पाश्चात्य भाषा ने हमारी देवभूमि और शांति प्रिय देश को भी अशांति की तरफ मोड़ दिया है। क्या व्यक्ति की उन्नति अपने संयुक्त परिवार में रह कर नहीं हो सकती? आज ऐसा ही वातावरण है, ऐसा मै अकेले नही लिख रही हूं मेरी जैसी सोच वाले असंख्या भारतवाषी है। इस वातावरण की उन्नति इतनी जल्दी हो गई कि इस सच्चाई पर विश्वास करना ही पड़ रहा है। अगर हम पिछले 40-50 वर्ष के वातावरण का अनुभव करें तो उसमें पूरी सच्चाई थी। एक दूसरे के प्रति विश्वास और मर्यादाये थी जिनका भली भांति पालन किया जाता था। उस समय अधिकतर संयुक्त परिवारों में रहते थे।
क्या उस समय पढ़ लिखकर शिक्षक, डाक्टर, वैज्ञानिक या आज जैसा सर्वोच्चपद प्राप्त नही हुआ? फिर क्यों आज ऐसा वातारण बना हुआ जहां अपनी तरक्की के लिए परिवार का साथ जरूरी नही लगता। बड़ों के आर्शीवाद की जरूरत नही पड़ती कुछ वर्ष पहले माता-पिता को पूरा विश्वास होता था। वृ़द्ध अवस्था में मेरे बच्चे मेरी देख-भाल जरूर करेगे। उस समय इस तरह की चिन्ता नही होती थी जैसी कि आज के वातावरण में है। नौजवान माता-पिताओं को अभी से चिन्ता होनी लगी। वह उस समय की कल्पना करते हुये भय और अशांत हो जाते है। ऐसी सोच इस अंग्रेजी भाषा की है जिसने इस वातावरण को जन्म दिया है।
Aaj hum sab kahan hai?
आज के युवा सोचते है अंग्रेजी बोलना आ गया है तो भगवान से बहुत बड़ा वरदान प्राप्त कर लिया है। उनको ऐसा घमण्ड होता है जैसा कि वरदान प्राप्ति के बाद दैत्यों को होता था। वह दैत्यों जैसा ही व्यवहार करने लगता है जिसके कारण संयुक्त परिवार को तोड़कर अपना अलग प्रभुत्व की स्थापना करता है। पर शांति नही मिलती क्योंकि असुर भाषा का ज्ञान प्राप्त हुआ यह भाषा जीने नही देगी। व्यक्ति का कद बड़ा होता है उसके अन्दर उन संस्कारों और अच्छाईयों से जिसकी प्राप्ति हुई भारतभूमि की पवित्र संस्कृति से। इसी संस्कृति के अन्दर असंख्या देवता अवतरित हुये उनके बारे में असंख्या लेख है।
कर्तव्य-निष्ठा के इन सुविचारों की उत्पति हुई। हमारी संस्कृति जो हमें एक दूसरे से जोड़ती है इसका एक मात्र उद्देश्य है अपनापन। आज जरूरत है पहले जैसे वातावरण की जिसमें भय की कोई जगह नही थी। आज हर व्यक्ति चाहता है कि उसके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करे। उच्च शिक्षा प्राप्त कर भी लेते है फिर भी संस्कारों की कमी रह जाती है। कुछ समय पहले बच्चे छोटी सी उम्र में यह सब प्राप्त कर लेते थे। यह सब की शिक्षा अपने घर में ही प्राप्त कर लेते थे अपने बड़ों से जो कि एक नहीं अनेक होते थे। यही कमी रह गई जिसकी पढ़ाई नहीं कर पाए।
सभ्यता (Sabhyata): हम अपने श्रेष्ठ लोगों से खासतौर सुनते हैं, कि पहले का समय ही अच्छा था। अब तो धीरे-धीरे नई पीढ़ी भी यही बोलने लगी, उन्हें भी सच्चाई का ज्ञान होने लगा कि कई न कई कमी रह गई। आज उस कमी को दूर करना है, अपनी सभ्यता ही इसको दूर कर सकती है। इसी सभ्यता में यह ताकत है जो ऐसा कर सकती है।
ऐसा क्यों? ऐसी सभ्यता होने के बाद भी (Aisa kyon? Aisee sabhyata hone ke baad bhi): विज्ञान की उन्नति के साथ-साथ जो परिर्वतन आ रहा है, इससे सभी लोगों में खुशी की उमग है। इस उन्नति का महत्व दोगुना तब होगा, जब खासतौर से बुर्जुग वर्ग कहे ये दौर पिछले दौर से अच्छा है। बुर्जुग वर्ग ऐसा इसलिए कह रहे है, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन काल में अपने कुटुम्ब के श्रेष्ठ लोगों की सेवा और मार्गदर्शन में अपनी जीवन यात्रा का शुभारभ किया और आगे बढ़े।
इन लोगों ने अपनों के साथ गैरों से भी सद्व्यवहार किया। इन्हें तो अपनों की इस अनदेखी की प्रवाह नही, परेशान है आनेे वाले कल के बारे में जब छोटी सी उम्र में बच्चें अपनों से दूर हो जायगें। इन्होंने तो अपने बच्चों को सब कुछ सिखाया फिर भी भूल गये सब कुछ। इस पीढ़ी ने तो देखा ही नही कुटुम्ब और परिवार, परेशान है आने वाले समय के लिए। मैं सब को आवहान करती हूँ एक संस्कार युक्त परिवार के लिए।
आज हम सब कहाँ है? (Aaj hum sab kahan hai?): कुटुम्ब के साथ-साथ अपना परिवार भी अलग हो गये। माता-पिता से अलग हो गये उनसे मार्गदर्शन छूँट गया। अपने बच्चों को मार्गदर्शन देना भूल गये। ये कैसा युग आ रहा है जिसने अपनों को अपनों से दूर कर दिया। आज इस भागदौड़ के साथ-साथ सभ्यता संस्कार बहुत पीछे रह गये। जिस परम्परा ने हमें एक-दूसरे से अपनापन बनाये रखने में मदद की उसी को भूल गये। आज हम अपनी सभ्यता और संस्कृति के विना आगे बढ़ रहे है।
From ours to mine but still unhappiness?
Western language has turned our devbhoomi and peaceful country has also turned towards turbulence. Can not the person's advancement in his joint family? Today such environment, I am not writing alone like this there are innumerable Indians who think like me. The advancement of this atmosphere has become so fast this is also really truth. If we think last 40-50 years atmosphere there was complete truth in it. There was faith and dignity of one another which was well followed. At that time mostly lived in joint families. Is that time did not the highest degree of teacher or doctor & scientist? or like today did not get the highest rank by written & reading ? then why is this atmosphere today? Where family is not necessarily important for your advancement. Do not need the blessing of elders, some years ago parents had full faith that my children would definitely care for me in the old age. That time was no such anxiety as in today's environment. Young parents started worrying now. He becomes fearful and disturbed by imagining that time. Such thinking is of this English language which has given birth to this atmosphere.
Today's youth thinks English has come we got a great boon from God. Those feel pride like demons after boon received. He starts behaving like a monster due to this language he away from joint family establishes its own separate dominance. He can't get peace because it's knowledge of demon language after attained this language they will not live peacefully. Person's is big with owns good rituals and deeds. It obtained from the sacred culture of Bharat bhoomi and with innumerable deities and innumerable article about them. This duty-integrity were born.Our culture that connects us to each other, its only purpose affinity. Today needs as atmosphere which had no place of fear. Today everybody wants to give good education his childrens. they get higher education but yet have lack of sacraments. Some years back children's got all this education at a small age. They were get education of sacraments in his house from their elders they were not one they were many. It was the lack of which he could not study.
Civilization: We especially listen to eminent people, that time was very good. Now gradually new generation also started to say same and those are getting knowledge of this truthness, something are shortage. Today this deficiency should be away this civilization only can remove it. This civilization have a power who can do this.
Why so? Even after such civilization: Along with the advancement of science the changes that are coming up it has the pleasure of all people. The importance of this advancement will be double especially when the senior citizen will say this time is better than previous. the senior citizen is saying that because his life journey started in the guidance of his family and move on. These people have done good behaviour with others. They do not flow of ignorance but worried about tomorrow when the children will be away from their younger in little age. They taught everything to their children but forget everything. This generation not saw the joint family, they upset for coming time. I appeal for joint families.
Where are we all today?: Family also separated with their joint family. Separated from their parents and losted their guidance. We Forget to give sacraments our children. What era is this coming which doing distance from parents. Today along with this atmosphere civilization rituals have remained far behind. The tradition which helped us to maintain affinity with each other we forgot it. Today we are moving forward without our civilization and culture.