अधिकतर लोगों की आदत है कि वह होंठ सूखने पर उन्हें चबाते हैं या फिर जीभ से उन्हें नर्म करते हैं लेकिन ऐसा करने से होंठ सूखे और काले होने लगते हैं। इसके अलावा केमिकल से भरे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से अक्सर होंठ काले दिखने लगते हैं। या फिर स्मोकिंग और टैनिंग के कारण भी होंठों की रंगत जाने लगती है। पिगमेंटेड होंठों की खूबसूरती में बाधक बन जाते है। प्राकृतिक चीजों से हम इस परेशानी को दूर कर सकते हैं इसके लिए कई उपाय हैं जो मददगार हो सकते हैं।
शहद और नींबू होठों के कालेपन को दूर करने के लिए लाभकारी होता है (Honey and lemon are beneficial to remove the blackness of the lips): एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने होंठों पर लगाएं और करीब एक घंटे बाद धो लें। नींबू होंठों के कालेपन को कम करने में मदद करता है। शहद त्वचा को नर्म करता है।
एलोवेरा जेल होठों के कालेपन को दूर करने के लिए लाभकारी होता है (Aloe vera gel is beneficial to remove the blackness of the lips): एलोवेरा में ऑक्सिन के साथ इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं। नियमित तौर पर होठों पर एलोवेरा का इस्तेमाल करने से उनकी रंगत को सुधारने में मदद मिलती है। एलोवेरा में पाए जाने वाले पोषक तत्व होठों को अंदर से नर्म करने में मदद करते हैं। एलोवेरा को रात में होंठों पर लगाकर सो भी सकते हैं। एलोवेरा का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान दें कि सिर्फ इसके ताजा पत्तों का जेल निकालकर ही इस्तेमाल करें। कभी भी होंठों के लिए बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल न करें।
एलोवेरा और शहद का मिश्रण होठों के कालेपन को दूर करने के लिए लाभकारी होता है (Mixture of aloe vera and honey is beneficial to remove blackness of lips): एलोवेरा और शहद से बनाएं लिप पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा के पत्तों से जेल निकालें और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं। इस मिश्रण को तैयार करने के बाद होंठों पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें।
नारियल तेल होठों के कालेपन को दूर करने के लिए लाभकारी होता है (Coconut oil is beneficial to remove the blackness of the lips): होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए नारियल तेल को नियमित रूप से लगाने से होंठों की रंगत साफ होती है।
जैतून का तेल होठों के कालेपन को दूर करने के लिए लाभकारी होता है (Olive oil is beneficial to remove the blackness of the lips): जैतून का तेल या ऑलिव ऑयल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन-चार बार फटे होंठों पर लगाने से वह सॉफ्ट हो जाएंगे।
शक्कर होठों के कालेपन को दूर करने के लिए लाभकारी होता है (Sugar is beneficial to remove the blackness of the lips): शक्कर को मिक्सर में बारीक पीस लें। इसके बाद इसमें थोड़ा मक्खन मिलाएं। इसका पेस्ट बनाकर अपने होंठों पर लगाएं। ऐसा हफ्ते में कम से कम एक बार करना चाहिए।
अपनाएं आयुर्वेद लाइफस्टाइल-Adopt Ayurveda Lifestyle in hindi
No comments
Post a Comment