धनतेरस के दिन ऐसा धनतेरस के दिन ऐसा कीजिए- Do it on the day of Dhanteras

Share:



ध्यान रहे  माँ लक्ष्मी प्रतिमा ऐसी होनी चाहिए 
(Keep In Mind That Maa Lakshmi Image Should Be Like This)

माँ लक्ष्मी की ऐसी प्रतिमा अपने घर लाएं जिसमें माँ लक्ष्मी कमल के पुष्प पर बैठी हुईं हो। (Dhyan rahe Maa Lakshmi pratima aisi honi chahiye in hindi) माँ लक्ष्मी की ऐसी प्रतिमा अपने घर न लाएं जिसमें माँ लक्ष्मी खड़ी मुद्रा हो। जिस प्रतिमा में माँ लक्ष्मी के हाथ से गिरते हुए सिक्के हो इससे वैभव का वरदान मिलता है। सिक्के किसी बर्तन में गिर रहे हों तो अच्छा होता है। प्रतिमा में यदि माता के दोनों ओर ऐरावत हाथी मौजूद हो और धन की वर्षा कर रहे हो तो इससे घर में कभी धन की कमी नहीं होती है। सूंड में कलश लिए हुए हाथी हो तो अति शुभ माना जाता है। 

धनतेरस के दिन ऐसा धनतेरस के दिन ऐसा कीजिए Do It On The Day Of Dhanteras in hindi, ध्यान रहे  माँ लक्ष्मी प्रतिमा ऐसी होनी चाहिए Keep in mind that Maa Lakshmi image should be like this in hindi, धनतेरस के दिन ऐसा कीजिए Do this on Dhanteras in hindi, धनतेरस के दिन ऐसी चीजें न खरीदें और न ही घर में लायें Do not buy or bring such things at home on the day of Dhanteras in hindi, Dhyan rahe  Maa Lakshmi pratima aisi honi chahiye in hindi, significance of Dhanteras Pooja in hindi, ignificance of Dhanteras Story in hindi,Dhanteras ka mahatva in hindi, Dhanteras kya hai in hindi, Dhanteras kise kahte hai in hindi, Dhanteras se kya mitla hai in hindi, Dhanteras se subh-labh in hindi, Dhanteras se bane dhani in hindi, dhanwan ke liye Dhanteras in hindi, Dhanteras pooja vidhi in hindi, lakshmi pooja in hindi, dhyan rahe maa lakshmi pratima aisee honi chahie in hindi, dhanateras ke din aisa kijiye in hindi, sabut dhaniya in hindi,  batasha ka mahatv in hindi, kumkum se shubh-labh in hindi, maa lakshmi ke padchin se lakshmi ki prapti hoti hai in hindi, dhanateras ke din aisee cheejen na khareeden aur na hee ghar mein lani chahiye in hindi,  saksambano phir se in hindi, Dhanteras in hindi, Dhanteras kya hai in hindi, Dhanteras ki pooja in hindi, Dhanteras ki kahani in hindi, Dhanteras kab hai in hindi, Dhanteras se dhan in hindi, Dhanteras ki photo, Dhanteras image, Dhanteras JPEG,sakshambano, sakshambano ka uddeshya, latest viral post of sakshambano website, sakshambano pdf hindi,

 धनतेरस के दिन ऐसी चीजें न खरीदें और न ही घर में लायें 

लक्ष्मी माँ लक्ष्मी की प्रतिमा में हाथियों को पानी फेंकते हुए दिखाया जाता है। यह चार हाथी चारों दिशाओं का प्रतिनिधित्व करते है। माँ लक्ष्मी की अकेली प्रतिमा की पूजा नही करनी चाहिए। गणेश व सरस्वती के साथ उनका पूजन शुभ-कल्याणकारी माना जाता है। गणेश जी लक्ष्मी जी के दाहिने और एवं विष्णु जी लक्ष्मी जी के बाएं होने चाहिए। माँ लक्ष्मी जिस चित्र में उल्लू पर बैठी हो वह प्रतिमा नही लानी चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। पूजा की जगह में माँ लक्ष्मी की दो मूर्तियाँ नही रखनी चाहिए। ऐसा होने पर उस घर में कलह होती है।

धनतेरस के दिन ऐसा कीजिए (Do This On Dhanteras in hindi)

साबुत धनिया: थोड़ा साबुत धनिया धनतेरस के दिन खरीदे और माँ लक्ष्मी और भगवान धनवंतरी के चरणों में रखें। कुछ समय बाद इस धनिया को प्रसाद के रूप में वितरित कर देें।

बताशा का महत्व: सफेद रंग माँ लक्ष्मी को अति प्रिय है इसलिए इसका महत्व अधिक बढ़ जाता है। सफेद बताशा धनतेरस पर ही खरीदें और उसी दिन माँ लक्ष्मी को अर्पित करें। बताशा माँ का सबसे प्रिय भोग है इसलिए माँ की प्रसन्नता स्वाभाविक है।

कुमकुम से शुभ-लाभ: कुमकुम खरीदकर माँ लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें और उसे अपने को भी लगाएं। ऐसा करने से धन के साथ-साथ आत्मविश्वास बढ़ता है।

माँ लक्ष्मी के पदचिन्ह से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है: घर के मुख्य द्वार पर माँ लक्ष्मी के पदचिन्ह लगाएं। इसे धनतेरस पर इसे खरीदें और दीवाली वाले दिन इसे लगाएं। सबसे पहले मां के चरणचिन्ह पर आरती करे यह माँ लक्ष्मी के आने का संकेत होता है। और कुमकुम लगाकर उन्हें अपने घर में आमंत्रित करें।

धनतेरस के दिन ऐसी चीजें न खरीदें और न ही घर में लायें (Do Not Buy Or Bring Such Things At Home On The Day Of Dhanteras in hindi)

i) धनतेरस के दिन लोहे से बनी हुईं चीजें घर में नहीं लानी चाहिए।
ii) धनतेरस के दिन किचन में काम आने वाली नुकीली वस्तुएं, चाकू इत्यादि नही खरीदने चाहिए।
iii) धनतेरस के दिन शीशे का सामान नही खरीदना चाहिए क्योंकि इसका संबंध राहु से होता है और राहु को नीच ग्रह माना जाता है। इसलिए कांच का सामान खरीदना शुभ नही माना जाता।
iv) धनतेरस पर एल्युमिनियम का बर्तन भी खरीदना वर्जित है। इसका संबंध भी राहु से होता है इसलिए इसको शुभ नही माना जाता है। इसी कारण कि एल्युमिनियम का प्रयोग पूजा-पाठ में नही किया जाता है।
v) काले रंग की वस्तुओं को धनतेरस के दिन घर लाने से बचना चाहिए।