सर्दियां आते ही हड्डियों और जोड़ों में दर्द शुरू-As winter comes, bones and joints pain starts

Share:

 


सर्दियां आते ही हड्डियों और जोड़ों में दर्द शुरू
(As winter comes, bones and joints pain starts)

सर्दियों में बड़ी संख्या में लोग हड्डियों व जोड़ों के दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि तापमान में कमी के कारण नसें सिकुड़ने लगती हैं और विटामिन डी की कमी के कारण हड्डियों और जोड़ों का दर्द बढ़ जाता है। हड्डियों में लचीलेपन की कमी हो जाती है। इस कारण जोड़ों में अकड़न आ जाती है। मौसम में धमनियों में बहने वाला ब्लड अच्छी तरह से संचरित नहीं हो पाता इसके कारण शरीर के निचले भागों में खून के बहाव में कमी आ जाती है, जिसके चलते पीड़ा महसूस होती है। बैरोमीटर के दबाव से जोड़ों में सूजन आने की संभावना बनी रहती है। यह समस्या उन लोगों में ज्यादा होती है जो अधिक तला-भुना खाते है और व्यायाम नहीं करते और डिहाइड्रेशन से पीड़ित रहते है। खासतौर पर ऑस्टियोआर्थराइटिस और रुमेटाइइड गठिया से पीड़ित लोगों को होता है। यह समस्या कूल्हों, घुटनों, कोहनी और कंधों में होती है।

सर्दियां आते ही हड्डियों और जोड़ों में दर्द शुरू As Winter Comes Bones And Joints Pain Starts in hindi, muscle pain treatment at home in hindi, natural remedies for muscle pain and inflammation in hindi, calcium and vitamins are essential for healthy bones in hindi, take sunlight every morning and evening, it strengthens the bones in hindi, do not let the lack of oxygen in hindi, bathing with hot water is beneficial in winter in hindi, sitting in the same position for a long time is not good for health in hindi, it is important to take care of food and drink in winter in hindi, benefits of oil massage in hindi, relaxation of bones by yoga and exercise in hindi, ayurveda lifestyle keep away from diseases in hindi, mnuscle pain causes symptoms treatment prevention in hindi, get rid of muscle & joint pain with ayurvedic in hindi, muscle pain begins with a minor annoyance in hindi, natural way to get rid of muscle pain in hindi, what are the causes of muscle pain in hindi, beneficial in muscle pain in hindi, bone pain in hindi, haddiyon mein dard in hindi,how to keep your bones and joints healthy in hindi, bone pain reason in hindi, what causes bone pain? in hindi, mineral deficiency in hindi, diseases that disturb blood supply to bones in hindi, what are the symptoms of bone pain? in hindi, sardiyon mein joint pain in hindi, joint pain in winter in hindi, joint pain in knees in hindi, gout pain in hindi, gout pain in winter in hindi, arthritis pain in hindi, ayurvedic treatment of joint pain joint pain winter in hindi, exersices to avoid joint pain or arthritis pain in winter. joint pain in knees in hindi, sakshambano, sakshambano ka uddeshya, latest viral post of sakshambano website, sakshambano pdf hindi,

स्वस्थ हड्डियों के लिए कैल्शियम और विटामिन जरूरी होता है (Calcium and vitamins are essential for healthy bones): हड्डियां कैल्शियम से बनी होती हैं, लेकिन हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए सिर्फ कैल्शियम का सेवन ही काफी नहीं है, बल्कि विटामिन डी का सेवन भी आवश्यक है। विटामिन डी की कमी से हड्डियों में अकड़न आने लगती है और मांसपेशियों में कमजोरी हो जाती है। ठंड में हड्डियां कमजोर पड़ सकती हैं कि चलने-फिरने में भी समस्या हो सकती है। विटामिन डी और कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्र्थों का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें।

प्रतिदिन सुबह-शाम धूप लें इससे हड्डियों को मजबूती मिलती है (Take sunlight every morning and evening, it strengthens the bones): जब हमारी त्वचा सूरज की किरणों के संपर्क में आती है तो शरीर विटामिन डी बनाता है, लेकिन सर्दियों में धूप के हल्के होने और ठंड से बचने के कारण लोग ऊनी कपड़े पहनना कहीं ज्यादा पसंद करते हैं। इस कारण शरीर को  विटामिन डी ठीक से नहीं मिल पाता है। सूर्य की किरणों से मिलने वाला विटामिन डी कुदरती होता है जो हमारे लिए अत्यन्त लाभकारी होता है।

ऑक्सीजन की कमी न होने दें (Do not let the lack of oxygen): सर्दी के दौरान रक्त धमनियां संकुचित हो जाती हैं, जिससे खून का प्रवाह सामान्य ढंग से नहीं हो पाता। शरीर के विभिन्न अंगों तक खून, पानी व ऑक्सीजन सही मात्रा में नहीं पहुंच पाते हैं। ऑक्सीजन की मात्रा कम होने पर शरीर की तंत्रिकाओं में तनाव पैदा हो जाता है, जिससे हड्डियों में दर्द का अनुभव होने लगता है। 

सर्दियों में गर्म पानी से नहाना फायदेमंद होता है  (Bathing with hot water is beneficial in winter.): जोड़ों के दर्द में गर्म पानी से नहाने या गुनगुने पानी में पैरों को कुछ देर डालकर रखने से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है।

ज्यादा देर तक एक ही पोजीशन बैठना स्वास्थ्य के लिए ठीक नही है (Sitting in the same position for a long time is not good for health): लंबे समय तक बैठे रहने से जोड़ों में दर्द होना स्वभाविक है। एक ही जगह पर ज्यादा देर तक बैठने से हड्डियों में ठंड लगने के कारण अकड़न आ जाती है, जिससे जोड़ों में दर्द की समस्या हो जाती है।

सर्दियों में खाने पीने का ध्यान रखना जरूरी होता है (It is important to take care of food and drink in winter): शरीर को पर्याप्त कैल्शियम, मिनरल्स व अन्य पोषक तत्व मिलते रहें, जिससे हड्डियों और जोड़ों में होने वाले दर्द और अन्य समस्याओं से छुटकारा मिल सके। दूध, दही, ब्रोकली, हरी पत्तेदार सब्जियां, तिल के बीज, अंजीर, सोयाबीन और बादाम का दूध जैसे पौष्टिक आहार को खाद्य पदार्थ के रूप में शामिल कर कैल्शियम की जरूरत पूरी कर सकते हैं।

तेल-मालिश से फायदा होता है  (Benefits of oil massage): बढ़ती उम्र के साथ हड्डियां ठंड से अधिक प्रभावित होने लगती हैं, इसलिए ऐसे लोगों को समय-समय पर गर्म तेल से मालिश करवाना चाहिए। मालिश से हड्डियों को गर्माहट मिलती है, जिससे नसों की सिकुड़न कम हो जाती है और दर्द से राहत मिलने लगती है।

योगासन और व्यायाम से हड्डियों को आराम (Relaxation of bones by yoga and exercise): योगासन व व्यायाम करने से हड्डियों को गर्माहट मिलती है और हड्डियां लचीली भी रहती हैं, जिससे पैरों में अकड़न की समस्या भी नहीं होती है। 

आयुर्वेद लाइफस्टाइल बीमारियों से रखे दूर- Ayurveda Lifestyle Keep Away From Diseases

No comments