपने चेहरे की मसाज करें। इसे रात भर के लिए अपनी त्वचा पर छोड़ दें और सुबह ठंडे पानी से धुल लें।
ग्रीन टी चेहरे को सुन्दर बनाता देता है (Green tea makes the face beautiful): ग्रीन टी त्वचा को निखार देने और सुंदर रखने में भी सहायक होती है। रूई से ग्रीन टी को अपने चेहरे पर लगाएं। रात भर के लिए इसे यूँ ही छोड़ दें और सुबह नॉर्मल पानी से धो लें।
आलू का रस चेहरे को सुन्दर बनाता देता है (Potato juice makes the face beautiful): आलू का रस आँखों के नीचे मौजूद काले घेरों को हटाने में काफी सहायक होता है। इतना ही नहीं आलू का रस चेहरे पर पड़ रहे किसी भी प्रकार के दानों के दाग या फिर मुहांसों के दाग धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है। सोने से पहले अपने चेहरे पर आलू के रस से मसाज करें। सुबह उठकर ठंडे पानी से अपनी त्वचा धो लें। यदि त्वचा अत्यंत ड्राई हो तो त्वचा पर आलू के रस का प्रयोग न करें।
हल्दी चेहरे को सुन्दर बनाती है (Turmeric makes face beautiful): ल्दी चेहरे का ग्लो बढ़ाए हल्दी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरी हल्दी चेहरे के मुंहासों को दूर करने का काम करती है। छोटी चम्मच हल्दी के साथ 1 चम्मच दूध मिला कर चेहरे पर लगा लें। सोने स पहले कुछ मिनट के लिए इसे ड्राई होने दें।
लौंग का तेल चेहरे को सुन्दर बनाता है (Clove oil makes face beautiful): लौंग के तेल में एंटी बैक्टीरियल एवं एंटी फंगल गुण होते हैं। इसे रात में सोने से पहले लगाकर हल्के हाथों से मसाज करने पर चेहरे में चमक आती है। इससे स्किन के पोर्स भरते हैं। इसमें एंटी एजिंग तत्व भी होते हैं। इसलिए ये बुढ़ापे के असर को खत्म कर देता है। इसमें थोड़ा-सा विटामिन ई का तेल मिलाकर लगाने से स्किन के नए टिशूज बनते हैं। इससे त्वचा लंबे समय तक फ्रेश रहती है। लौंग के तेल से चेहरे, गर्दन एवं हाथ-पैर की मसाज करने से झुर्रियां खत्म हो जाती हैं। इससे डेड स्किन निकल जाती है। इसे मुंहासे और फंगस भी ठीक होते हैं।
चेहरे के मुहांसों के लिए (For facial acne): एलोवेरा जेल में दो बूंद लौंग का तेल मिलाकर लगाएं। ऐसा करने से बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। इससे दाने बढ़ नहीं पाते हैं।
तेल-मालिश से चेहरे में रौनक आ जाती है (Oil-massage brightens the face): तेल मालिश करने से खून का प्रवाह भी सही हो जाता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा को गर्माहट देते हैं जिससे पूरे चेहरे की नसें खुल जाती हैं। उनमें ब्ल्ड का सर्कुलेशन अच्छे से होता है।
अपनाएं आयुर्वेद लाइफस्टाइल-Adopt Ayurveda Lifestyle in hindi