करेला मधुमेह diabetes के साथ-साथ कई और रोगों diseases में भी लाभ पहुंचाता है। मधुमेह के रोगी विशेषतः करेला bitter gourd के रस, और सब्जी का सेवन करते हैं। करेला का सेवन अनेक बीमारियों जैसे- पाचनतंत्र digestive system की खराबी, भूख की कमी, पेट दर्द, बुखार, और आंखों के रोग में लाभ पहुंचाता है।
करेले से कमजोरी weakness दूर होती है, और जलन, कफ, सांसों से संबंधित विकार में लाभ मिलता है। चिड़चिड़ाहट irritability, सुजाक, बवासीर आदि में भी करेले से फायदा benefit मिलता है। करेला के बीज घाव, आहार नलिका, तिल्ली विकार, और लिवर से संबंधित समस्याओं में करेला लाभदायक होता है। करेला एंटीवायरल और एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन-सी और विटामिन-ए भी मिलता है, विटामिन-सी हमारे बॉडी के रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी की इम्यूनिटी immunity बढ़ाने में मददगार है। इसके अलावा करेले का सेवन कई तरह की बीमारियों से बचाता है। करेले के फायदे हैरान कर देंगे (The benefits of bitter gourd will surprise you)
1) सिरदर्द की समस्या के लिए करेले को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं जो लोग अपने भोजन में करेले का उचित मात्रा में उपयोग करते हैं, उन्हें सिरदर्द जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।
2) करेले में ऐंटिबायॉटिक और ऐंटिवायरल गुणों से भरपूर होता है। इसमें विटमिन-सी और विटमिन-ए भी पाया जाता है। विटमिन सी हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जबकि विटमिन ए आंखों की रोशनी को बनाए रखने का काम करता है।
4) अस्थमा की शिकायत होने पर करेला बेहद फायदेमंद होता है। दमा रोग में करेले की बगैर मसाले सब्जी खाने से लाभ मिलता है।
5) पेट में गैस बनने और अपच होने पर करेले के रस का सेवन करना अच्छा होता है, जिससे लंबे समय के लिए यह बीमारी दूर हो जाती है।
करेले के बीज, जड़ और पत्तियां भी फायदेमंद (Bitter gourd seeds, root and leaves are also beneficial)
6) करेले में एंटी-एलर्जन और एनाल्जेसिक सर्दी खांसी से राहत प्रदान करने और इस रोकन में काफी सहायक है।
7) घाव पर करेले के जड़ को पीस कर लगाने से घाव पक जाता है और मवाद भी निकल जाता है। इससे घाव जल्दी ठीक हो जाता है।
9) करेला मुंह के छालों के लिए फायदेमंद है करेले की पत्तियों का रस निकालकर उसमें थोड़ मुलतानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बना ले।
करेले के गुणकारी फायदे (Health benefits of bitter gourd)
11) खून साफ करने के लिए भी करेला का अपना महत्वपूर्ण योगदान होता है। मधुमेह में यह बेहद असरकारक माना जाता है। मधुमेह में एक चैथाई कप करेले का रस, उतने ही गाजर के रस के साथ पीने पर लाभ मिलता है।
12) खूनी बवासीर में करेला अत्यंत लाभदायक है। एक चम्मच करेले के रस में आधा चम्मच शक्कर लिाकर पीने से इसमें आराम होता है।
14) गठिया व हाथ पैरों में जलन होने पर करेले के रस की मालिश करना लाभप्रद होता है।
करेले खाने से स्वास्थ्य निरोग बनता है (Eating bitter gourd makes health healthy)
15) किडनी की समस्याओं में करेले का उबला पानी व करेले का रस दोनों ही बेहद लाभकारी होते हैं। यह किडनी को सक्रिय कर हानिकारक तत्वों को शरीर से बाहर करने में मदद करता है।
17) नींबू के रस के साथ करेले के रस को चेहरे पर लगाने से मुंहासे ठीक हो जाते हैं और त्वचा रोग नहीं होते।
अपनाएं आयुर्वेद लाइफस्टाइल (Adopt ayurveda lifestyle in hindi)
करेले के स्वास्थ्य लाभ-Health Benefits Of Bitter Gourd
No comments
Post a Comment