अनचाहे बाल अब नहीं आएंगे- Unwanted hair will no longer come

Share:

 


अनचाहे बाल अब नहीं आएंगे
(Unwanted hair will no longer come)

महिलाओं में मेल हार्मोन male hormone का अधिक मात्रा में होना चेहरे पर अधिक बाल (अतिरोमता) का कारण बनता है। पीसीओ हार्मोनल असंतुलन pcos hormonal imbalance का सबसे बड़ा कारण है। इसके अतिरिक्त अधिवृक्क ग्रन्थि (गुर्दा और धमनी संबंधी) विकार भी इस समस्या का कारण है। अधिवृक्क कैंसर, अधिवृक्क क्षेत्र में ट्यूमर होना, कुशिंग सिंड्रोम, जन्मजात, अधिवृक्क हाइपरप्लासिया विकार भी इस समस्या के कारण हो सकते हैं। पुरुष हार्मोन को एंड्रोजन androgens कहा जाता है। इसे टेस्टोस्टेरोन testosterone के नाम से जाना जाता है। पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन testosterone आवाज को मजबूत बनाने और स्पर्म sperm के उत्पादन में मदद करता है। महिलाओं के शरीर में भी मेल हार्मोन होता है। महिलाओं में इसकी मात्रा बहुत ही कम होती है। इसलिए महिलाओं के शरीर पर हल्के बाल नजर आते हैं। जब एण्ड्रोजन हार्मोन androgen hormones सामान्य मात्रा से अधिक हो जाता है, तो चेहरे एवं शरीर पर बाल hair बढ़ जाते हैं।

अनचाहे बाल अब नजर नहीं आएंगे- Unwanted hair will no longer be visible in hindi, अनचाहे बाल हटाने का शु़द्ध देसी फार्मूला Pure desi formula to remove unwanted hair in hindi, Permanent Removal of Unwanted Hair in hindi, Home remedies to get rid of facial hair in hindi, Why unwanted hair growth on the body in hindi, This hormone causes facial hair growth in females in hindi, how to remove hair from face in hindi, papaya to remove unwanted hair in hindi, natural face pack to remove unwanted hair in hindi, home remedies unwanted hair removal-unwanted hair  in hindi, aloe vera and mustard oil to remove unwanted hair in hindi, remove unwanted hair permanently in hindi,turmeric for unwanted hair removal in hindi, oatmeal and banana to remove unwanted hair in hindi, unwanted hair removal tips for beauty in hindi, how to get rid unwanted hair in hindi, face pack to remove unwanted hair in hindi, permanent hair removal anchahe baal hatane ke tarike in hindi, unwanted hair will no longer be visible in hindi, alum powder for unwanted hair removal in hindi, unwanted hair removal in hindi, sakshambano, sakshambano ka uddeshya, latest viral post of sakshambano website, sakshambano pdf hindi,

अनचाहे बाल हटाने का शु़द्ध देसी फार्मूला (Pure desi formula to remove unwanted hair)

एक कटोरी में 1 से डेढ़ चम्मच बेसन ले लीजिए। इसमें आपको करीब 1/4 चम्मच (आधा चम्मच से भी कम) पिसी हुई फिटकरी लेनी है। अब इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। पेस्ट न गाढ़ा होगा और न ही पतला। इस पेस्ट को आपको हर दिन चेहरे के उन हिस्सों पर लगाना है, जहां अनचाहे बाल निकले हुए हैं। अगर आप इसे रोजाना नहीं लगाना चाहते हैं तो कम से कम हफ्ते में 2 बार लगाएं। करीब 10 मिनट बाद अपने हाथों को गीला कर लीजिए और चेहरे पर अच्छी तरह से रगड़िए। आपको सर्कुलर मोशन में हाथ चलाना है। इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लीजिए। फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करना है। इसके बाद आप चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। अगर गुलाब जल नहीं है तो एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। आप 1 महीने के अंदर-अंदर अनचाहे बालों को पूरी तरह से छुटकारा पा सकेंगी।

अनचाहे बाल हटाने के लिए पपीता (Papaya to remove unwanted hair): पपीता में पैपैन एंजाइम होता है, जो बालों को बढ़ने से रोकता  है। इसका उपयोग करने से बालों का बढ़ना कम हो जाता है और वे जल्दी दिखाई नहीं पड़ते। 1-2 टी-स्पून पपीता और 1/2 टी-स्पून हल्दी पाउडर लें। सबसे पहले पपीता को छीलकर मिक्सी में पीस लें। इस पेस्ट में हल्दी मिलाएं। पेस्ट को 15 मिनट के लिए फेस और गर्दन में अच्छे से लगायें। कुछ देर बाद पानी से धो लें। इस पेस्ट का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें।

अनचाहे बाल हटाने के लिए एलोवेरा और सरसों तेल (Aloe vera and mustard oil to remove unwanted hair): 1 टी-स्पून पेस्ट, 1/4 टी-स्पून बेसन, 4 टी-स्पून एलोवेरा जेल और 2 टी-स्पून सरसों तेल लें। सभी चीजों को अच्छे से मिला लें। इस पेस्ट को अपने शरीर में जहा-जहां बाल हैं, वहां लगायें। पेस्ट को बालों की ग्रोथ से उल्टी ओर लगायें। 15-20 मिनट के लिए सूखने दें। इसके बाद साफ कपड़ा से जैसे पेस्ट लगाया था, उसी तरह पेस्ट साफ करें। पेस्ट निकलने के बाद पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 3 बार करें। 

अनचाहे बाल हटाने के लिए ओटमील और केला (Oatmeal and banana to remove unwanted hair): केले को छीलना है। फिर उसमें 3 चम्मच ओटमील मिलाएं। इसके बाद चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 15 से 20 मिनट तक लगाते रहिए। अगर आप बेहतर नतीजा चाहती हैं तो इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें। 

अनचाहे बाल हटाने के लिए फेस-पैक (Face pack to remove unwanted hair): चम्मच गेहूं का आटा लीजिए। इसे छानना नहीं है। इसमें आधा चम्मच मुलेठी पाउडर मिलाएं। इसके बाद 2 चुटकी कस्तूरी हल्दी। अगर कस्तूरी हल्दी नहीं है तो खाने में इस्तेमाल होने वाली हल्दी भी यूज कर सकते हैं। अब इसमें सरसों के तेल की कुछ बूंदे डालनी है। अगर आपको सरसों के तेल से किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो आप नारियल या ऑलिव ऑइल डाल सकते हैं। अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी मिलाते जाएं और गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब जिस जगह का बाल आप हटाना चाहती हैं, वहां इस पेस्ट को लगाएं। पेस्ट सूखने के बाद अपोजिट डायरेक्शन में इसे रगड़कर छुड़ाएं। इसे पानी से नहीं धोना है। फिर नॉर्मल पानी से धो लीजिए। 

अनचाहे बाल हटाने के लिए नींबू और शक्कर (Lemon and sugar to remove unwanted hair): 2 चम्मच शक्कर, 2 चम्मच नीम्बू का रस, 5-6 चम्मच पानी लें। सभी को अच्छे से मिला लें। शक्कर को घुलने ना दें। इसे त्वचा पर लगायें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। त्वचा की मसाज करते हुए पेस्ट साफ करें।

अनचाहे बाल हटाने के लिए फिटकरी पाउडर (Alum Powder for unwanted hair removal): सबसे पहले फिटकरी का पाउडर तैयार करें और इसे एक बाउल में डालें। फिटकरी पाउडर में गुलाब जल, नींबू का रस और हल्दी मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। चेहरे को अच्छी तरह से क्लींज़र ता फेस वॉश से साफ़ करें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। पेस्ट को सूखने दें और जब पेस्ट पूरी तरह से सूखने वाला हो तब गोलाकार गति में रगड़ना शुरू करें। धीरे -धीरे फिटकरी फेसपैक को चेहरे से हटा दें। यह पैक चेहरे के अनचाहे बालों की जड़ों को कमजोर करता है और बालों को हटाने में मदद करता है। फटकरी के इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम दो बार करें। ऐसा करने से चेहरे के बालों के विकास में कमी आती है और चेहरे के बालों का विकास समय के साथ धीरे-धीरे कम होने लगता है। 

अनचाहे बाल हटाने का प्राकृतिक फेस-पैक (Natural face pack to remove unwanted hair): सामग्री - स्किम्ड मिल्क या कच्चा दूध, कलौंजी के बीज, शहद और ओट्स पाउडर। कलौंजी को पहले दूध में भिगो दें, दस मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें जिससे कलौंजी के बीज मुलायम हो जाएं। इसमें ओट्स पाउडर और शहद मिलाएं। चेहरे पर इसे लगाएं, सूखने दें, हल्के हाथों से गोल-गोल मालिश करें और इस मास्क को हटा लें। 

अपनाएं आयुर्वेद लाइफस्टाइल-Adopt Ayurveda Lifestyle in hindi

No comments