नागफनी का पौधा औषधीय के रूप में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व मौजूद होते है जो कई तरह की बीमारियों को रोकने में मदद करते है। इसके अलावा शारीरिक समस्या को दूर करने में फायदेमंद होता है। नागफनी में बहुत से पौष्टिक तत्व होते है। इसमें विटामिन सी, थियामिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, विटामिन बी-6, फोलेट, विटामिन ए है और खनिजों में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, सोडियम, जिंक, कॉपर, सेलेनियम आदि है।
यह स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यदि आप वजन कम करने की सोच रहे हो तो इसे अपनी डाइट में शामिल करें। इससे आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी। इसका सेवन करना बेहद आसान है। इतना करना है कि नागफनी से कांटे हटाकर इसके ऊपरी भाग को छिलकर इसके सफेद भाग का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे कई लोग होते हैं, जो नागफनी को सलाद के रूप में खाना पसंद करते हैं। नागफनी में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।नागफनी पीलिया से बचाता है (Hawthorn prevents jaundice): नागफनी में प्राकृतिक सेलेनियम पाया जाता है जो वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है। यह खून बनने की प्रक्रिया को भी तेज करता है। पीलिया के मुख्य कारणों में वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन के साथ खून की कमी भी शामिल है। नागफनी का पौधा पीलिया से बचाव में फायदेमंद होता है।
• नागफनी डायबिटीज नियंत्रित करता है
• नागफनी पाचन क्रिया के लिए लाभकारी
• नागफनी पीलिया से दूर रखता है
• नागफनी हृदय को स्वस्थ रखता है
• नागफनी एनीमिया में लाभकारी
नागफनी हृदय को स्वस्थ रखता है (Hawthorn keeps the heart healthy): इसमें मौजूद पोटेशियम की अच्छी मात्रा रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद कर सकती है। इसके साथ ही यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में भी सहायक होती है।
नागफनी एनीमिया में लाभकारी होता है (Hawthorn is beneficial in anemia): इसमें खून बनने की प्रक्रिया को तेज करने वाला और एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव पाया जाता है। एनीमिया की समस्या से निजात दिलाने में नागफनी का पौधा लाभकारी होता है।
नागफनी हड्डियों को मजबूत बनाता है (Hawthorn strengthens bones): नागफनी में कैल्शियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है। कैल्शियम को हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी माना गया है। यही कारण है कि नागफनी का पौधा हड्डियों की मजबूती के फयदेमंद होता है।
अपनाएं आयुर्वेद लाइफस्टाइल (Adopt ayurveda lifestyle in hindi)
No comments
Post a Comment