हर वर्ष मानवता बनी रहे, यही मेरी कामना
(Every year stay humanity that's my wish)
मैं समस्त विश्व की सुख-शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ, हर वर्ष मनुष्य में मानवता की भावना बनी रहे। मनुष्य हिंसा को त्याग कर जीवन की सच्चाई से अवगत हो, मनुष्य के अन्दर मानवता की भावना उत्पन्न हो उसे मानवता के संस्कारों की पहचान हो, छोटे-बड़े के प्रति आदर की भावना उत्पन्न हो, माता-पिता का सम्मान हो, अपने राष्ट्र के प्रति सम्मान हो यही मेरी कामना है। लोभ-लालच की भावना का अंत हो, हर जगह सच्चाई का वास हो, दया की भावना उत्पन्न हो, मनुष्य जीवन का सफर अच्छे कर्मों से पूरा हो, अच्छाई साथ-साथ चलती है, इस सत्यता की पहचान हो, हे प्रभु मेरी यही प्रार्थना है।
I pray to God for the peace and happiness of the whole world, human beings aware of truth of life by giving up the violence, remain humanity, the identification of the humanity sacraments, should be respect of parents, elders, our nation, that's my wish. The end of greed, everywhere truth, feeling of compassion, journey of life with good works, this goodness goes longwith, it's also truth. Oh Lord this is my prayer.