महर्षि वेद व्‍यास जी के अनमोल वचन

Share:

 

महर्षि वेद व्‍यास जी के अनमोल वचन

• क्षमा धर्म है, क्षमा यज्ञ है, क्षमा वेद है और क्षमा शास्त्र है। जो इस प्रकार जानता है, वह सब कुछ क्षमा करने योग्य हो जाता है।

• मधुर शब्दों में कही हुई बात अनेक प्रकार से कल्याण करती है, किंतु यही यदि कटु शब्दों में कही जाए तो महान् अनर्थ का कारण बन जाती है।

• विजय की इच्छा रखने वाले शूरवीर अपने बल और पराक्रम से वैसी विजय नहीं पाते, जैसी कि सत्य, सज्जनता, धर्म तथा उत्साह से प्राप्त कर लेते हैं।

ved-vyas-ji-ke-anmol-vachan hindi, maharshi-vedvyas-ji-ke-anmol-vachan, Maharshi-Vedvyas-Quotes-&-Thoughts-In-Hindi,महर्षि-वेदव्यास-के-अनमोल-वचन, Quotes-and-Thoughts-Hindi, Life-changing-Quotes-of-Maharishi-Vedvyas,भागवत पुराण Bhagwat-Puran, Ved -yas-in hindi, Bhagwat-Puran-Shrimad-Bhagwat Geeta Devi Bhagwat Puran Satya, Who is the father's name of Ved Vyas ? in hindi, bhagwat katha kya hai in hindi pdf, Bhagwat-Puran-ke-barein-mein in hindi, Bhagwat-Puran-ka-mahatva in hindi, Bhagwat-Puran-pdf-in-hndi, Bhagwat-Puran-gyan-in hindi, vishnu-ke-avatar-vedvyas hindi, vishnu-ke-avatar-vedvyas-ke-barein-mein hindi, vishnu-ke-avatar-vedvyas-ki-kahani hindi, vishnu-ke-avatar-vedvyas-ki-jankari-hindi, vishnu-ke-avatar-vedvyas-ki-katha-hindi, Srimad- Bhagavat-Mahapuran in hindi, shrimad-bhagwat-geeta-padhne-ke-fayde-in-hindi, भगवत गीता पढ़ने के फायदे, geeta-padhne-ke-labh, shrimad bhagwat ke-rachyita-kaun-hai in hindi, shrimad bhagwat ke lekhak kaun hai in hindi, shrimad bhagwat ke kitne adhyay hai in hindi, sakshambano, sakshambano-ka-uddeshya, latest-viral-post-of-sakshambano-website, sakshambano-pdf hindi, bhagwat puran pdf in hindi,

• प्राप्त हुए धन का उपयोग करने में दो भूलें हुआ करती हैं, जिन्हें ध्यान में रखना चाहिए। अपात्र को धन देना और सुपात्र को धन न देना।

• स्वार्थ बड़ा बलवान है। इसी कारण कभी-कभी मित्र शत्रु बन जाता है और शत्रु मित्र।

भागवत पुराण (Bhagavata Purana)

• मन में संतोष होना स्वर्ग की प्राप्ति से भी बढ़कर है, संतोष ही सबसे बड़ा सुख है। संतोष यदि मन में भली-भांति प्रतिष्ठित हो जाए तो उससे बढ़कर संसार में कुछ भी नहीं है।

• सत्य ही धर्म, तप और योग है। सत्य ही सनातन ब्रह्मा है, सत्य को ही परम यज्ञ कहा गया है तथा सब कुछ सत्य पर ही टिका है।

• विद्या के समान कोई नेत्र नहीं है। 

• माता के रहते मनुष्य को कभी चिंता नहीं होती, बुढ़ापा उसे अपनी ओर नहीं खींचता। जो अपनी मां को पुकारता हुआ घर में प्रवेश करता है, वह निर्धन होता हुआ भी मानो अन्नपूर्णा के पास चला आता है।

• संसार में ऐसा कोई नहीं हुआ है जो मनुष्य की आशाओं का पेट भर सके। पुरुष की आशा समुद्र के समान है, वह कभी भरती ही नहीं।

• अभीष्ट फल की प्राप्ति हो या न हो, विद्वान पुरुष उसके लिए शोक नहीं करता।

• अत्यंत लोभी का धन तथा अधिक आसक्ति रखनेवाले का काम- ये दोनों ही धर्म को हानि पहुंचाते हैं। 

• जो वेद और शास्त्र के ग्रंथों को याद रखने में तत्पर है किंतु उनके यथार्थ तत्व को नहीं समझता, उसका वह याद रखना व्यर्थ है।

• जो मनुष्य क्रोधी पर क्रोध नहीं, क्षमा करता है, वह अपनी और क्रोध करने वाले की महा संकट से रक्षा करता है। वह दोनों का रोग दूर करने वाला चिकित्सक है।

•  अधिक बलवान तो वे ही होते हैं जिनके पास बुद्धि बल होता है। जिनमें केवल शारीरिक बल होता है, वे वास्तविक बलवान नहीं होते।

• किसी का सहारा लिए बिना कोई ऊंचे नहीं चढ़ सकता, अत: सबको किसी प्रधान आश्रय का सहारा लेना चाहिए। 

No comments