क्या है नागफनी कैंसर से बचाव करती है की भूमिका स्वास्थ्य के लिए-What is the role of Cactus (Nagfani) for health

Share:

 

क्या है नागफनी की भूमिका स्वास्थ्य के लिए
What is the role of Cactus (Nagfani) for health 

नागफनी का पौधा औषधीय के रूप में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व मौजूद होते है जो कई तरह की बीमारियों को रोकने में मदद करते है। इसके अलावा शारीरिक समस्या को दूर करने में फायदेमंद होता है। नागफनी में बहुत से पौष्टिक तत्व होते है। इसमें विटामिन सी, थियामिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, विटामिन बी-6, फोलेट, विटामिन ए है और खनिजों में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, सोडियम, जिंक, कॉपर, सेलेनियम आदि है। 

क्या है नागफनी की भूमिका स्वास्थ्य के लिए What Is The Role Of Cactus Nagfani For Health in hindi,  hawthorn in hindi, नागफनी कैंसर से बचाव करती है, hawthorn protects against cancer in hindi, नागफनी डायबिटीज के लिए फायदेमंद, hawthorn is beneficial for diabetes in hindi, नागफनी पाचन क्रिया के लिए लाभकारी, hawthorn is beneficial for digestion in hindi, नागफनी पीलिया से बचाता है, hawthorn prevents jaundice in hindi, नागफनी हृदय को स्वस्थ रखता है, hawthorn keeps the heart healthy in hindi, नागफनी एनीमिया में लाभकारी होता है, hawthorn is beneficial in anemia in hindi, नागफनी वजन कम में मदद करता है, hawthorn helps in reducing weight in hindi, नागफनी हड्डियों को मजबूत बनाता है, hawthorn strengthens bones in hindi, nagfani cactus benefit in hindi, benefit of nagfani to control diabetes in hindi, nagfani beneficial in weight loss in hindi, nagfani plant uses in fighting with jaundice in hindi, nagfani plant benefits in wounds healing  and skin problems in hindi, nagfani tree benefits in cure pain & inflammation in hindi,nagfani tree uses in cure leucorrhoea in hindi, nagfani plant uses in cure anemia in hindi, nagfani flower benefits in fighting with constipation in hindi,nagfani plant benefits in cure eye problems in hindi, nagfani tree benefits in fighting with cough in hindi, benefits of nagfani plant in hindi, introduction of nagfani in hindi, nagfani in hindi, cactus protects against cancer in hindi, cactus controls diabetes in hindi,  cactus beneficial for digestion in hindi, cactus keeps away from jaundice in hindi,  cactus keeps heart healthy in hindi, cactus beneficial in anemia in hindi, cactus helpful in losing weight in hindi, cactus strengthens bones in hindi, nagfani plant benefits in hindi, cactus ke fayde in hindi, nagfani cactus benefit  in hindi, what are the nutrients and minerals found in cactus (nagfani) in hind, cactus plant ke fayde in hindi, cactus health benefits in hindi, cactus (nagfani) meaning in hindi in hindi, cactus (nagfani) benefits and side effects in hindi, nagfani fruit benefits in hindi, sakshambano, sakshambano ka uddeshya, latest viral post of sakshambano website, sakshambano pdf hindi,
यह स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यदि आप वजन कम करने की सोच रहे हो तो इसे अपनी डाइट में शामिल करें इससे आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी। इसका सेवन करना बेहद आसान है। इतना करना है कि नागफनी से कांटे हटाकर इसके ऊपरी भाग को छिलकर इसके सफेद भाग का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे कई लोग होते हैं, जो नागफनी को सलाद के रूप में खाना पसंद करते हैं। नागफनी में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

नागफनी कैंसर से बचाव करती है  (Hawthorn protects against cancer): कैक्टस में एंटी कैंसर गुण मौजूद होता हैं, जो कैंसर सेल्स को न केवल बढ़ने से रोकता है, बल्कि उन्हें खत्म करने में भी मददगार साबित हो सकता है। 

नागफनी डायबिटीज के लिए फायदेमंद होती है (Hawthorn is beneficial for diabetes): डायबिटीज की समस्या से बचाव या उसे कम करने के लिए भी नागफनी के गुण फायदेमंद साबित हो सकते हैं। नागफनी में कार्बोहाइड्रेट की उपापचय प्रक्रिया को तेज करने का प्रभाव मौजूद होता है। इस कारण यह खाद्य पदार्थों से मिलने वाले कार्बोहाइड्रेट को पचाकर खून में शुगर की मात्रा को बढ़ने से रोकता है। वहीं, इसमें मौजूद फाइबर ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में सहायक हो सकता है। 

नागफनी पाचन क्रिया के लिए लाभकारी होती है (Hawthorn is beneficial for digestion): नागफनी के पौधे को पाचन के लिए भी उपयोगी माना गया है। बताया जाता है कि इसमें अधिक मात्रा में पॉलीफेनॉल्स पाए जाते हैं। यह आंत में पाचक रसों के बनने की प्रक्रिया को तेज करते हैं, जो भोजन को पचाने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

नागफनी पीलिया से बचाता है (Hawthorn prevents jaundice): नागफनी में प्राकृतिक सेलेनियम पाया जाता है जो वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है। यह खून बनने की प्रक्रिया को भी तेज करता है। पीलिया के मुख्य कारणों में वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन के साथ खून की कमी भी शामिल है। नागफनी का पौधा पीलिया से बचाव में फायदेमंद होता है।

नागफनी हृदय को स्वस्थ रखता है (Hawthorn keeps the heart healthy): इसमें मौजूद पोटेशियम की अच्छी मात्रा रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद कर सकती है। इसके साथ ही यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में भी सहायक होती है।

नागफनी एनीमिया में लाभकारी होता है (Hawthorn is beneficial in anemia): इसमें खून बनने की प्रक्रिया को तेज करने वाला और एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव पाया जाता है। एनीमिया की समस्या से निजात दिलाने में नागफनी का पौधा लाभकारी होता है।

नागफनी वजन कम में मदद करता है (Hawthorn helps in reducing weight): नागफनी में अधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है। इसमें मौजूद फाइबर की अधिक मात्रा शरीर में वसा के अवशोषण को काम कर देती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है।

नागफनी हड्डियों को मजबूत बनाता है (Hawthorn strengthens bones): नागफनी में कैल्शियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है। कैल्शियम को हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी माना गया है। यही कारण है कि नागफनी का पौधा हड्डियों की मजबूती के फयदेमंद होता है।  

अपनाएं आयुर्वेद लाइफस्टाइल (Adopt ayurveda lifestyle in hindi)


No comments