मनुष्य का जीवन 84 करोड़ जन्म-मरण के बाद होता है यह एक सत्यता है। और हम इस सत्यता को अभी भी स्वीकार नहीं कर पाये। हमें मनुष्य जीवन के महत्व का पूरा ज्ञान नही है क्या है।? इसका उत्तर हम लोग स्वयं समझ सकते है। सत्यता एक ऐसा प्रश्न है जिससे एक सभ्य और सक्षम समाज की स्थापना होती है। वर्तमान वातारण में ऐसा कुछ नही दिखाई देता अगर हम सत्यता पर होते तो हमारे अन्दर मानवता होती और हम मनुष्य कहलाते। वर्तमान में ऐसा कुछ नही दिखाई देता क्या सबका कारण सत्यता? अगर सत्यता को अपनाया होता ऐसा वातावरण न होता।
Satyata man se abhi se satya ki or in hindi : Human life comes after 84 million births and deaths it is a true. We are not accepting this truthfulness. We do not have full knowledge of the importance of human life?. Ourselves it's we can answer. Veracity is a question that makes a decent and competent society. Nothing looks in current environments, if we are on the truths then we would have humanity inside us and we are called humans. Nothing like this currently appears is it only reason of truth? if truth would have been adopted there is no such atmosphere.
असत्य से असत्य की प्राप्ति होती है, यह भी सत्य है (Lie is obtained from lie, this is also truth): असत्य को अपने घर से आरम्भ किया यह भी एक सत्यता है। सत्यता को हमने कभी महत्व दिया ही नही झूठ/असत्य से क्या प्राप्त हुआ? अपने घर के वातारण को दूषित करने के साथ-साथ समाज तक पहुंचा दिया। आज हम सब प्रवचन देते है मानवता रह नही गई। दया संवेदना के शब्द तो शब्दों तक ही रह गये।
The lie startared from home this is also a fact. We never gave importance to truth What got from lie?. As well contaminating the atmosphere of home, it has reached the society. Today we all preach of humanity the humanity is no longer. The words of compassion were left to the words.
असत्य का जन्म जहां होता है, उसी स्थान में अंधकार फैला देता है (Where is the lie birth, it spreads darkness in the same place): असत्य का प्रकोप सबसे पहले अपने घर को दूषित करता है। परिणाम असत्य बोलना आरम्भ किया बदले में चार गुना असत्य मिला। असत्य ने अपने घर को तक नहीं छोड़ा जहां उसका जन्म हुआ। इसलिए सत्यता को मन से अभी से सत्य की ओर चले।
First of all the lie outbreak spoils our home. It's result started lying, instead of these got four times false found. Lie did not leave his house where he was born. Therefore truthfulness with a heart- from now to the truth.
सत्यता से अवतरित हुई संस्कृति (Culture was born from truthness): इस महान देश में जितने भी देवता अवतरित हुये उन्हीं के द्वारा संस्कृति की उत्पत्ति हुई। इन सभी का विवरण हमारे वेदों-पुराणों अंकित है। यह सच्चाई वर्षों से चली आ रही है इन्हीं के पथ-चिन्हों पर हमारी संस्कृति अभी तक चली आ रही है। इस संस्कृति का आधार शिला सत्यता पर आधारित है। सत्यता के कारण युगों से यह संस्कृति चली आ रही है क्योंकि सत्यता मैं इतनी शक्ति है। हम इस शक्ति की अनदेखी कर रहे है अर्थात् अपनी संस्कृति को अपने से दूर कर रहे है। जबकि सत्यता यह है हमारी पौराणिक संस्कृति का अंत हो ही नही सकता यह भी एक सत्यता है। इसलिए एक बार फिर अपनी संस्कृति की ओर पढ़-लिख-चले।
Culture originated by all the deities who came into this great country. The details of all these are mentioned in our Vedas-Puranas. This truth is going on many years our culture is still running on these trails. The foundation of this culture is based on Truthfulness. Due to Truthfulness this culture is coming from many years because the truth is that we have so much power. We are ignoring this power we are going away from our culture. Whereas truth is this our mythological culture can not end this is the truth. So once again read and write to our culture.
सत्यता ही शुद्धीकरण का एक मात्र मंत्र (Truth is the only mantra of purification): असत्यता के कारण मन और मानवता जो आज दूषित हो गई है, उसका निश्चित रूप से सत्यता से ही शुद्धीकरण होगा।इसके कारण स्वतः ही संस्कृतिमय वातावरण की पुनः स्थापना होगी।
The humanity which has become contaminated today due to lie, surely its will be purification by truthfulness. Due to this the sanskrit atmosphere itself will be re-established.
सक्षमबनो Sakshambano -समृद्ध राष्ट् के निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति की स्वयं की भागीदारी अति जरूरी।